Uncategorised

बड़ी खुशखबरी : मुम्बई – बल्हारशाह के बीच नई साप्ताहिक गाड़ी, अमृत एक्सप्रेस का रामेश्वरम तक और गोलगुम्बज एक्सप्रेस का पंढरपुर तक विस्तार

16 अगस्त 2023, बुधवार, अधिक श्रावण, कृष्ण पक्ष, अमावस्या, विक्रम संवत 2080

सेवाग्राम एक्सप्रेस की चंद्रपुर, बल्हारशाह लिंक एक्सप्रेस बन्द किये जाने के बाद क्षेत्र का मुम्बई सम्पर्क कट सा गया था। बची खुची कसर मुम्बई काझिपेट साप्ताहिक आनंदवन सुपर और ताडोबा एक्सप्रेस के शून्याधारित समयसारणी कार्यक्रम के तहत रद्द करने के बाद पूरी हो गयी। बल्हारशाह से वर्धा तक मुख्य ग्रैंड ट्रंक मार्ग के सभी यात्रिओंको मुम्बई जाने के लिए वर्धा जंक्शन का ही सहारा लेना पड़ रहा था। मुम्बई – बल्हार शाह के बीच सीधी यात्री गाड़ी की लगातार गुहार आखिरकार रेल प्रशासन के पल्ले पड़ी और अब एक साप्ताहिक गाड़ी चलने घोषणा सामने आई है, जल्द ही यह गाड़ी पटरी पर आ जाने की संभावना है। आप संक्षिप्त समयसारणी देखें,

16535/36 मैसूरु सोलापुर मैसूरु गोलगुम्बज एक्सप्रेस का सोलापुर से आगे पंढरपुर तक विस्तार करने की घोषणा की गई है। इस विस्तार से गाड़ी की समयसारणी में बदलाव भी होने वाला है। जब गाड़ी पंढरपुर तक विस्तारित की जाएगी तब मध्य रेल की ओरसे विस्तृत समयसारणी, बदलाव के साथ घोषित की जाएगी। फिलहाल संक्षिप्त समयसारणी निम्नलिखित है,

16343/44 तिरुवनंतपुरम मदुरै तिरुवनंतपुरम अमृत एक्सप्रेस को मदुरै से आगे रामेश्वरम तक विस्तारित किये जाने की घोषणा रेल प्रशासन ने की है। उक्त गाड़ी का रैक 16751/52 चेन्नई एगमोर रामेश्वरम चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस साथ शेयरिंग होगा। अर्थात यात्रिओंका रैक शेयरिंग से कोई ताल्लुक नही रहता, यह केवल रेल परिचालन विभाग का रैक के तालमेल हेतु प्रयोजन है। यात्रिओंको तिरुवनंतपुरम से रामेश्वरम के बीच सीधी रेल सेवा उपलब्ध होने से मतलब है।