Uncategorised

नई साप्ताहिक गाड़ी : 15181/82 मऊ – लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मऊ एक्सप्रेस

09 दिसम्बर 2023, शनिवार, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2080

बहुप्रतीक्षित और मुम्बई आजमगढ़ मुम्बई साप्ताहिक एक्सप्रेस के शून्याधारित समयसारणी में रद्द किए जाने के बाद की गई लगातार माँग के ऐवज में मिली 15181/82 मऊ – लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 16 दिसम्बर से मऊ जंक्शन से प्रत्येक शनिवार को और 18 दिसम्बर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को रवाना की जाएगी।

गाड़ी की कोच संरचना इस प्रकार है, 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 07 स्लिपर, 04 द्वितीय श्रेणी साधारण, 01 जनरेटर वैन और 01 एसएलआर कुल 21 LHB कोच रहेंगे।

गाड़ी की समयसारणी निम्नलिखित है,

Uncategorised

और मिल गयी नई ट्रेन…

12 सितम्बर 2023, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080

हुजूर साहिब नान्देड़ से मुम्बई के लिए अकोला होकर कोई भी यात्री गाड़ी नही थी। खास कर यह दिक्कत हिंगोली, वाशिम इन जिला मुख्यालयों की आती थी। इसको मद्देनजर रख, भारतीय रेल टाइमटेबल समिति IRTTC की 2023 के बैठक में नान्देड़ से मुम्बई बीच सीधी गाड़ी चलाने की मांग रखी गयी और रेल प्रशासन ने इसपर सहमति की मुहर लगा दी है।

यूँ तो यह गाड़ी द्विसाप्ताहिक चलेंगी, मगर समय और स्टापेजेस कुछ अलग होनेसे दोनोंही गाड़ियाँ साप्ताहिक फेरों में और अलग गाड़ी क्रमांक से चलाई जाएगी।

17665 नान्देड़ लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सप्ताह में प्रत्येक सोमवार को रात 21:15 को नान्देड़ से निकलेगी और मंगलवार को दोपहर 14:30 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। वापसीमे 17666 लोकमान्य तिलक टर्मिनस नान्देड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 16:40 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से निकलेगी और बुधवार को सुबह 8:10 को नान्देड़ पहुँचेंगी।

गाड़ी के स्टापेजेस : पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, भुसावल, चालीसगांव, मनमाड़, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण

17667 नान्देड़ लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को रात 21:15 को नान्देड़ से निकलेगी और गुरुवार को दोपहर 13:00 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। वापसीमे 17668 लोकमान्य तिलक टर्मिनस नान्देड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 16:55 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से निकलेगी और शुक्रवार को सुबह 9:00 को नान्देड़ पहुँचेंगी।

गाड़ी के स्टापेजेस : पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण

रेल प्रशासन ने दोनोंही गाड़ियोंको जल्द शुरू करने का आदेश सम्बंधित क्षेत्रीय रेल्वेज़ को दिया है।

Uncategorised

मध्य रेल CR की उत्तर भारत के लिए दो अनारक्षित साप्ताहिक विशेष गाड़ियाँ

27 अप्रैल 2023, गुरुवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080

01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर अनारक्षित विशेष दिनांक 28 अप्रैल से 19 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी एवं वापसीमे 01124 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित विशेष दिनांक 29 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। गाड़ी की संरचना में 20 द्वितीय श्रेणी साधारण, 01 एसएलआर और 01 लगेज कम जनरेटर वैन रहेगी। यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोण्डा होकर गोरखपुर के बीच 4 फेरे करेंगी।

01121 पुणे दानापुर अनारक्षित विशेष दिनांक 30 अप्रैल से 21 मई तक प्रत्येक रविवार को चलेगी एवं वापसीमे 01122 दानापुर पुणे अनारक्षित विशेष दिनांक 02 से 23 मई तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इस गाड़ी की संरचना उपलब्ध नही है। यह गाड़ी पुणे से चलकर दौंड कोर्ड, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिंवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर दानापुर के बीच 4 फेरे करेंगी।

गौरतलब यह है, रेल प्रशासन इन अनारक्षित गाड़ियोंको यदि द्वितीय श्रेणी की 2S आरक्षण कर चलाये तो यह गाड़ियाँ रेल्वेके ई-टिकट ऍप, वेबसाइट पर दिखने लगेंगी। इससे उन यात्रिओंको भी इन गाड़ियोंकी जानकारी मिल सकेगी जो केवल रेल्वेके वेबसाइट और ऍप देखकर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करते है। चूँकि अनारक्षित टिकटोंमे 2S का आरक्षण शुल्क जो की नाममात्र ₹15/- प्रति सीट है, जुड़ेगा। जानकारी के ऐवज में यह शुल्क कुछ भारी नही पड़ेगा और कई बार खाली ही चलनेवाली यह गाड़ियाँ उचित यात्री भार के साथ चल पाएगी।