Uncategorised

यात्रीगण ध्यान दें!! मध्य रेल, मुम्बई मण्डल, कसारा के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी है, रेल मार्ग अवरुद्ध है और नियमित यात्री गाड़ियोंको मार्ग परिवर्तन कर चलाया जाएगा।

10 दिसम्बर 2023, रविवार, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, द्वादशी/त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080

रेल विभाग लगातार उक्त मामले में अपडेट दे रहा है।

11 मेल एक्सप्रेस गाड़ियोंको मार्ग परिवर्तन कर चलाए जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा, 4 मेल एक्सप्रेस गाड़ियाँ है, जो कल्याण स्टेशन से आगे/कल्याण स्टेशन के पास हैं, जिन्हें परावर्तित मार्ग पर लेना सम्भवतः मुश्किल हो रहा है। रेल विभाग के आला अफसर, कर्मचारी जुटे हुए है।

कसारा से इगतपुरी एक थाल घाट है जिसमें 3 रेल लाइनें हैं-

1) मालगाड़ी का पटरी से उतरना डाउन लाइन (कसारा से इगतपुरी दिशा लाइन) पर है, इसलिए डाउन लाइन की यातायात प्रभावित है।

2) पटरी से उतरने से बीच की लाइन का भी बाधित हुई है। मध्य लाइन को सुरक्षित बनाने के प्रयास जारी हैं, ताकी डाउन लाइन का कुछ यातायात (कसारा से इगतपुरी की ओर) शुरू किया जा सके।

3) अप लाइन (इगतपुरी से कसारा की ओर) पहले से फिट है। यह लाइन प्रभावित नहीं है, इसलिए इगतपुरी से कसारा तक रेल यातायात चालू है।

4) मेल एक्सप्रेस जो पहले से ही कल्याण से कसारा खण्ड में आगे बढ़ चुकी थी, जिन्हें अभी फिलहाल परावर्तित नहीं किया जा सक रहा है-

कल्याण – कसारा के बीच अटकी गाड़ियाँ :-

1) 12261 मुम्बई – हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस- आसनगांव में
2) 11401 मुम्बई – आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस- कसारा में
3) 12173 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – प्रतापगढ़ एक्सप्रेस- कसारा में
4) 12109 मुम्बई – मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस- कल्याण के पास।

घाट सेक्शन में मध्य लाइन को 4 रुकी हुई ट्रेनों के चलाने के लिए उपयुक्त बनाने के प्रयास चल रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे असुविधा सहन करें।

एक्सीडेंट रिलीफ वैन घटनास्थल पर पहुंची

परावर्तित की गई गाड़ियाँ :-

बुलेटिन नं. 1-

कसारा – टीजीआर3 सेक्शन में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन-
( JCO 10/12/23 से शुरू हो रही है। JCO गाड़ियोंके प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि)-

1) 17612 मुम्बई – नांदेड़ राज्यरानी एक्सप्रेस-
कल्याण-कर्जत-पुणे-दौंड-लातूर मार्ग से चलाई जा रही है।

2) 12105 मुम्बई गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस-
कल्याण-पुणे-दौंड-मनमाड मार्ग से चलाई गई है।

3) 12137 मुम्बई – फिरोजपुर पंजाब मेल एक्सप्रेस दिवा-वसई-उधना-जलगांव मार्ग से चलाई गई है।

4) 12289 मुम्बई – नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस-
दिवा-वसई-उधना-जलगांव मार्ग से चलाई गई है।

बुलेटिन नं. 2 और 3 निम्नलिखित गाड़ियोंका मार्ग बदला गया है,

5) 12111 मुम्बई – अमरावती अम्बा एक्सप्रेस- कल्याण-पुणे-दौंड-मनमाड के रास्ते

6) 12809 मुम्बई – हावड़ा मेल – दिवा-वसई- उधना- जलगांव मार्ग से

7) 17057 मुम्बई – सिकंदराबाद देवगिरी एक्सप्रेस कल्याण-कर्जत-पुणे-दौंड-मनमाड मार्ग से

8) 12322 मुम्बई हावड़ा मेल – वाया दिवा-वसई- उधना- जलगांव

9) 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस शालीमार एक्सप्रेस, दिवा-वसई-उधना-जलगांव मार्ग से

10) 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – वाराणसी एक्सप्रेस, दिवा-वसई- उधना-जलगांव मार्ग से

11) 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, दिवा-वसई- उधना-जलगांव मार्ग से।

हमारे संवाददाता उदय जोशी बुलेटीन्स पर नजरें जमाए है और हम इसी पोस्ट पर, उनके सहयोग से, लगातार अपडेट जारी करते रहेंगे।

बुलेटिन नं. 4 समय 22:10

12) 12132 शिरडी-दादर एक्सप्रेस
दौंड-पुणे-लोनावाला-कल्याण-दादर के रास्ते चलाई जाएगी।

बुलेटिन नं. 5 समय 22:30

13) 11057 मुम्बई अमृतसर एक्सप्रेस- जेसीओ 10/12/23, कल्याण- कर्जत- लोनावाला- पुणे- दौंड- मनमाड मार्ग से

14) 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, जेसीओ 11/12/23 कल्याण- कर्जत- लोनावाला- पुणे- दौंड- मनमाड मार्ग के माध्यम से

15) 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस- जेसीओ 11/12/23
ठाणे- दिवा- वसई- भेस्तान- जलगांव मार्ग से

16) 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस- जेसीओ 11/12/23
ठाणे- दिवा- वसई रोड- भेस्तान- जलगांव मार्ग से

17) 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर काशी एक्सप्रेस, जेसीओ 11/12/23-
कल्याण- कर्जत- लोनावाला- पुणे- दौंड- मनमाड मार्ग से

18) 12171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हरिद्वार वातानुकूल एक्सप्रेस- जेसीओ 11/12/23
ठाणे- दिवा- वसई रोड -भेस्तान- जलगांव मार्ग से

19) 22177 मुम्बई वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस-
जेसीओ 11/12/23
कल्याण- कर्जत- लोनावाला- पुणे- दौंड- मनमाड मार्ग से
20) 12859 मुम्बई हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस-
जेसीओ 11/12/23
कल्याण- कर्जत- लोनावाला- पुणे- दौंड- मनमाड मार्ग से

गाड़ियोंका प्रारम्भिक स्टेशन से रद्दीकरण
सभी जेसीओ 11/12/23-

1) 02139- मुम्बई नागपुर विशेष एक्सप्रेस
2) 17617 मुम्बई नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस
3) 22223 मुम्बई शिरडी वन्देभारत एक्सप्रेस
4) 12110 मनमाड मुम्बई पंचवटी एक्सप्रेस
5) 11012 धुले मुम्बई एक्सप्रेस

बुलेटिन 6 :

राहत की साँस ,

11401 मुम्बई -आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस जो कल्याण – कसारा के बीच फंसी थी उसे, 22:28 बजे कसारा से घाट मिडिल लाइन के माध्यम से निकाला गया।
मैन्युअल अन-सिग्नल मूवमेंट ऑपरेशन से मध्य रेल लाइन को सुरक्षित बनाया गया है।