Uncategorised

12336/35 मुम्बई भागलपुर मुम्बई एक्सप्रेस को साप्ताहिक तौर पर गोड्डा तक विस्तारित किया जाएगा।

25 जनवरी 2024, गुरुवार, पौष, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, विक्रम संवत 2080

रेल प्रशासन ने 12336/35 लोकमान्य तिलक टर्मिनस भागलपुर लोकमान्य टर्मिनस त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन गोड्डा स्टेशन तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है। उक्त विस्तार होने के बाद 12336/35 भागलपुर एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक और 22312/11 गोड्डा एक्सप्रेस साप्ताहिक हो जायेंगी।

इस विस्तार से भागलपुर एक्सप्रेस में कुछ परिचालनिक बदलाव होगा, जो निम्नलिखित है,

12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक – सप्ताह में दो दिन, प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को भागलपुर तक

22312 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोड्डा सुपरफास्ट एक्सप्रेस साप्ताहिक – प्रत्येक गुरुवार को सन्चालित की जाएगी।

12335 भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को भागलपुर से

22311 गोड्डा लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को सन्चालित की जाएगी।

22312/11 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोड्डा लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस की समयसारणी लोकमान्य तिलक से भागलपुर के बीच 12336/35 के भांति समान ही रहेगी, कोई बदलाव नही होगा। भागलपुर से गोड्डा के बीच विस्तारित भाग में बाराहाट जंक्शन, मन्दार हिल, हंसडीहा इन स्टेशनोंपर गाड़ी का ठहराव दिया गया है।

रेल प्रशासन ने उक्त विस्तार की प्रक्रिया जल्द से जल्द लागू करने की सूचना सम्बंधित क्षेत्रीय रेल विभाग को दी है।

Uncategorised

नई गाड़ी : उधना – बान्द्रा टर्मिनस – उधना के बीच विशेष सुपरफास्ट

16 जनवरी 2024, मंगलवार, पौष, शुक्ल पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2080

यात्रीगण की बढ़ती माँग को देखते हुए पश्चिम रेल प्रशासन ने सप्ताह में पाँच दिन, बान्द्रा टर्मिनस – उधना के बीच विशेष गाड़ी की घोषणा की है।

09056 उधना – बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष दिनांक 16 जनवरी से 28 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बान्द्रा टर्मिनस के लिए दोपहर 16:15 को रवाना होगी और शाम 20:30 को बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेंगी।

09055 बान्द्रा टर्मिनस – उधना सुपरफास्ट विशेष दिनांक 17 जनवरी से 29 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से उधना के लिए सुबह 09:50 को रवाना होगी और दोपहर 14:05 को उधना पहुँचेंगी।

गाड़ी को कोच संरचना : 08 स्लिपर, 06 द्वितीय श्रेणी साधारण जनरल, 02 एसएलआर कुल 16 कोच

स्टोपेजेस : बान्द्रा टर्मिनस से उधना के बीच यह विशेष गाड़ी, दोनों ओर से बोरीवली, विरार, बोइसर, वापी, वलसाड, बिलीमोरा, नवसारी स्टेशनोंपर रुकेगी।

समयसारणी :

चूँकि यह विशेष गाड़ी TOD विशेष है, अतिरिक्त यात्री किराया दर से चलाई जाएगी।

Uncategorised

नई गाड़ी : पश्चिम रेलवे की बान्द्रा टर्मिनस – बाड़मेर के बीच साप्ताहिक हमसफर

2 जनवरी 2024, मंगलवार, पौष, कृष्ण पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2080

19009 बान्द्रा टर्मिनस बाड़मेर साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 05 जनवरी 2024 से प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी वापसी में 19010 बाड़मेर बान्द्रा टर्मिनस हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 06 जनवरी 2024 से प्रत्येक शनिवार को रवाना की जायेगी।

गाड़ी की कोच संरचना : वातानुकूलित थ्री टियर – 12, शयनयान स्लिपर – 08, एसएलआर/जनरेटर वैन 02 कुल 22 कोच

स्टोपेजेस : बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, नाडियाड, अहमदाबाद, मेहसाणा, पाटण, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा एवं बायतु

समयसारणी :

यात्रीगण से निवेदन है, समयसारणी में अंकित, PTT पब्लिक टाइमटेबल का उपयोग कीजिए। अन्य WTT के समय वर्किंग टाइमटेबल अर्थात रेल परिचालन विभाग के लिए दिए गए है।

