Uncategorised

मध्य रेल पर चल रही, सारी विशेष गाड़ियोंकी सूची

05 नवम्बर 2023, रविवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल पर पूजा/दिवाली विशेष के नाम 21 जोड़ी गाड़ियाँ चलाई जा रही है। जिनमे छह फेरे अनारक्षित है। निम्नलिखित चार्ट देखिए,

गाड़ी क्रमांक, कहाँ से कहाँ तक चलेगी, फेरों की संख्या, एण्ड टु एण्ड उपलब्ध शायिका, अगले पाँच कॉलम रेल विभाग की इन गाड़ियोंसे प्राप्त होनेवाली आमदनी सम्बन्धी है, विशेष शुरू होने की और आखरी कॉलम विशेष गाड़ी कब तक चलेगी इसकी तिथियाँ।

इस चार्ट को डाऊनलोड कर लीजिए,

Uncategorised

पश्चिम रेल WR की और तीन विशेष गाड़ियाँ; सूरत – ब्रम्हपुर, मुम्बई सेंट्रल – कटिहार और सूरत – महुवा के बीच चलेंगी।

03 नवम्बर 2023, शुक्रवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2080

पश्चिम रेलवे की विशेष गाड़ियोंके घोषणाओंका सिलसिला जारी है। गौरतलब है, सारी विशेष गाड़ियोंमें नियमित यात्री किराया दर से अतिरिक्त यात्री किराया देय रहेगा।

09069/70 सूरत ब्रम्हपुर सूरत साप्ताहिक विशेष

09069 सूरत से दिनांक 08 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक प्रत्येक बुधवार को ब्रम्हपुर के लिए चलेगी वापसी में 09070 ब्रम्हपुर से दिनांक 10 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को सूरत के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 03 द्वितीय श्रेणी साधारण जनरल, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन कुल 22 कोच

09189/90 मुम्बई सेंट्रल कटिहार मुम्बई सेंट्रल TOD साप्ताहिक विशेष

09189 मुम्बई सेंट्रल से दिनांक 11 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को कटिहार के लिए चलेगी वापसी में 09190 कटिहार से दिनांक 14 नवम्बर से 02 जनवरी 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मुम्बई सेंट्रल के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूल टु टियर, 03 वातानुकूल थ्री टियर, 12 स्लिपर, 04 द्वितीय श्रेणी साधारण जनरल, 02 एसएलआर कुल 22 कोच

09111/12 सूरत महुवा सूरत द्विसाप्ताहिक विशेष

09111 सूरत से दिनांक 08 से 29 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को महुवा के लिए चलेगी वापसी में 09112 महुवा से दिनांक 09 से 30 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सूरत के लिए रवाना होगी।

Uncategorised

05 नवम्बर को पुणे – नागपुर एकतरफा विशेष गाड़ी चलेगी।

02 नवम्बर 2023, गुरुवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

यात्रिओंकी पुरजोर मांग के मद्देनजर, मध्य रेल ने 02107 पुणे – नागपुर एकतरफा विशेष गाड़ी का नियोजन किया है। यात्रिओंको निवेदन है, कृपया विशेष सेवा का उपयोग लें।

कोच संरचना : कुल 24 ICF कोच, स्लिपर – 13, वातानुकूल टु टियर 01, वातानुकूल थ्री टियर 02, द्वितीय श्रेणी साधारण जनरल 06, एसएलआर 2

स्टापेजेस : उरुळी, दौंड कॉर्ड लाईन, अहमदनगर, बेलापूर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावळ, मलकापूर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव, वर्धा.

समयसारणी :

Uncategorised

पश्चिम रेल्वे WR : बान्द्रा टर्मिनस – बाड़मेर; भीलड़ी, समदड़ी होकर विशेष गाड़ी के आठ फेरे

01 नवम्बर 2023, बुधवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080

09039/40 बान्द्रा टर्मिनस बाड़मेर बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष वाया भीलड़ी, समदड़ी

09039 बान्द्रा टर्मिनस बाड़मेर साप्ताहिक विशेष दिनांक 08 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी और वापसी में 09040 बाड़मेर बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष दिनांक 09 नवम्बर से 28 दिसम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को रवाना होगी।

कोच संरचना : 12 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर और 02 पॉवर कम लगेज कार कुल 22 कोच

समयसारणी :

Uncategorised

“दिवाली धमाका”

19 अक्तूबर 2023, गुरुवार, आश्विन, शुद्ध पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल का ‘जनता दिवाली धमाका’ अमरावती – पुणे के बीच 4 फेरे और बड़नेरा से नासिक के बीच 14 फेरे अनारक्षित मेमू रैक के साथ किए जाएंगे। यज्ञपी गाड़ियोंका परिचालन मेमू रैक से होना है, द्वितीय श्रेणी जनरल श्रेणी है, मगर उक्त गाड़ियाँ TOD, ट्रेन ऑन डिमाण्ड श्रेणी की है, अर्थात किराया अतिरिक्त दर से रहेगा।

01209 अमरावती पुणे मेमू TOD एक्सप्रेस दिनांक 05 से 19 नवम्बर के बीच प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दोपहर 12:40 को चलेगी और अगले दिन प्रातः 02:45 को पुणे पहुंचेगी। वापसी में 01210 पुणे अमरावती मेमू TOD एक्सप्रेस दिनांक 06 से 20 नवम्बर के बीच, प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 06:35 को पुणे से रवाना होगी और उसी दिन शाम 19:50 को अमरावती पहुचेंगी। समयसारणी निम्नलिखित है,

01211 बड़नेरा नासिक मेमू TOD एक्सप्रेस दिनांक 06 से 19 नवम्बर के बीच प्रतिदिन सुबह 11:05 को बड़नेरा से चलेगी और उसी दिन शाम में 19:40 को नासिक रोड पहुंचेगी। वापसी में 01212 नासिक रोड बड़नेरा मेमू TOD एक्सप्रेस दिनांक 06 से 19 नवम्बर के बीच, प्रतिदिन देर शाम 21:15 को पुणे से रवाना होगी और अगले दिन प्रातः 04:35 को बड़नेरा पहुचेंगी। समयसारणी निम्नलिखित है,