Uncategorised

पश्चिम रेलवे के 14 विशेष गाड़ियोंके फेरे पुन:विस्‍तारित

03 अप्रैल 2024, बुधवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2080

यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 14 साप्‍ताहिक विशेष गाड़ियोंके फेरे पुन: विस्‍तारित कीए जा रहे है। विस्‍तारित गाड़ियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

1) 09627 अजमेर सोलापुर साप्ताहिक विशेष एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 27 मार्च, 2024 तक नियोजित थी, अब यह गाड़ी 26 जून, 2024 तक अजमेर से प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
2) 09628 सोलापुर अजमेर साप्ताहिक विशेष एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 28 मार्च, 2024 तक नियोजित थी, अब यह गाड़ी 27 जून, 2024 तक सोलापुर से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
3) 04715 बीकानेर साई नगर शिरडी साप्ताहिक विशेष एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 30 मार्च, 2024 तक नियोजित थी, अब यह गाड़ी 29 जून, 2024 तक बीकानेर से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
4) 04716 साई नगर शिरडी बीकानेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 31 मार्च, 2024 तक नियोजित थी, अब यह गाड़ी 30 जून, 2024 को साई नगर शिरडी से प्रत्येक रविवार को चलेगी।
5) 09715 हिसार तिरुपति साप्ताहिक विशेष एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 30 मार्च, 2024 तक नियोजित थी, अब यह गाड़ी 25 मई, 2024 तक हिसार से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
6) 09716 तिरुपति हिसार साप्ताहिक विशेष एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 02 अप्रैल, 2024 तक नियोजित थी, अब यह गाड़ी 28 मई, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।
7) 09723 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 27 मार्च, 2024 तक नियोजित थी, अब यह गाड़ी 26 जून, 2024 तक जयपुर से प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
8) 09724 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर साप्ताहिक विशेष एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 28 मार्च, 2024 तक नियोजित थी, अब यह गाड़ी 27 जून, 2024 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
9) 09621 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 31 मार्च, 2024 तक नियोजित थी, अब यह गाड़ी 30 जून, 2024 तक अजमेर से प्रत्येक रविवार को चलेगी।
10) 09622 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर साप्ताहिक विशेष एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 01 अप्रैल, 2024 तक नियोजित थी, अब यह गाड़ी 01 जुलाई, 2024 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
11) 04711 बीकानेर बान्‍द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 27 मार्च, 2024 तक नियोजित थी, अब यह गाड़ी 26 जून, 2024 तक बीकानेर से प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
12) 04712 बान्‍द्रा टर्मिनस बीकानेर साप्ताहिक विशेष एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 28 मार्च, 2024 तक नियोजित थी, अब यह गाड़ी 27 जून, 2024 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
13) 09324 इंदौर पुणे साप्ताहिक विशेष एक्‍सप्रेस जो वर्तमान में 24 अप्रैल, 2024 तक नियोजित है अब यह गाड़ी 26 जून, 2024 तक इंदौर से प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
14) 09323 पुणे इंदौर साप्ताहिक विशेष एक्‍सप्रेस जो वर्तमान में 25 अप्रैल, 2024 तक नियोजित है अब यह गाड़ी 27 जून, 2024 तक पुणे से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।


यह परिपत्रक, खेमराज मीना
जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम रेल मंडल द्वारा प्राप्त

Uncategorised

यात्रीगण सावधान! आप विशेष गाड़ी में यात्रा कर रहे है।

29 मार्च 2024, शुक्रवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080

चौक गए! चौंकिए मत, सावधान हो जाइए। यदि आप विशेष गाड़ी में यात्रा करने जा रहे है तो आपको कुछ बातें समझ लेना बेहद जरूरी है। रेल विभाग यह बातें आपको कभी नही बताएगा।

सर्वप्रथम यदि आप विशेष गाड़ी की समयसारणी देख अपनी यात्रा का नियोजन कर रहे है, तो भूल जाइएगा की यह गाड़ी समयपर आपको आपके गन्तव्य स्टेशनपर पहुंचाने वाली है। भैय्या, जब प्रारम्भिक स्टेशन से समयपर चली हो तब ही तो न आगे समय पर चली 😊 आप रेल विभाग के ऍप, वेबसाइट पर किसी भी विशेष गाड़ी का परिचालन देख लीजिए, ऐसे चलती है, जैसे समयसारणी इनके लिए बनी ही नही है, 2-4 घण्टे देरी से चलना इनके लिए सामान्य बात है।

