19 जनवरी 2024, शुक्रवार, पौष, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2080
“मेरे राम आयेंगे, प्रभु श्री राम आएंगे” पूरे देशभर में श्री रामजी के प्राणप्रतिष्ठा समारोह की लहर चल रही है। हर कोई अपने इष्टदेव के दर्शन को लालायित हो रहे है। भारतीय रेल सभी भक्तगणों की विशेष व्यवस्था कर रही है। देशभर के 66 स्टेशनोंसे करीबन 200 विशेष गाड़ियाँ चलाने का नियोजन आईआरसीटीसी के माध्यम से ‘आस्था विशेष’ के नाम से किया जा रहा है।
मित्रों, इन आस्था विशेष गाड़ियोंकी विशेषता पहले समझ लीजिए,
1: इन गाड़ियोंकी टिकट बुकिंग PRS पर उपलब्ध नही की जा रही है। केवल आईआरसीटीसी के बुकिंग ऍप, वेबसाइट पर ही बुकिंग उपलब्ध रहेगी।
2: यह टिकट “राउंड ट्रिप” अर्थात जाने-आने की रहेगी।
3: टिकट किराया में खानपान शुल्क, (खानपान विशेष रूप से शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा) आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, सेवा शुल्क और जीएसटी सम्मिलित हैं।
4: उक्त समयसारणी में दर्शाए गए सभी स्टोपेजेस केवल तकनीकी स्टोपेजेस रहेंगे, अर्थात गाड़ी में केवल प्रारम्भिक स्टेशन से गन्तव्य स्टेशन की ही बुकिंग की जाएगी। सम्भवतः बीच के किसी स्टेशन से बुकिंग उपलब्ध नही रहेंगी।
5: गाड़ी पूर्णतः आरक्षित रहेंगी।
6: गाड़ियोंके बुकिंग्ज शुरू होने की तिथि दर्ज नही है।
इस कड़ी में आज हम NWR उत्तर पश्चिम रेलवे से निकलने वाली आस्था विशेष का ब्यौरा दे रहे है। यात्रीगण कृपया गाड़ियोंकी तिथि पर ध्यान दीजिएगा।
1: 09603 उदयपुर अयोध्या धाम उदयपुर आस्था विशेष

2: 09701 जयपुर अयोध्या धाम जयपुर आस्था विशेष

3: 04815 पाली मारवाड़ अयोध्या धाम पाली मारवाड़ आस्था विशेष

4: 04817 भगत की कोठी अयोध्या धाम भगत की कोठी आस्था विशेष

5: 04717 हिसार अयोध्या धाम हिसार आस्था विशेष


6: 04819 जोधपुर अयोध्या धाम जोधपुर आस्था विशेष

7: 04821 बाड़मेर अयोध्या धाम बाड़मेर आस्था विशेष

8: 04823 जैसलमेर अयोध्या धाम जैसलमेर आस्था विशेष


9: 04719 बीकानेर अयोध्या धाम बीकानेर आस्था विशेष


