28 अप्रैल 2023, शुक्रवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080
01065/66 दादर – धुळे – दादर त्रिसाप्ताहिक विशेष धुळे से 29 अप्रैल को शुभारम्भ विशेष और 30 अप्रैल से दादर स्टेशन से नियमित रूप में 30 जून तक चलेगी।
01065 दादर धुळे त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 30 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार, सोमवार एवं शुक्रवार को चलेगी। वापसीमे 01066 धुळे दादर त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 01 मई से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी।
गाड़ी संरचना में 08 द्वितीय साधारण, 01 वातानुकूल कुर्सी यान और 02 एसएलआर ऐसे कुल 11कोच रहेंगे।
यात्रीगण ज्ञात रहे, उक्त गाड़ी विशेष श्रेणी में, TOD ट्रेन ऑन डिमाण्ड तर्ज पर चलनेवाली है अतः अतिरिक्त किराया दर चुकाने की तैयारी रखनी होगी। यह किराया नियमित किराया दरों से 1.3 गुना ज्यादा लगने वाला है।
नियमित समयसारणी :-

दिनांक 29 अप्रैल को शुभारम्भ विशेष 01125 धुळे से दादर के बीच चलेगी, समयसारणी निम्नलिखित है,

साइड इफ़ेक्ट : 02101/02 दादर – मनमाड़ – दादर सप्ताह में 6 दिन की जगह अब त्रिसाप्ताहिक हो जाएगी।

इसका तातपर्य यह है, दादर – मनमाड़ के बीच सप्ताह में 6 दिन चलनेवाली गोदावरी विशेष, सप्ताह 3 दिन दादर – धुळे के बीच चलेगी। बचे तीन दिन यथावत मनमाड़ तक चलती रहेगी।☺️

