Uncategorised

पुणे – जोधपुर और पुणे – ढहर का बालाजी, जयपुर के बीच साप्ताहिक विशेष के 8 फेरे

07  सितम्बर 2024, शनिवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2081

रेलवे ने दिवाली पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे – जोधपुर और पुणे – ढ़हर का बालाजी, जयपुर के बीच साप्ताहिक विशेष चलाने का फैसला किया है, जिसका विवरण निम्नलिखित प्रकार से है:-

1. पुणे – जोधपुर – पुणे साप्ताहिक विशेष (04 फेरे)

गाड़ी संख्या 01409 पुणे – जोधपुर साप्ताहिक 28.10.2024 और 04.11.2024 (2 ट्रिप), प्रत्येक सोमवार को 19.30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 17.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01410 जोधपुर – पुणे साप्ताहिक  29.10.2024 और 05.11.2024 (2 ट्रिप), प्रत्येक मंगलवार को 22.00 बजे जोधपुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.30 बजे पुणे पहुंचेगी।

ठहराव: लोनावला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद, महेसाणा, अबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन और पाली मारवाड़।

संरचना: कुल 18 आईसीएफ कोच:- दो एसी 3-टियर, 8 स्लीपर क्लास, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

2. पुणे – ढ़हर का बालाजी साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी (04 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01433 पुणे – ढ़हर का बालाजी साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी दिनांक 30.10.2024 और 06.11.2024 (2 ट्रिप) को प्रत्येक बुधवार को पुणे से 09.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.40 बजे ढ़हर का बालाजी पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 01434 ढ़हर का बालाजी – पुणे साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी दिनांक 31.10.2024 और 07.11.2024 (2 ट्रिप) को प्रत्येक गुरुवार को ढहर का बालाजी से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे पुणे पहुँचेगी।

ठहराव: लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा और जयपुर।

संरचना: कुल 17 आईसीएफ कोच: एक फर्स्ट एसी, एक एसी 2 टियर, दो एसी 3-टियर, 5 स्लीपर क्लास, 8 जनरल सेकंड क्लास जिसमें 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

आरक्षण: ट्रेन संख्या 01409/01433 के लिए बुकिंग 13.09.2024 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और http://www.irctc.co.in वेबसाइट पर शुरू होगी।

विस्तृत ठहराव, विशेष ट्रेनों के समय के लिए कृपया http://www.enquiryindianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं।

Uncategorised

आस्था विशेष गाड़ियाँ : उपरे NWR की ओर से अयोध्याधाम के लिए विशेष यात्री सेवाएं

19 जनवरी 2024, शुक्रवार, पौष, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2080

मेरे राम आयेंगे, प्रभु श्री राम आएंगे” पूरे देशभर में श्री रामजी के प्राणप्रतिष्ठा समारोह की लहर चल रही है। हर कोई अपने इष्टदेव के दर्शन को लालायित हो रहे है। भारतीय रेल सभी भक्तगणों की विशेष व्यवस्था कर रही है। देशभर के 66 स्टेशनोंसे करीबन 200 विशेष गाड़ियाँ चलाने का नियोजन आईआरसीटीसी के माध्यम से ‘आस्था विशेष’ के नाम से किया जा रहा है।

मित्रों, इन आस्था विशेष गाड़ियोंकी विशेषता पहले समझ लीजिए,

1: इन गाड़ियोंकी टिकट बुकिंग PRS पर उपलब्ध नही की जा रही है। केवल आईआरसीटीसी के बुकिंग ऍप, वेबसाइट पर ही बुकिंग उपलब्ध रहेगी।

2: यह टिकट “राउंड ट्रिप” अर्थात जाने-आने की रहेगी।

3: टिकट किराया में खानपान शुल्क, (खानपान विशेष रूप से शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा) आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, सेवा शुल्क और जीएसटी सम्मिलित हैं।

4: उक्त समयसारणी में दर्शाए गए सभी स्टोपेजेस केवल तकनीकी स्टोपेजेस रहेंगे, अर्थात गाड़ी में केवल प्रारम्भिक स्टेशन से गन्तव्य स्टेशन की ही बुकिंग की जाएगी। सम्भवतः बीच के किसी स्टेशन से बुकिंग उपलब्ध नही रहेंगी।

