Uncategorised

इन्दौर – मनमाड़ और धुळे – नरड़ाणा मध्य रेल CR की नई रेल लाइनें : कुछ असमंजस

30 अप्रैल 2023, रविवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080

कल दिनांक 29 अप्रैल को धुळे – दादर विशेष गाड़ी का शुभारंभ हुवा और आज दिनांक 30 अप्रैल से यह त्रिसाप्ताहिक गाड़ी दादर से यात्री सेवा में नियमित हो जाएगी।

धुळे महानगर महाराष्ट्र का एक बड़ा शहर है। सड़क यातायात से समृद्ध है। यहाँ तीन नैशनल हाई वे NH-3, NH-6 और NH-252 का जंक्शन है। मुम्बई – आग्रा, सूरत – कोलकाता और संगरूर पंजाब – अंकोला कर्नाटक यह वे नैशनल हाईवेज है। यूँ तो धुळे रेल्वे स्टेशन भी है, मगर मुम्बई – भुसावल मुख्य मार्ग के चालीसगांव स्टेशन की 56 किलोमीटर शाखा रेल मार्ग (ब्रांच लाइन)से जुड़ा हुवा है। इसी वजह के चलते, धुळे से देश के प्रमुख शहरोंको जोड़नेवाली कोई सीधी गाड़ियाँ अब तक नही चली। बरसों तक धुळे से चालीसगांव जंक्शन होकर दादर के लिए 11057/58 पठानकोट एक्सप्रेस में स्लिप कोच चलते थे और हाल ही के वर्षोंमें पुणे के लिए 11039/40 महाराष्ट्र एक्सप्रेस में भी स्लिप कोच जोड़े जाने लगे थे। ZBTT शून्याधारित समयसारणी कार्यक्रम के तहत जब सारे स्लिप कोच एवं लिंक एक्सप्रेस को रद्द किया गया तो यह धुळे स्लिप कोच भी बन्द हो गए और धुळे की रही-सही सम्पर्कता चालीसगांव तक सिमट कर रह गई।

स्थानीय राजनेताओं के अथक प्रयासों से अब धुळे को सप्ताह में 3 दिन ही सही मगर फिर से मुम्बई कनेक्टिविटी मिलना शुरू हुई है। फिलहाल यह गाड़ी विशेष श्रेणी और सीमित अवधि के लिए मिली है और आशा है, की इसके फेरे भी बढ़कर प्रतिदिन हो और नियमित हो जाये। मुम्बई के साथ ही पुणे, नागपुर आदि स्टेशनोंके लिए भी धुळे से रेल सम्पर्कता बढ़े।

खैर, अब हम हमारे मुख्य विषय पर आते है। धुळे – दादर गाड़ी के शुभारंभ के वक्त अलग अलग माध्यमों में धुळे रेल सम्पर्कता की बातें उठी, जिसमें प्रमुखता से मनमाड़ – इन्दौर और धुळे (बोरविहीर – नरड़ाना) नए रेल मार्ग की बात सामने आई। धुळे – नरड़ाना 50 किलोमीटर का रेल प्रोजेक्ट मनमाड़ – इन्दौर 368 किलोमीटर रेल प्रोजेक्ट का ही हिस्सा है ऐसे कहा गया, मगर मध्य रेल के हालिया जारी पिंक बुक में यह दोनों प्रोजेक्ट सर्वथा भिन्न दिखाई दे रहे है। कृपया निम्नलिखित पृष्ठ के मद संख्या 07 एवं 14 देखिए,

हालाँकि दोनोंही प्रोजेक्ट मध्य रेल के पिंक बुक में मौजूद है, लेकिन दोनों भिन्न भिन्न मदों में चिन्हित किये गए है। फिलहाल धुळे – नरड़ाना 50.6 किलोमीटर की निविदाएं जारी हो चुकी है और यह प्रोजेक्ट निर्माण प्रक्रिया में भी आगे बढ़ चुका है। मनमाड़ – इन्दौर प्रोजेक्ट के लिए # लगाकर एक विशेष नोट डाली गयी है, “इस परियोजना पर खर्च/ वचनबद्धताए, सभी प्रक्रियाएं एवं आवश्यक मंजूरी प्राप्त होने के बाद ही की जाएगी” क्या इसका अर्थ ‘मनमाड़ – इन्दौर’ परियोजना अभी ठण्डे बस्ते में है, यह मान कर चलें?

