Uncategorised

नई गाड़ियाँ : पमरे WCR में बीना – कोटा एवं कोटा – चौमहला के बीच प्रतिदिन यात्री सेवा

14 फरवरी 2024, बुधवार, माघ, शुक्ल पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

पश्चिम मध्य रेल पर संक्रमण काल पूर्व की 61634/33 बीना – कोटा – बीना सवारी गाड़ी को विशेष गाड़ी 06634/33 मेमू एक्सप्रेस स्वरूप में दिनांक 14 फरवरी, आज से आगे सूचना जारी किए जाने तक प्रतिदिन बहाल किया जा रहा है।

06634/33 बीना – कोटा – बीना मेमू विशेष एक्सप्रेस की समयसारणी :

पश्चिम मध्य रेल पर संक्रमण काल पूर्व की 61624/25 कोटा – चौमहला – कोटा सवारी गाड़ी को विशेष गाड़ी 06648/47 मेमू एक्सप्रेस स्वरूप में दिनांक 14/15 फरवरी, से आगे सूचना जारी किए जाने तक प्रतिदिन बहाल किया जा रहा है।

06648/47 कोटा – चौमहला – कोटा मेमू प्रतिदिन विशेष एक्सप्रेस की समयसारणी

रैक सेटलमेंट : चूँकि आम यात्रिओंको इस रैक सेटलमेंट से कोई वास्ता नही रहता मगर रेल प्रेमियोंको इन तकनीकी बातोंमें रस रहता है। 😊

Uncategorised

प रे WR की शानदार पेशकश ; वडोदरा – हरिद्वार साप्ताहिक विशेष

26 अप्रैल 2023, बुधवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2080

09129 वडोदरा हरिद्वार साप्ताहिक विशेष दि.  06 मई से 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से शाम 19:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन रविवार को दोपहर में 14:30 बजे हरिद्वार पहुंचेंगी। वापसीमे 09130 हरिद्वार वड़ोदरा साप्ताहिक विशेष 07 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से शाम 17:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सोमवार को सुबह 11:25 बजे वडोदरा पहुँचेगी। यह गाड़ी रतलाम, कोटा, निजामुद्दीन होकर चलेंगी।

गाड़ी संरचना में 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 02 द्वितीय श्रेणी साधारण, 01 जनरेटर वैन और 01 एसएलआर कुल 21 कोच रहेंगे।

आप पूछेंगे, इसमे शानदार क्या है? तो भैया, लगभग 65kmph की औसत से कोई विशेष गाड़ी लायी जाए तो इससे बेहतर बात क्या होगी! चलिए, गंगा जी मे डुबकी लगा आवत है। जय हो!