3 जनवरी 2024, बुधवार, पौष, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080
रेल मुख्यालय ने 22940/39 बिलासपुर हापा बिलासपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार हापा से आगे ओखा तक करने का निर्णय लिया है। हापा से आगे यह गाड़ी जामनगर, खम्भालीया और द्वारका स्टेशनोंपर ठहराव लेंगी।

गाड़ी के बिलासपुर से हापा के बीच समयसारणी और परिचालन दिनोंमें कोई बदलाव नही किया गया है। केवल हापा स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय आने के वजह से गंतव्य स्टेशन पर जो बफर मार्जिन समय दिया रहता है, उसे घटाकर कम किया गया है।
इस विस्तार से क्षेत्र को ओखा, द्वारका धाम की यात्रा करने हेतु 22905/06 शालीमार ओखा शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट के अलावा एक ओर गाड़ी उपलब्ध हो गई है।
रेल मुख्यालय ने सम्बंधित रेल मण्डलोंको इस विस्तार को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए है।

