Uncategorised

बस परसों से! धुलिया – मुम्बई के बीच प्रतिदिन सीधा रेल सम्पर्क

10 नवम्बर 2023, शुक्रवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, द्वादशी/त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080

धुळे, एक जिला मुख्यालय, राष्ट्रीय राजमार्ग का जंक्शन परंतु रेल्वेज़ में रोड साइड स्टेशन। चालीसगांव – धुळे ब्रांच लाईन का डेड-एण्ड। वर्षों तक चालीसगांव – धुळे के बीच सवारी गाड़ियोंके फेरे ही बस चलते रहे। कुछ अमृतसर मुम्बई एक्सप्रेस में दो कोच लिंक भी हुए तो पुणे के लिए गोंदिया कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस में भी स्लिप कोच की व्यवस्था की गई। मगर रेल प्रशासन के लिंक एक्सप्रेस और स्लिप कोच व्यवस्था को पूरे भारतीय रेल से हद्द-पार करने का आदेश आया और धुळे स्टेशन फिर से चालीसगांव तक ही जुड़ा रह गया।

यात्रिओंकी पुरजोर माँग के मद्देनजर रेल विभाग ने मुम्बई – मनमाड़ गोदावरी प्रतिदिन एक्सप्रेस जो की शून्याधारित समयसारणी में रद्द कर दी गयी थी उसे न सिर्फ पुनर्स्थापित किया बल्कि उसे सप्ताह में चार दिन मनमाड़ से आगे धुळे तक विस्तारित भी किया। यात्रिओंकी माँग को बल मिला और धुळे को मुम्बई से जोड़नेवाली प्रतिदिन एक समर्पित एक्सप्रेस गाड़ी मिली।

11011/12 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – धुळे – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस अब दिनांक 12 नवम्बर से नियमित रूप से शुरू होने जा रही है।

यह गाड़ी 11009/10 मुम्बई – पुणे – मुम्बई सिंहगढ़ एक्सप्रेस के रैक से चलाई जाएगी। गाड़ी की कोच संरचना में 13 द्वितीय साधारण कुर्सी यान, 01 वातानुकूल कुर्सी यान, 01 एसएलआर और 01 जनरेटर वैन कुल 16 LHB कोच रहेंगे।

Uncategorised

धुळे – दादर – धुळे और दादर – मनमाड़ – दादर एक्सप्रेस की यात्री आसन व्यवस्था में हुई बढ़ोतरी!

17 मई 2023, बुधवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080

हाल ही में 01065/66 दादर धुळे दादर त्रिसाप्ताहिक TOD विशेष गाड़ी शुरू की गई। धुळे स्टेशन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुवा की मुम्बई के लिए कोई सीधी गाड़ी वहॉं से चली। हालाँकि धुळे से दादर के बीच स्लिप कोच सेवा 11057/58 पठानकोट एक्सप्रेस के जरिये, वाया चालीसगांव जोड़े हुए थी। रेल प्रशासन के बदलते परिचालन नियम जिसमे गाड़ियोंकी शंटिंग को समाप्त करना था, देशभर की लगभग सभी लिंक एक्सप्रेस एवं स्लिप कोच सेवाए बन्द कर दी गयी।

हम अब दूसरे मुद्देपर आते है। दादर धुळे दादर विशेष त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दरअसल छह दिवसीय चलनेवाली दादर मनमाड़ दादर गोदावरी विशेष का ही विस्तारित रूप है। सप्ताह में तीन दिन यह गाड़ी मनमाड़ में टर्मिनेट होगी और सप्ताह में तीन दिन मनमाड़ से आगे चालीसगांव होते हुए धुळे जाकर टर्मिनेट होगी।

बीते 4 दिनों पहले ही मनमाड़ के यात्रिओंने गोदावरी विशेष एक्सप्रेस के इस तीन दिवसीय धुळे विस्तार पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया था। उनकी परेशानी की सबब धुळे से इस गाड़ी के यात्रिओंसे भरी होने पर थी।😊 आखिरकार इस समस्या का हल रेल विभाग ने 03 कोच द्वितीय श्रेणी और 01 शयनयान स्लिपर बढाकर हल करने का प्रयत्न किया। गाड़ी की नई संरचना का परिपत्रक यहाँ दिया जा रहा है। उक्त कोच बढ़ोतरी तुरन्त प्रभाव अर्थात 18 मई से लागू हो जाएगी।

Uncategorised

दादर – धुळे – दादर त्रिसाप्ताहिक, सीमित अवधि विशेष की समयसारणी

28 अप्रैल 2023, शुक्रवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080

01065/66 दादर – धुळे – दादर त्रिसाप्ताहिक विशेष धुळे से 29 अप्रैल को शुभारम्भ विशेष और 30 अप्रैल से दादर स्टेशन से नियमित रूप में 30 जून तक चलेगी।