इन गाड़ियों के शेड्यूल में स्टोपेजेस बहुत कम होते है, यह बात और है की अनशेड्यूल्ड स्टोपेजेस पर यह गाड़ियाँ घण्टों बिता देती है, जहाँ चाय, नाश्ते की क्या पानी तक की अपेक्षा आप नही रख सकते। गाड़ी में पेंट्रीकार नही होती इसका अर्थ यह है की आपका खानपान केवल अवैध विक्रेता के रहमोंकरम पर निर्भर है। यह दाता लोग आपको जो लाकर खिला देई, जम जावे तो जो दाम मांगे देकर खा लीजिएगा। हाँ, एक विशेष गौर करने लायक बात है, गाड़ी का रखरखाव स्टाफ़ आपको पानी बोतलें ₹20/- में बेचता हुवा मिल जाएगा। तात्पर्य यह है, इस गाड़ी के यात्री अपना दाना-पानी का जुगाड़ साथ ले कर चले अन्यथा अपनी यात्रा का पारणा गन्तव्य स्टेशनपर ही हो पाएगा।

रेल विभाग इन विशेष गाड़ियोंमे यात्रिओंको अतिरिक्त किराया दर से टिकट बेचता है, उनका मन करता है, तो सुपरफास्ट की संज्ञा भी इन गाड़ियोंमे जोड़ देते है, और किरायों में इज़ाफ़ा! ओर प्रताड़ना ऐसी की, सुपरफास्ट और अतिरिक्त किराया लेने के बावजूद गाड़ी 5-6 घण्टे देरी से चलाते है।

आप उदाहरण के तौर पर 01045/46 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – प्रयागराज जंक्शन के बीच चलनेवाली विशेष गाड़ी को लीजिए। 01045 सुपरफास्ट (?) विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12:15 को प्रत्येक मंगलवार को निकलती है और बुधवार को सुबह 11 बजे प्रयागराज को पहुंचती है और वापसी में 01046 विशेष उसी दिन, बुधवार को शाम 18:50 पर प्रयागराज से अपनी वापसी दौड़ शुरू करती है। तो जनाब यह गाड़ी इसके इतिहास में कभी 11:00 बजे प्रयागराज में नही पहुंची। 01045 विशेष को प्रयागराज में उसी प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 पर लिया जाता है, जहाँ से उसे 01046 बन कर वापसी यात्रा शुरू करनी होती है और वह भी उसी समयपर जैसे अमूमन गाड़ियाँ अपने प्रारम्भिक स्टेशनपर चलने के लिए लगती है। अर्थात 01045 मुंबई से प्रयागराज गाड़ी शाम 17 से 18 बजे के अंदाज में प्रयागराज पहुँचेंगी और 01046 बिल्कुल समयपर अपनी वापसी यात्रा शुरू कर देगी। अब आगे विडम्बना देखिए, 01046 शाम 18:50 को प्रयागराज से चल कर अगले दिन 16:05 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचने वाली है। मगर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर इस के रैक की जरूरत रात 22:15 को थिविम के लिए रवाना होने वाली 01187 विशेष के लिए है तो रेल प्रशासन उसे ठीक उसी समय के अंदाज में लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर ले जाता है, अर्थात 5-6 घण्टे देरीसे अमूमन रात 22 बजे।

रेल विभाग के सुत्रोंसे पता चलता है, सारी विशेष गाड़ियाँ उनके लिए अनशेड्यूल्ड अर्थात उनके समयपालन पत्रक के हिसाब में अतिरिक्त गाड़ियाँ है, जिन्हें शून्य प्रायोरिटी, शून्य प्राथमिकता पर चलाया जाता है

ऐसी स्थिति में हम रेल विभाग से आग्रह करते है, विशेष गाड़ियोंके समयसारणी का संशोधन कीजिए और जो आपके समयपालन में सेट होता हो वहीं यात्रिओंके सामने रखिए। यात्रिओंसे अतिरिक्त तत्काल किराए, सुपरफास्ट अधिभार लगाकर उन्हें धोखा मत दीजिए। मा. उच्च न्यायालय ने हाल ही में ट्रेन प्रायोरिटी पर संज्ञान लेकर रेल विभाग को खूब सुनाया है, जब मालगाड़ियाँ चल सकती है, तो यात्री गाड़ियाँ क्यों नही चल सकती।

