20 फरवरी 2024, मंगलवार, माघ, शुक्ल पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080
पश्चिम रेल्वे (WR) की ओरसे उधना – बरौनी के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन..!
पश्चिम रेल्वे ने यात्रिओंकी मांग के मद्देनजर, उधना-बरौनी-उधना के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है!
09037 उधना बरौनी साप्ताहिक विशेष, दिनांक 01,08,15,22 और 29 मार्च 2024, गुरुवार को सुबह 08:35 को उधना से बरौनी के लिए रवाना होगी।
वापसीमे 09038 बरौनी उधना साप्ताहिक विशेष दिनांक 02,09,16,23 और 30 मार्च 2024, शुक्रवार को शाम 17:00 को बरौनी से उधना के लिए रवाना होगी।
ठहराव :
नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपूर, कटनी, सतना, मानिकपूर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना
यह विशेष गाड़ी TOD अर्थात ट्रेन ऑन डिमाण्ड है, अतः इसके यात्री किराए नियमित गाड़ियोंके किरायोंसे ज्यादा रहेंगे। इस गाड़ी की कोच संरचना में द्वितीय श्रेणी एवं स्लिपर कोच ही रहेंगे।
समयसारणी :

04125/26 सूबेदारगंज बान्द्रा टर्मिनस सूबेदारगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष वाया कानपुर सेंट्रल, आग्रा फोर्ट, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत
04125 दिनांक 26 फरवरी 2024 से 25 मार्च 2024 तक प्रत्येक सोमवार को सूबेदारगंज से प्रातः 5:20 को बान्द्रा के लिए रवाना होगी
वापसीमे 04126 दिनांक 27 फरवरी 2024 से 26 मार्च 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 11:00 को सूबेदारगंज के लिए रवाना होगी। गाड़ी की समयसारणी एवं कोच संरचना का विवरण निम्नप्रकार है,