जो भी हो, फिलहाल दृश्य यह है, चालीसगांव – धुळे – नरड़ाना एक सीधी लाइनसे जुड़ जाते है तो भी धुळे के रेल सम्पर्कता के लिए बड़ी उपलब्धि रहेगी। नरड़ाना स्टेशन सुरत – भुसावल रेल मार्ग का और चालीसगांव स्टेशन मनमाड़ – भुसावल रेल मार्ग का स्टेशन है। इससे पश्चिम रेल और मध्य रेल के दो मुख्य मार्ग सीधे जुड़ जायेंगे।

Uncategorised

दादर – धुळे – दादर त्रिसाप्ताहिक, सीमित अवधि विशेष की समयसारणी

28 अप्रैल 2023, शुक्रवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080

01065/66 दादर – धुळे – दादर त्रिसाप्ताहिक विशेष धुळे से 29 अप्रैल को शुभारम्भ विशेष और 30 अप्रैल से दादर स्टेशन से नियमित रूप में 30 जून तक चलेगी।

01065 दादर धुळे त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 30 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार, सोमवार एवं शुक्रवार को चलेगी। वापसीमे 01066 धुळे दादर त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 01 मई से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी।

गाड़ी संरचना में 08 द्वितीय साधारण, 01 वातानुकूल कुर्सी यान और 02 एसएलआर ऐसे कुल 11कोच रहेंगे।

यात्रीगण ज्ञात रहे, उक्त गाड़ी विशेष श्रेणी में, TOD ट्रेन ऑन डिमाण्ड तर्ज पर चलनेवाली है अतः अतिरिक्त किराया दर चुकाने की तैयारी रखनी होगी। यह किराया नियमित किराया दरों से 1.3 गुना ज्यादा लगने वाला है।

नियमित समयसारणी :-

दिनांक 29 अप्रैल को शुभारम्भ विशेष 01125 धुळे से दादर के बीच चलेगी, समयसारणी निम्नलिखित है,

साइड इफ़ेक्ट : 02101/02 दादर – मनमाड़ – दादर सप्ताह में 6 दिन की जगह अब त्रिसाप्ताहिक हो जाएगी।

इसका तातपर्य यह है, दादर – मनमाड़ के बीच सप्ताह में 6 दिन चलनेवाली गोदावरी विशेष, सप्ताह 3 दिन दादर – धुळे के बीच चलेगी। बचे तीन दिन यथावत मनमाड़ तक चलती रहेगी।☺️

Uncategorised

धुळे – दादर – धुळे त्रिसाप्ताहिक विशेष इण्टरसिटी की सूचना जारी!

23 अप्रैल 2023, रविवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080

लीजिए धुळेकर, आपकी ख्वाहिश को पंख लग गए है! ☺️ रेल प्रशासन ने धुळे – दादर के बीच सप्ताह में तीन दिन चलनेवाली इण्टरसिटी विशेष गाड़ी की सूचना जारी कर दी है। बस देखना है, अब क्षेत्रीय और मण्डल इसपर कितने जल्द काम कर यात्री सेवा को पटरी पर ले आता है।

परिपत्रक के अनुसार 01066 धुळे दादर विशेष प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी और वापसीमे 01065 दादर धुळे विशेष प्रत्येक रविवार, सोमवार एवं शुक्रवार को चलेगी। अपनी यात्रा के दौरान यह गाड़ी शिरुड, जामदा, चालीसगांव, नांदगांव, मनमाड़, लासलगांव, निफाड़, नाशिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं ठाणे इन स्टेशनोंपर रुकेंगी। फिलहाल यह समयसारणी संक्षिप्त है और रेल विभाग अपनी विस्तृत सूचना में समय बदलाव भी कर सकती है।

धुळे से दादर के लिए 11057/58 पठानकोट एक्सप्रेस में प्रतिदिन स्लिप कोच सेवा चलती थी। चूँकि रेल प्रशासन की गाड़ियोंके यात्राओं के दौरान बीच के स्टेशनोंपर शंटिंग बन्द करने नीति बनी और देशभर की तमाम स्लिप कोच, लिंक एक्सप्रेस गाड़ियाँ बन्द कर दी गयी। इसमे कई सारे शाखा स्टेशनोंकी बड़े शहरों, महानगरों को जोड़नेवाली यात्री सेवाएं बन्द हो गयी। हालाँकि रेल प्रशासन ने उसके ऐवज में साप्ताहिक, त्रिसाप्ताहिक सीधी गाड़ियाँ शुरू करी है। धुळे से मुम्बई को जोड़ने का यह प्रयास इसी नीति की देन है।

खैर, यह रेल प्रशासन से जारी सूचना है और क्षेत्रीय, मण्डल मुख्यालय इस पर काम कर अपनी एक विस्तृत सूचना जारी करेंगे। जिसमे पूर्ण समयसारणी, गाड़ी की संरचना इत्यादि जानकारी रहेंगी। संक्षिप्त समयसारणी से यह समझा जा सकता है, यह गाड़ी 8 कोच की मेमू या कुर्सी यान वाली संरचना की इण्टरसिटी गाड़ी हो सकती है।

अब जब दादर के लिए धुळेकर यात्रिओंकी इच्छापूर्ति हो ही रही है तो 11039/40 महाराष्ट्र एक्सप्रेस में भी धुळे से पुणे के बीच प्रतिदिन स्लिप कोच चलते थे उन्हें भी इस त्रिसाप्ताहिक के बचे दिनोंमें सप्ताह में चार की धुळे – पुणे – धुळे एक्सप्रेस के रूप में पुनर्स्थापित करने की माँग जोर पकड़ रही है।