Uncategorised

सूरत के लिए रेल यात्रा करने वाले यात्रीगण, कृपया ध्यान दीजिए!

28 दिसंबर 2024, शनिवार, पौष, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2081

पश्चिम रेल WR के सूरत स्टेशन पर स्टेशन डेवलपमेंट कार्य के अंतर्गत प्लेटफार्म क्रमांक 2 और 3 दिनांक 08 जनवरी 2025 से लेकर अगले 60 दिनोंतक यात्री सेवाओंके लिए बन्द किया जा रहा है। तदनुसार निम्नलिखित सूची के अनुसार कुछ यात्री गाड़ियाँ सूरत के जगह उधना स्टेशन पर ठहराव लेंगी और सूरत स्टेशन से बिना रुके रवाना की जाएगी। सूची में सूरत स्टेशन पर नियमित ठहराव लेने वाली गाड़ियोंकी सूची अलग से दर्ज की गई है।

मुम्बई की दिशा में चलने वाली अप यात्री गाड़ियाँ जो अपना सूरत स्टेशन का नियमित स्टॉपेज स्किप करेंगी और बजाय सूरत के, उधना स्टेशन पर रुकेंगी।

मुम्बई की दिशा में चलने वाली अप यात्री गाड़ियाँ जो अपना सूरत स्टेशन का नियमित स्टॉपेज जारी रखेंगी।

मुम्बई की दिशा से आने वाली और वडोदरा की ओर जानेवाली डाउन यात्री गाड़ियाँ जो अपना सूरत स्टेशन का नियमित स्टॉपेज स्किप करेंगी और बजाय सूरत के, उधना स्टेशन पर रुकेंगी।

मुम्बई की दिशा से आने वाली और वडोदरा की ओर जानेवाली डाउन यात्री गाड़ियाँ जो अपना सूरत स्टेशन का नियमित स्टॉपेज जारी रखेंगी।

सूरत स्टेशन की जगह उधना, नवसारी या भेस्तान स्टेशन पर शिफ्ट की गई मेमू/लोकल गाड़ियाँ

सूरत स्टेशन की जगह उधना स्टेशन पर शिफ्ट की गई लम्बी दूरी की गाड़ियाँ

डेवलपमेंट फेज 01 में सूरत स्टेशन की जगह उधना स्टेशन पर शिफ्ट की गई लम्बी दूरी की गाड़ियाँ, डेवलपमेंट फेज 02 जो की 08 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है, उधना से ही चलती रहेंगी।

4 thoughts on “सूरत के लिए रेल यात्रा करने वाले यात्रीगण, कृपया ध्यान दीजिए!”

    1. thanks for this information , one suggestion is please also broadcast in Local Gujarat langauge and Hindi.

      Like

Leave a reply to Rail Duniya Cancel reply