5: गाड़ी पूर्णतः आरक्षित रहेंगी।

6: गाड़ियोंके बुकिंग्ज शुरू होने की तिथि दर्ज नही है।

इस कड़ी में आज हम NWR उत्तर पश्चिम रेलवे से निकलने वाली आस्था विशेष का ब्यौरा दे रहे है। यात्रीगण कृपया गाड़ियोंकी तिथि पर ध्यान दीजिएगा।

1: 09603 उदयपुर अयोध्या धाम उदयपुर आस्था विशेष

2: 09701 जयपुर अयोध्या धाम जयपुर आस्था विशेष

3: 04815 पाली मारवाड़ अयोध्या धाम पाली मारवाड़ आस्था विशेष

4: 04817 भगत की कोठी अयोध्या धाम भगत की कोठी आस्था विशेष

5: 04717 हिसार अयोध्या धाम हिसार आस्था विशेष

6: 04819 जोधपुर अयोध्या धाम जोधपुर आस्था विशेष

7: 04821 बाड़मेर अयोध्या धाम बाड़मेर आस्था विशेष

8: 04823 जैसलमेर अयोध्या धाम जैसलमेर आस्था विशेष

9: 04719 बीकानेर अयोध्या धाम बीकानेर आस्था विशेष

Uncategorised

दमरे SCR में चार गाड़ियोंका मार्ग विस्तार; नान्देड़ तांदुर जाएगी रायचूर, हड़पसर हैदराबाद जाएगी काजीपेट, जयपुर काचेगुड़ा का करनूल सिटी तक और करीमनगर निजामाबाद का बोधन तक विस्तार!

08 अक्तूबर 2023, रविवार, आश्विन, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2080

17664 हुजुरसाहिब नान्देड़ तांदुर एवं 17663 तांदुर परभणी प्रतिदिन एक्सप्रेस का तांदुर से आगे यादगीर होकर रायचूर तक विस्तार किया जा रहा है। इस विस्तार में नान्देड़ से तांदुर और तांदुर से परभणी के बीच समयसारणी में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। विस्तारित भाग अर्थात तांदुर से रायचूर की समयसारणी प्रस्तुत है। उक्त विस्तार नान्देड़ से रायचूर JCO दिनांक 08 अक्तूबर और रायचूर से परभणी JCO दिनांक 09 अक्तूबर से लागू हो रहा है।

17014/13 हैदराबाद हड़पसर हैदराबाद त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस वाया लातूर रोड, कुरडुवाड़ी, दौंड जंक्शन का विस्तार काजीपेट तक किया जा रहा है।

17013 हड़पसर हैदराबाद त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO दिनांक 08 अक्तूबर, अगले दिन दिनांक 09 अक्तूबर को हैदराबाद पहुंच जाने के पश्चात सुबह 9:00 बजे उद्घाटन विशेष के तौर पर काजीपेट पहुँचेंगी और दिनांक 09 अक्तूबर से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को 17014 काजीपेट हड़पसर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस बन, नियमित रूपसे चलाई जाने लगेगी। वापसी में 17013 हड़पसर काजीपेट त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO दिनांक 10 अक्तूबर से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को हड़पसर से रवाना होगी।

यात्रीगण ज्ञात रहे, अब 17014/13 काजीपेट हड़पसर काजीपेट त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस, दोनोंही दिशाओं में हैदराबाद स्टेशनपर नही जाएगी। हड़पसर से सिकन्दराबाद पहुंचकर आगे काजीपेट पहुंचेगी।

दरअसल और भी दो गाड़ियाँ है, जिनका मार्ग विस्तार किया जा रहा है।

19713/14 जयपुर काचेगुड़ा जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया इटारसी, नरखेड़, अकोला का करनूल सिटी तक विस्तार। 19714 करनूल सिटी जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस JCO 09 अक्तूबर से नियमित रूप से प्रत्येक सोमवार को करनूल सिटी से चलेगी। वहीं 19713 जयपुर करनूल सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस नियमित रूपसे JCO दिनांक 14 अक्तूबर प्रत्येक शनिवार से काचेगुड़ा से आगे करनूल सिटी तक चलना शुरू कर देंगी। उक्त गाड़ियोंमे दोनोंही दिशाओं में जयपुर से काचेगुड़ा तक कोई भी समय परिवर्तन नहीं है। विस्तारित भाग की समयसारणी निम्नलिखित है।

