Uncategorised

नई गाड़ी : रीवा – भोपाल – रीवा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस

29 जुलाई 2024, सोमवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2081

भोपाल से रीवा के बीच एक नई सेवा शुरू करने को रेल मुख्यालय ने अनुमति दे दी है। यह गाड़ी सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी।

भोपाल से रीवा के लिए यह गाड़ी, प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को रात 23:00 को चलेगी और सुबह 9:15 को रीवा पहुँचेंगी। वापसी में रीवा से प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को रात 22:30 को भोपाल के लिए रवाना होकर अगली सुबह 8:00 बजे भोपाल पहुँचेंगी।

स्टोपेजेस : रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवाड़ा, नरसिंगपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना

कोच संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम/वातानुकूल टू टियर, 01 वातानुकूल टू ईयर, 01 वातानुकूल टू ईयर/वातानुकूल थ्री टियर, 04 वातानुकूल थ्री टियर, 11 स्लिपर, 04 द्वितीय श्रेणी साधारण, 02 एसएलआर कुल 24 ICF कोच

गाड़ी शुरू होने के तिथि की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।

Uncategorised

निशातपुरा यार्ड रिमॉडलिंग, भोपाल से रतलाम मण्डल के बीच चलनेवाली गाड़ियाँ बाधित रहेंगी।

1 जनवरी 2024, सोमवार, पौष, कृष्ण पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

पश्चिम मध्‍य रेलवे, भोपाल मंडल के भोपाल – निशातपुरा खंड में तीसरी लाइन के लिए निशातपुरा यार्ड में प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली गाड़ियाँ प्रभावित होगी।

38 गाड़ियोंके फेरे 9 से 17 जनवरी तक रद्द किए जा रहे है। यात्रीगण, कृपया निम्नलिखित परिपत्रक देखे,

निम्नलिखित गाड़ियाँ परावर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

परिपत्रक में प्रभावित होनेवाली गाड़ियोंकी प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि दी गयी है। यात्रीगण से निवेदन है, उक्त मार्ग से गुजरने वाली रेल से यात्रा का नियोजन रेलवे हेल्पलाइन 139, रेल विभाग की अधिकृत वेबसाइट, ऍप से जानकारी लेकर ही करें।