Uncategorised

अजमेर के लिए मुम्बई, नान्देड़, तिरुपति, मछलीपट्टनम, हैदराबाद से ‘उर्स विशेष’ गाड़ियाँ

7 जनवरी 2024, शनिवार, पौष, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080

सूफी सन्त ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर में दिनांक 08 जनवरी से 21 जनवरी तक उर्स रहने वाला है। इस उर्स में शामिल होने हेतु यात्रिओंकी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने कुछ विशेष गाड़ियोंका आयोजन किया है।

1: 07227/28 तिरुपति अजमेर तिरुपति एकल फेरा विशेष

07227 तिरुपति अजमेर विशेष दिनांक 16/1/24 को तिरुपति से रवाना होगी और 17/1/24 को पहुँचेंगी। वापसीमे 07228 अजमेर तिरुपति विशेष दिनांक 21/1/24 को अजमेर से रवाना होकर 23/1/24 को तिरुपति पहुँचेंगी।

2: 07641/42 हुजुरसाहिब नान्देड़ – अजमेर – हुजुरसाहिब नान्देड़ एकल फेरा विशेष

07641 हुजुरसाहिब नान्देड़ से दिनांक 15/1/24 को निकल कर 16/1/24 को अजमेर पहुँचेंगी वापसीमे 07642 अजमेर से 20/1/24 को निकल कर 23/1/24 को हुजुरसाहिब नान्देड़ पहुँचेंगी।

3: 07131/32 मछलीपट्टनम मदार मछलीपट्टनम एकल फेरा विशेष

07131 विशेष मछलीपट्टनम से दिनांक 15/1/24 को रवाना होकर 17/1/24 को अजमेर, मदार को पहुँचेंगी। वापसी में 07132 विशेष मदार, अजमेर से दिनांक 21/1/24 को निकल कर 22/1/24 को मछलीपट्टनम को पहुँचेंगी।

4: 07125/26 सिकंदराबाद अजमेर हैदराबाद एकल फेरा विशेष

07125 विशेष सिकंदराबाद से दिनांक 15/1/24 को निकल 17/1/24 को अजमेर पहुँचेंगी। वापसी में 07126 विशेष दिनांक 20/1/24 को अजमेर से निकलेगी और 21/1/24 को सिकंदराबाद होते हुए हैदराबाद को जाएगी।

5: 07129/30 काचेगुड़ा मदार काचेगुड़ा एकल फेरा विशेष

07129 विशेष काचेगुड़ा से दिनांक 15/1/24 को रवाना होकर 17/1/24 को अजमेर, मदार पहुँचेंगी। वापसीमे 07130 विशेष मदार, अजमेर से दिनांक 20/1/24 को निकलेगी और 22/1/24 को काचेगुड़ा पहुँचेंगी।

पश्चिम रेलवे की उर्स विशेष

यात्रियों की सुविधा के लिए और अजमेर में उर्स महोत्सव के लिए यात्रा करने वाले अतिरिक्त यात्री यातायात को कम करने के लिए निम्नलिखित अतिरिक्त ट्रेनें संचालित की जाएंगी।

09019/09020 मुंबई सेंट्रल – अजमेर – मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन।  ट्रेन 13/01/24 और 15/01/24 को 21:15 बजे मुंबई सेंट्रल से चलेगी और अगले दिन 14:45 बजे अजमेर पहुंचेगी।

09013/09014 वलसाड – अजमेर – वलसाड स्पेशल ट्रेन।  ट्रेन 14/01/24 को 22:15 बजे वलसाड से चलेगी और अगले दिन 14:25 बजे अजमेर पहुंचेगी।

Uncategorised

यात्रिओंकी बढ़ती माँग के मद्देनजर, पश्चिम रेलवे चला रहा मुम्बई दिल्ली वाया अहमदाबाद, अजमेर विशेष के 2-2 फेरे

23 दिसम्बर 2023, शनिवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080

09003 मुम्बई सेंट्रल – दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष, दिनांक 23 एवं 30 दिसम्बर को मुम्बई से प्रत्येक शनिवार, दोपहर 16:00 बजे रवाना हो कर रविवार दोपहर 14:25 को दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुँचेंगी। वापसी में 09004 दिल्ली सराय रोहिल्ला – मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष, दिनांक 24 एवं 31 दिसम्बर को दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक रविवार, शाम 17:25 बजे रवाना हो कर रविवार दोपहर 15:25 को मुम्बई सेंट्रल पहुँचेंगी।

स्टोपेजेस : मुम्बई सेंट्रल, बोरिवली, सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, अबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फूलेरा, रींगस, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला

गाड़ी की कोच संरचना : द्वितीय श्रेणी साधारण, स्लिपर, वातानुकूल प्रथम, टु टियर एवं थ्री टियर श्रेणी के कोच रहेंगे।

समयसारणी :