रेल विभाग अपनी सहूलियत के हिसाब उन्हें टर्मिनल स्टेशन पर पहुंचाती है तो उस के मुताबिक समयसारणी क्यों नही बनाती? यात्री जब टिकट बुक करता है तो उसे रेल विभाग की दी गई समयसारणी पर विश्वास होता है और रेल विभाग उस विश्वास को पूरा रसातल में डुबो देता है। विशेष गाड़ियोंकी समयसारणी ऐसी हो की यात्री को पता हो, गाड़ी गंतव्य स्टेशन पर कब पहुंचने वाली है, टिकट बनाते वक्त कमसे कम यात्री तो किसी धोखे में नही रहेगा।

Uncategorised

मध्य रेल की यात्रियोंके लिए विशेष गाड़ियोंकी सौगात जून अंत तक जारी रहेगी।

23 मार्च 2024, रविवार, फाल्गुन, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080

1: 01025/26 दादर बलिया दादर त्रिसाप्ताहिक 40 फेरे करेगी।

2: 01027/28 दादर गोरखपुर दादर सप्ताह में चार दिन 51 फेरे करेंगी।

3: 01101 दादर गोरखपुर शिक्षक विशेष दिनांक 02 मई 2024 को और 01102 गोरखपुर दादर शिक्षक विशेष दिनांक 10 जुन 2024 को चलेगी।

4: 01435/36 सोलापुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस सोलापुर साप्ताहिक विशेष 13 फेरे करेंगी।

5: 01438/37 तिरुपति सोलापुर तिरुपति साप्ताहिक विशेष 13 फेरे करेंगी।

6: 01461/62 सोलापुर दौंड जंक्शन सोलापुर प्रतिदिन विशेष 91 फेरे करेंगी।

7: 01463/64 सोलापुर कलबुर्गी सोलापुर प्रतिदिन विशेष 91 फेरे करेंगी।

8: 01139/40 नागपुर मडगांव नागपुर द्विसाप्ताहिक विशेष 27 फेरे करेंगी।

9: 01024/23 कोल्हापुर पुणे कोल्हापुर प्रतिदिन विशेष 91 फेरे करेंगी।

10: 01212/11 बड़नेरा नासिक रोड बड़नेरा प्रतिदिन विशेष 91 फेरे करेंगी।

11: 01487/88 पुणे हरनगुल पुणे प्रतिदिन विशेष 91 फेरे करेंगी।

निम्नलिखित विशेष गाड़ियाँ अप्रैल के पहले सप्ताह से जून के अंतिम सप्ताह तक चलती रहेंगी। विस्तृत तिथियों के लिए परिपत्रक देखें और समयसारणी हेतु रेलवे की अधिकृत वेबसाइट/ऍप NTES पर देखें।

Uncategorised

दपुमरे रेल SECR की आस्था विशेष गाड़ियोंकी समयसारणी एवं तिथियाँ।

23 जनवरी 2024, मंगलवार, पौष, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080

आस्था विशेष गाड़ियोंकी यह सांतवी कड़ी है। इससे पहले उत्तर पश्चिम रेल, दक्षिण पश्चिम रेल, दक्षिण मध्य रेल, पश्चिम मध्य रेल, मध्य रेल, पश्चिम रेल अर्थात राजस्थान और कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना, आंध्र, मराठवाड़ा, मध्यप्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र से अयोध्याधाम की आस्था विशेष गाड़ियोंकी सूची हमारे ब्लॉग में आ चुकी है। आज हम SECR दक्षिण पूर्व मध्य रेल याने छत्तीसगढ़ से अयोध्याधाम की आस्था विशेष गाड़ियोंकी सूची दे रहे है। फिर से सारी नियमावली दोहराने की अब जरूरत नही, पर यह विशेष गाड़ियाँ आने – जाने की ‘राउंड टिकट’ याने आईआरसीटीसी की ओर से सम्पूर्ण अयोध्याधाम टूर पैकेज समझिए। टिकट किराए में खानपान शुल्क और रेलवे के नियमित शुल्क जैसे की आरक्षण, सुपरफास्ट, जी एस टी इत्यादि सम्मिलित है। टिकटोंकी बुकिंग केवल IRCTC के ई-टिकिटिंग वेबसाइट, ऍप पर ही उपलब्ध की गई है।