07893/94 निजामाबाद करीमनगर निजामाबाद प्रतिदिन सवारी विशेष का बोधन स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है। यह विस्तार भी 09 अक्तूबर से लागू हो जाएगा।

Uncategorised

उदयपुर जयपुर वन्देभारत को बेपटरी करने साज़िश लोको पायलट की सतर्कता से टली

02 अक्तूबर 2023, सोमवार, आश्विन, कृष्ण पक्ष, तृतीया, विक्रम संवत 2080

कैसी निर्दयतापूर्ण सोच है! एक रेल यात्री गाड़ी जा रही है और उसके लिए बिछी पटरी पर कुछ बिगड़े तत्व, बेहूदा सोच पटरी पर गिट्टी, लोहे की सरिया और पटरी के जोड़ में बड़ा सा बोल्ट ठूंसकर रखते ताकि गाड़ी को नुकसान पहुंचे। यह सोच, बेहद खतरनाक है, देश के जान, माल सम्पत्ती के ख़िलाफ़ षड़यंत्र है।

यह साज़िश राजस्थान के भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास 20979 उदयपुर जयपुर वन्देभारत एक्सप्रेस के साथ होने जा रही थी। गाड़ी के चालक दल की उच्चतम सतर्कता से इसे टाला जा सका है।

यूँ तो भारतीय रेल पर रेल कर्मियोंकी सतत निगरानी जारी रहती है। दिन रात रेल कर्मी, रेल पुलिस बल अपने कर्तव्य पर डटे रहते है। कुछ असामाजिक तत्व है, जो इस तरह के कारनामों को अन्जाम देते रहते है।

Uncategorised

दो नई गाड़ियाँ उद्धाटन की राह पर! उदयपुर – जयपुर वन्देभारत और नागपुर – जबलपुर, शहडोल एक्सप्रेस

12 अगस्त 2023, शनिवार, अधिक श्रावण, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080

उदयपुर पहुंचा वन्देभारत का रैक

एक और वन्देभारत एक्सप्रेस चलने के लिए तैयार हो रही है। उदयपुर सिटी – जयपुर – उदयपुर सिटी। 8 कोच का रैक उदयपुर सिटी पहुंच चुका है और इसके ट्रायल रन्स का शेड्यूल भी सामने आ गया है। उदयपुर जयपुर के बीच परिपत्रक में ट्रायल्स, उदयपुर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर इस मार्ग से बताई गई है मगर खींचतान में कोटा, बूँदी मार्ग भी अपना जोर लगा रहा है।☺️ देखते है, अन्ततः परिचालन की घोषणा किस के पाले में जाएगी। गौरतलब चर्चा यह भी है, इस गाड़ी को भी इन्दौर – भोपाल वन्देभारत की तरह सड़क परिवहन की कड़ी चुनौती रहनेवाली है। वन्देभारत गाड़ियोंके तगड़े किराए और प्रीमियम स्टेटस, देश मे सभी क्षेत्रोंमें समान रूप में पचाये नही जा रहे। जहाँ उद्योग, व्यापार व्यवसाय निमित्त यात्राएं होती है, जैसे मुम्बई, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु वन्देभारत या पर्यटन यह प्रमुख कारण है जैसे वाराणसी, दिल्ली, कटरा, केरल की वन्देभारत गाड़ियोंको अच्छा यात्री भार मिला है। वहीं इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, नागपुर, बिलासपुर जैसे शहरोंके बीच वन्देभारत को यात्री भार की कमी से गुजरना पड़ रहा है।

यह एक मेल/एक्सप्रेस श्रेणी की नई साप्ताहिक गाड़ी घोषित की गई है। नागपुर – जबलपुर, शहडोल के बीच। जिस तरह नागपुर से जबलपुर के बीच नियमित मार्ग इटारसी होकर ढेर गाड़ियाँ चल रही है, यह बिल्कुल आशा के अनुरूप अलग नए मार्ग सौंसर, छिंदवाड़ा, सेवनी, नैनपुर, जबलपुर होकर आगे कटनी होते हुए शहडोल ले जाई जा रही है। इसमे भी नागपुर, गोंदिया, बालाघाट होकर जबलपुर ले जाने की चर्चाए थी। मगर छिंदवाड़ा होकर चलना इस क्षेत्र की सम्पर्कता, रेल कनेक्टिविटी के लिए आवश्यक ही था। यह गाड़ी के फेरे साप्ताहिक से बढ़ते चले यह आशा है।