Uncategorised

मध्य रेल CR पर मुम्बई – इगतपुरी खण्ड में रेल ब्लॉक

14 जनवरी 2024, रविवार, पौष, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल के मुख्य रेल मार्ग, मुम्बई – इगतपुरी के बीच 14 जनवरी की देर रात और 15 जनवरी की अल-सुबह तक 0:25 से 02:55 तक यह रेल ब्लॉक जारी रहेगा।

इस रेल ब्लॉक के चलते निम्नलिखित गाड़ियाँ नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

1: 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पाटलिपुत्र प्रतिदिन सुपरफास्ट JCO दिनांक 14/1/24 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से नियमित रवाना होने का समय रात 23:35 की जगह, दिनांक 15/1/24 की सुबह 03:30 को रवाना की जाएगी। अर्थात यह गाड़ी अपने प्रारम्भिक स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ही 235 मिनट देरी से चलेगी।

2: 11057 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – अमृतसर प्रतिदिन पठानकोट एक्सप्रेस JCO दिनांक 14/1/24 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से नियमित रवाना होने का समय रात 23:30 की जगह, दिनांक 15/1/24 की सुबह 03:40 को रवाना की जाएगी। अर्थात यह गाड़ी अपने प्रारम्भिक स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई से ही 250 मिनट देरी से चलेगी।

3: 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हटिया द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट JCO दिनांक 15/1/24 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से नियमित रवाना होने का समय रात 0:15 की जगह, दिनांक 15/1/24 की सुबह 04:00 को रवाना की जाएगी। अर्थात यह गाड़ी अपने प्रारम्भिक स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ही 225 मिनट देरी से चलेगी।

4: 22177 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – वाराणसी प्रतिदिन महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO दिनांक 15/1/24 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से नियमित रवाना होने का समय रात 0:10 की जगह, दिनांक 15/1/24 की सुबह 04:20 को रवाना की जाएगी। अर्थात यह गाड़ी अपने प्रारम्भिक स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई से ही 250 मिनट देरी से चलेगी।

5: 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर कुशीनगर प्रतिदिन सुपरफास्ट JCO दिनांक 15/1/24 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से नियमित रवाना होने का समय रात 0:35 की जगह, दिनांक 15/1/24 की सुबह 04:30 को रवाना की जाएगी। अर्थात यह गाड़ी अपने प्रारम्भिक स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ही 235 मिनट देरी से चलेगी।

यात्रीगण से निवेदन है, उक्त गाड़ियोंसे रेल यात्रा का नियोजन हो तो गाड़ियोंकी परिचालन स्थिति जानने हेतु रेलवे हेल्पलाइन 139 या रेलवे के अधिकृत वेबसाइट, ऍप के माध्यम का उपयोग अवश्य ही कर लेवे।

उपनगरीय गाड़ियोंमें भी परिचालन में उपरोक्त बदलाव रहेगा।
Uncategorised

कसारा डिरेलमेंट : ताजा अपडेट; पूर्वघोषित मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ पुनर्स्थापित की जा रही है।

11 दिसम्बर 2023, सोमवार, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी/चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल के महाव्यवस्थापक GM एवं मुम्बई के मण्डल व्यवस्थापक DRM घटनास्थल पर स्थिति का जायज़ा लेते हुए

कसारा मालगाड़ी अवपतन (डिरेलमेंट) की ताजा स्थिति यह है, पटरी से उतरे डिब्बों को पुनर्स्थापित कर लिया गया है। एक एक कर के यात्री गाड़ियोंको मध्य रेल लाइन से मैन्युअल प्रणाली से निकाला जा रहा है।

पूर्वघोषित मार्ग परिवर्तन कर चलनेवाली गाड़ियोंको नियमित मार्ग से चलाने की घोषणा की गई है। वह गाड़ियाँ निम्नलिखित है,

1) 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर जेसीओ 11.12.2023

2) 12171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हरिद्वार वातानुकूल एक्सप्रेस जेसीओ 11.12.2023

3) 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर काशी एक्सप्रेस जेसीओ 11.12.2023

4) 12859 मुम्बई – हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस जेसीओ 11.12.2023

5) 01140 मडगांव-नागपुर स्पेशल अब नियमित मार्ग पर चलेगी।

अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतः रद्द गाड़ियाँ : चूँकि कल दिनांक 10 दिसम्बर को मुम्बई से कुछ गाड़ियाँ रद्द की गई थी इसलिए वह गाड़ियाँ अपनी वापसी यात्रा में रैक की अनुपलब्धता के चलते रद्द की जा रही है। यात्रीगण, JCO की तिथि पर ध्यान दें,

बुलेटिन नं. 6

ट्रेनों का रद्दीकरण- जेसीओ तिथि 11/12/2023

1) 22224 शिरडी मुम्बई वन्देभारत एक्सप्रेस
2) 12071 मुम्बई जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस
3) 11011 मुम्बई धुले एक्सप्रेस
4) 12110 मनमाड मुम्बई पंचवटी एक्सप्रेस

5) 17618 नांदेड़ मुम्बई तपोवन एक्सप्रेस, जेसीओ 12/12/2023

ताजा तस्वीरें : उदय जोशी

नियमित कसारा – इगतपुरी डाउन रेल मार्ग रिस्टोर हुवा, 12859 मुम्बई हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रवाना हो रही है।