सभी गाड़ियोंमें कोच संरचना 20 स्लिपर, 02 एसएलआर कुल 22 कोच की और पूर्णतः आरक्षित रहेंगी। यात्रीगण कृपया तिथियोंपर विशेष ध्यान देवें।

1: 08213/14 गोंदिया अयोध्याधाम गोंदिया आस्था विशेष वाया दुर्ग, रायपुर, उसलापुर, अनूपपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, सुल्तानपुर

2: 08203/04 दुर्ग अयोध्याधाम दुर्ग आस्था विशेष वाया रायपुर, उसलापुर, अनूपपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, सुल्तानपुर

3: 08201/02 दुर्ग अयोध्याधाम दुर्ग आस्था विशेष वाया रायपुर, उसलापुर, अनूपपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, सुल्तानपुर

4: 08205/06 रायपुर अयोध्याधाम रायपुर आस्था विशेष वाया उसलापुर, अनूपपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, सुल्तानपुर

5: 08207/08 बिलासपुर अयोध्याधाम बिलासपुर आस्था विशेष वाया उसलापुर, अनूपपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, सुल्तानपुर

6: 08211/12 अनूपपुर अयोध्याधाम अनूपपुर आस्था विशेष वाया कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, सुल्तानपुर

Uncategorised

पश्चिम रेल WR की आस्था विशेष गाड़ियोंकी समयसारणी एवं तिथियाँ।

23 जनवरी 2024, मंगलवार, पौष, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080

आस्था विशेष गाड़ियोंकी यह छठी कड़ी है। इससे पहले उत्तर पश्चिम रेल, दक्षिण पश्चिम रेल, दक्षिण मध्य रेल, पश्चिम मध्य रेल, मध्य रेल अर्थात राजस्थान और कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना, आंध्र, मराठवाड़ा, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से अयोध्याधाम की आस्था विशेष गाड़ियोंकी सूची हमारे ब्लॉग में आ चुकी है। आज हम WR पश्चिम रेल याने गुजरात से अयोध्याधाम की आस्था विशेष गाड़ियोंकी सूची दे रहे है। फिर से सारी नियमावली दोहराने की अब जरूरत नही, पर यह विशेष गाड़ियाँ आने – जाने की ‘राउंड टिकट’ याने आईआरसीटीसी की ओर से सम्पूर्ण अयोध्याधाम टूर पैकेज समझिए। टिकट किराए में खानपान शुल्क और रेलवे के नियमित शुल्क जैसे की आरक्षण, सुपरफास्ट, जी एस टी इत्यादि सम्मिलित है। टिकटोंकी बुकिंग केवल IRCTC के ई-टिकिटिंग वेबसाइट, ऍप पर ही उपलब्ध की गई है।

सभी गाड़ियोंमें कोच संरचना 20 स्लिपर, 02 एसएलआर कुल 22 कोच की रहेंगी। यात्रीगण कृपया तिथियोंपर विशेष ध्यान देवें।

1: 09407 साबरमती सालारपुर साबरमती आस्था विशेष वाया पालनपुर, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आग्रा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, इटावा

2: 09461 मेहसाणा सालारपुर मेहसाणा आस्था विशेष वाया पालनपुर, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आग्रा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, इटावा

3: 09463 पालनपुर सालारपुर पालनपुर आस्था विशेष वाया पालनपुर, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आग्रा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, इटावा

4: 09009 उधना अयोध्याधाम उधना आस्था विशेष वाया भुसावल, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, प्रयागराज छिंवकी, मिर्जापुर

5: 09115 वड़ोदरा अयोध्याधाम वड़ोदरा आस्था विशेष वाया भुसावल, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, प्रयागराज छिंवकी, मिर्जापुर

6: 09027 वापी अयोध्याधाम वापी आस्था विशेष वाया भुसावल, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, प्रयागराज छिंवकी, मिर्जापुर

7: 09029 वलसाड अयोध्याधाम वलसाड आस्था विशेष वाया भुसावल, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, प्रयागराज छिंवकी, मिर्जापुर

8: 09308 इन्दौर अयोध्याधाम इन्दौर आस्था विशेष वाया रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, सन्त हिरदाराम नगर, बीना, झाँसी, कानपुर, लखनऊ