Uncategorised

नई वन्देभारत : जालना – मुम्बई – जालना की प्रस्तावित समयसारणी

22 दिसम्बर 2023, शुक्रवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080

मित्रों, वन्देभारत एक्सप्रेस श्रेणी की आठ जोड़ी नई गाड़ियाँ, 30 दिसम्बर को शुरू होने की चर्चाएं है। इनमें अमृतसर – नई दिल्ली, श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली, मंगालुरु – मडगांव, अयोध्या – दिल्ली, कोयम्बटूर – बेंगलुरु और जालना – मुम्बई। इसके साथ ही दो जोड़ी अमृतभारत ग़ैरवातानुकूलित वन्देभारत जो की दरभंगा – दिल्ली एवं मालड़ा टाउन – बेंगलुरु के बीच चलेंगी।

हमें फिलहाल जालना – मुम्बई वन्देभारत की प्रस्तावित समयसारणी मिली है, जो प्रस्तुत कर रहे है।

जालना वन्देभारत के शुभारंभ से निम्नलिखित गाड़ियोंके परिचालन पर असर होने जा रहा है।

1: 12140 नागपुर मुम्बई सेवाग्राम सुपरफास्ट विद्याविहार में रोकी जाएगी।

2: 17064 काचेगुड़ा मनमाड़ अजन्ता एक्सप्रेस अंकाई में सुबह 7:35 की जगह 9:00 बजे ली जाएगी।

3: 17002, 17206, 17208 शिर्डी एक्सप्रेस गाड़ियाँ 10 मिनट रोकी जाएगी।

मार्ग की आठ नियमित मेल / एक्सप्रेस गाड़ियोंका परिचालन 5 मिनट से बाधित होने जा रहा है, जिन्हें परिपत्रक में अनुक्रम 5 से 13 तक दिखाया गया है।

इसी तरह 6 उपनगरीय गाडीयोपर पर भी असर होगा। जिन्हें परिपत्रक में अनुक्रम 14 से 19 तक दिखाया गया है।

रैक लिंक

Uncategorised

मध्य रेल CR की पाँच जोड़ी विशेष गाड़ियाँ, मार्च 2024 तक चलती रहेंगी।

20 दिसम्बर 2023, बुधवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल मुख्यालय ने निम्नलिखित पाँच जोड़ी विशेष गाड़ियोंकी परिचालन अवधि को मार्च आखिर तक बढ़ा दिया है।

1: 01439 पुणे अमरावती द्विसाप्ताहिक विशेष, प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को, वाया दौंड, कुरडुवाड़ी, लातूर रोड, परभणी, पूर्णा, अकोला अब 31 मार्च 2024 तक वापसी में 01440 अमरावती पुणे द्विसाप्ताहिक विशेष, प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को, वाया अकोला, परभणी, लातूर रोड, कुरडुवाड़ी, दौंड अब 01 अप्रैल 2024 तक चलती रहेंगी। 26-26 फेरे दोनोंही दिशाओं से बढ़ाए गए है।

2: 01139 नागपुर मडगांव द्विसाप्ताहिक विशेष, प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को, अब 30 मार्च 2024 तक वापसी में 01140 मडगांव नागपुर द्विसाप्ताहिक विशेष, प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को, अब 31 मार्च 2024 तक चलती रहेंगी। 26-26 फेरे दोनोंही दिशाओं से बढ़ाए गए है।

3: 01211/12 बडनेरा नासिक रोड बड़नेरा मेमू प्रतिदिन विशेष के फेरे दोनोंही दिशाओं में अब 31 मार्च 2024 तक चलते रहेंगे। 91-91 फेरे दोनोंही दिशाओं से बढ़ाए गए है।

4: 02139 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस नागपुर वातानुकूल सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक विशेष, प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को, 15 फरवरी 2024 तक चलते रहेंगे। वापसी में 02140 नागपुर मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस वातानुकूल सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक विशेष, प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को, 17 फरवरी तक चलते रहेंगे। 14-14 फेरे दोनोंही दिशाओं से बढ़ाए गए है।

5: 02144 नागपुर पुणे वातानुकूल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष, प्रत्येक गुरुवार को 15 फरवरी 2024 तक चलते रहेंगी। वापसी में 02143 पुणे नागपुर वातानुकूल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष, प्रत्येक शुक्रवार को 16 फरवरी 2024 तक चलते रहेंगी। 7-7 फेरे दोनोंही दिशाओं से बढ़ाए गए है।

यात्रीगण से निवेदन है, विशेष गाड़ियोंके अतिरिक्त फेरोंका लाभ उठाएं।