20 जून 2023, मंगलवार, आषाढ, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, विक्रम संवत 2080
मध्यप्रदेश से दो और ‘वन्देभारत’ जल्द ही शुरू होने की खबरें है।
20911/12 इन्दौर – भोपाल – इन्दौर, सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक रविवार छोड़कर चलाई जाएंगी। प्रस्तावित समयसारणी निम्नलिखित है,

20951/52 भोपाल – जबलपुर – भोपाल सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक रविवार छोड़कर चलाई जाएंगी। इसकी भी प्रस्तावित समयसारणी निम्नलिखित है,

गौरतलब यह है, इन्दौर से भोपाल और भोपाल से जबलपुर और फिर वापसी यह दोनों ही गाड़ियाँ एक ही रैक से चलेंगी।
भोपाल और जबलपुर दोनोंही स्टेशनोंके रखरखाव कर्मियोंने उक्त समयसारणी में अतिरिक्त समय की मांग की है। इसका अर्थ यह है, आगे वन्देभारत के इस प्रस्तावित समयसारणी मे कुछ बदलाव हो सकता है। मगर यह बात तय है, वन्देभारत के परिचालन से क्षेत्र की अन्य गाड़ियोंका समय बदला जाना निश्चित है। वन्देभारत जैसी प्रीमियम गाड़ियोंके लिए अन्य मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंका समय बदला जाना अब तक का इतिहास है।