01065 दादर धुळे त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 30 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार, सोमवार एवं शुक्रवार को चलेगी। वापसीमे 01066 धुळे दादर त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 01 मई से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी।

गाड़ी संरचना में 08 द्वितीय साधारण, 01 वातानुकूल कुर्सी यान और 02 एसएलआर ऐसे कुल 11कोच रहेंगे।

यात्रीगण ज्ञात रहे, उक्त गाड़ी विशेष श्रेणी में, TOD ट्रेन ऑन डिमाण्ड तर्ज पर चलनेवाली है अतः अतिरिक्त किराया दर चुकाने की तैयारी रखनी होगी। यह किराया नियमित किराया दरों से 1.3 गुना ज्यादा लगने वाला है।

नियमित समयसारणी :-

दिनांक 29 अप्रैल को शुभारम्भ विशेष 01125 धुळे से दादर के बीच चलेगी, समयसारणी निम्नलिखित है,

साइड इफ़ेक्ट : 02101/02 दादर – मनमाड़ – दादर सप्ताह में 6 दिन की जगह अब त्रिसाप्ताहिक हो जाएगी।

इसका तातपर्य यह है, दादर – मनमाड़ के बीच सप्ताह में 6 दिन चलनेवाली गोदावरी विशेष, सप्ताह 3 दिन दादर – धुळे के बीच चलेगी। बचे तीन दिन यथावत मनमाड़ तक चलती रहेगी।☺️

Uncategorised

धुळे – दादर – धुळे त्रिसाप्ताहिक विशेष इण्टरसिटी की सूचना जारी!

23 अप्रैल 2023, रविवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080

लीजिए धुळेकर, आपकी ख्वाहिश को पंख लग गए है! ☺️ रेल प्रशासन ने धुळे – दादर के बीच सप्ताह में तीन दिन चलनेवाली इण्टरसिटी विशेष गाड़ी की सूचना जारी कर दी है। बस देखना है, अब क्षेत्रीय और मण्डल इसपर कितने जल्द काम कर यात्री सेवा को पटरी पर ले आता है।

परिपत्रक के अनुसार 01066 धुळे दादर विशेष प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी और वापसीमे 01065 दादर धुळे विशेष प्रत्येक रविवार, सोमवार एवं शुक्रवार को चलेगी। अपनी यात्रा के दौरान यह गाड़ी शिरुड, जामदा, चालीसगांव, नांदगांव, मनमाड़, लासलगांव, निफाड़, नाशिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं ठाणे इन स्टेशनोंपर रुकेंगी। फिलहाल यह समयसारणी संक्षिप्त है और रेल विभाग अपनी विस्तृत सूचना में समय बदलाव भी कर सकती है।

धुळे से दादर के लिए 11057/58 पठानकोट एक्सप्रेस में प्रतिदिन स्लिप कोच सेवा चलती थी। चूँकि रेल प्रशासन की गाड़ियोंके यात्राओं के दौरान बीच के स्टेशनोंपर शंटिंग बन्द करने नीति बनी और देशभर की तमाम स्लिप कोच, लिंक एक्सप्रेस गाड़ियाँ बन्द कर दी गयी। इसमे कई सारे शाखा स्टेशनोंकी बड़े शहरों, महानगरों को जोड़नेवाली यात्री सेवाएं बन्द हो गयी। हालाँकि रेल प्रशासन ने उसके ऐवज में साप्ताहिक, त्रिसाप्ताहिक सीधी गाड़ियाँ शुरू करी है। धुळे से मुम्बई को जोड़ने का यह प्रयास इसी नीति की देन है।

खैर, यह रेल प्रशासन से जारी सूचना है और क्षेत्रीय, मण्डल मुख्यालय इस पर काम कर अपनी एक विस्तृत सूचना जारी करेंगे। जिसमे पूर्ण समयसारणी, गाड़ी की संरचना इत्यादि जानकारी रहेंगी। संक्षिप्त समयसारणी से यह समझा जा सकता है, यह गाड़ी 8 कोच की मेमू या कुर्सी यान वाली संरचना की इण्टरसिटी गाड़ी हो सकती है।

अब जब दादर के लिए धुळेकर यात्रिओंकी इच्छापूर्ति हो ही रही है तो 11039/40 महाराष्ट्र एक्सप्रेस में भी धुळे से पुणे के बीच प्रतिदिन स्लिप कोच चलते थे उन्हें भी इस त्रिसाप्ताहिक के बचे दिनोंमें सप्ताह में चार की धुळे – पुणे – धुळे एक्सप्रेस के रूप में पुनर्स्थापित करने की माँग जोर पकड़ रही है।