Uncategorised

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : वाराणसी जंक्शन पर रेल यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 45 दिन विविध दिन अंतराल में गाड़ियाँ रद्द/ आँशिक रद्द/ मार्ग परिवर्तन/नियंत्रित कर चलेंगी।

27 अगस्त 2023, रविवार, निज श्रावण, शुक्ल पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080

यात्रीगण, चूँकि वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग यह बहुत लम्बा ब्लॉक चलनेवाला है अतः इसे चार अलग अलग खण्डों में विभाजित कर गाड़ियाँ नियंत्रित की जा रही है।

प्रत्येक परिपत्रक में आपको गाड़ी क्रमांक, गाड़ी का नाम, गाड़ी का प्रकार, ब्लॉक के दौरान क्या अवस्था होगी उसका विवरण, JCO याने गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान की तिथि और कुल कितने दिन बाधित रहेंगी, इस तरह के चार्ट्स बनाये गए है।

पहला खण्ड : दिनांक 01 सितम्बर से 15 अक्तूबर 45 दिन तक वाराणसी जंक्शन का प्लेटफार्म नम्बर 3 गाड़ियोंके आवागमन के लिए बन्द रहेगा। इसके चलते निम्नलिखित गाड़ियोंका परिचालन बाधित रहेगा।

14203/04 वाराणसी लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 20 सितम्बर से 15 अक्तूबर तक लोहटा (वाराणसी जंक्शन से भदोही की दिशामे 5 किलोमीटर पर) से लखनऊ के बीच चलेगी।

निम्नलिखित गाड़ियाँ मार्ग परिवर्तन कर चलेगी।

दूसरा खण्ड : दिनांक 11 सितम्बर से 15 अक्तूबर 35 दिन तक वाराणसी जंक्शन का प्लेटफार्म नम्बर 6, 7 और 8 गाड़ियोंके आवागमन के लिए बन्द रहेगा। इसके चलते निम्नलिखित गाड़ियोंका परिचालन बाधित रहेगा।

12237/38 वाराणसी जम्मूतवी वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस दिनांक 09 सितम्बर से 16 अक्तूबर तक सुल्तानपुर – जम्मूतवी के बीच चलेगी।

20413/14 वाराणसी इन्दौर वाराणसी काशी महाकाल एक्सप्रेस दिनांक 08 सितम्बर से 13 अक्तूबर तक सुल्तानपुर – इन्दौर के बीच चलेगी।

20415/16 वाराणसी इन्दौर वाराणसी काशी महाकाल एक्सप्रेस दिनांक 10 सितम्बर से 15 अक्तूबर तक सुल्तानपुर – इन्दौर के बीच चलेगी।

19408/07 वाराणसी अहमदाबाद वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 14 सितम्बर से 14 अक्तूबर तक सुल्तानपुर – अहमदाबाद के बीच चलेगी।

20401/02 वाराणसी लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 10 सितम्बर से 16 अक्तूबर तक सुल्तानपुर – लखनऊ के बीच चलेगी।

14853/54, 14863/64, 14865/66 मरुधर एक्सप्रेस दिनांक 10 सितम्बर से 15 अक्तूबर तक जोधपुर – लखनऊ के बीच चलेगी।

निम्नलिखित गाड़ियाँ मार्ग परिवर्तन/ नियंत्रित कर चलेंगी।

तीसरा खण्ड : दिनांक 20 सितम्बर से 15 अक्तूबर 26 दिन तक रेल ब्लॉक। इसके चलते निम्नलिखित गाड़ियोंका परिचालन बाधित रहेगा।

निम्नलिखित गाड़ियाँ परावर्तित मार्ग / नियंत्रित कर चलाई जाएंगी।

चौथा खण्ड : दिनांक 04 अक्तूबर से 15 अक्तूबर 11 दिन तक वाराणसी जंक्शन की कोर्ड रेल मार्ग बन्द रहेगी। इसके चलते निम्नलिखित गाड़ियोंका परिचालन बाधित रहेगा।

दिनांक 03 अक्तूबर से 06 अक्तूबर निम्नलिखित गाड़ियाँ रद्द/ आँशिक रद्द/ परावर्तित रहेंगी।