Uncategorised

दो नई साप्ताहिक गाड़ियाँ: बान्द्रा से बाड़मेर के बीच, भीलडी, समदड़ी होकर

12 सितम्बर 2023, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080

बान्द्रा से बाड़मेर के बीच दो नई साप्ताहिक गाड़ियाँ चलाने की अनुमति रेल प्रशासन ने दे दी है।

12997 बान्द्रा टर्मिनस बाड़मेर साप्ताहिक सुपरफास्ट सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को रात 23:35 को बान्द्रा टर्मिनस से निकलेगी और गुरुवार को शाम 18:00 को बाड़मेर पहुंचेगी। वापसीमे 12998 बाड़मेर बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट प्रत्येक गुरुवार को रात 22:50 को बाड़मेर से निकलेगी और शुक्रवार को दोपहर 15:50 को बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेंगी।

19009 बान्द्रा टर्मिनस बाड़मेर साप्ताहिक एक्सप्रेस सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार को शाम 19:25 को बान्द्रा टर्मिनस से निकलेगी और शनिवार को दोपहर 13:40 को बाड़मेर पहुंचेगी। वापसीमे 19010 बाड़मेर बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को रात 21:30 को बाड़मेर से निकलेगी और रविवार को दोपहर 15:50 को बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेंगी।

दोनोंही गाड़ीयोंके के स्टापेजेस : बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वड़ोदरा, आणंद, नाडियाड, अहमदाबाद, मेहसाणा, पाटण, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदड़ी, बलोतरा, बायतू

गौरतलब यह है, 09037/38 गाड़ी क्रमांक से साप्ताहिक विशेष के तौर पर यह गाड़ी बान्द्रा से बाड़मेर के बीच चल रही है।