Uncategorised

वन्देभारत ; बनारस – नई दिल्ली – बनारस

16 दिसम्बर 2023, शनिवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080

लीजिए साहब,

रिवर्स वन्देभारत एक्सप्रेस! रिवर्स इसलिए एक वन्देभारत एक्सप्रेस जो देश की सबसे पहली वन्देभारत थी, नई दिल्ली – वाराणसी – नई दिल्ली, सुबह दिल्ली से निकल वाराणसी पहुंच रात दिल्ली वापसी। अब नई घोषित गाड़ी ठीक इसके उल्टे है। यह सुबह बनारस के निकल, दिल्ली पहुंच रात बनारस वापसी करेंगी।

22415/16 बनारस – नई दिल्ली – बनारस वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन प्रत्येक मंगलवार छोड़कर चलेगी।

स्टोपेजेस : प्रयागराज जंक्शन एवं कानपुर

Uncategorised

नई साप्ताहिक गाड़ी की घोषणा : 16367/68 कन्याकुमारी – बनारस वाया पैरांबुर, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, जबलपुर, प्रयागराज छिंवकी

13 दिसम्बर 2023, बुधवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2080

भारतीय रेल मुख्यालय ने कन्याकुमारी – बनारस के बीच एक नई साप्ताहिक गाड़ी ‘काशी तमिल संगम एक्सप्रेस’ शुरू किए जाने की घोषणा की है।

16367 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस, कन्याकुमारी से प्रत्येक गुरुवार को 20:55 को रवाना होगी और शनिवार रात 23:35 को बनारस पहुँचेंगी। वापसी में 16368 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस, बनारस से प्रत्येक रविवार को शाम 16:20 को रवाना हो कर मंगलवार को 20:55 को कन्याकुमारी पहुँचेंगी।

मार्ग में दोनो ओरसे स्टोपेजेस निम्नलिखित रहेंगे। कन्याकुमारी से चलने के बाद यह गाड़ी नागरकोईल, तिरुनेलवेली, विरुदूनगर, मदुरई, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, कुम्भकोणम, मैलादुत्तराई, सिरकाजी, चिदंबरम, कुड्डालोर पोर्ट, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, आरकोणाम, पैराबुर, नेल्लोर, ओङ्गल, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, सिरपुर कागज़ नगर, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिंवकी, वाराणसी जंक्शन एवं बनारस पहुँचेंगी।

गाड़ी की कोच संरचना : वातानुकूल प्रथम -1, वातानुकूल टु टियर – 2, वातानुकूल थ्री टियर – 3, वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी – 3, स्लिपर – 6, पेंट्रीकार – 1, द्वितीय श्रेणी साधारण जनरल – 4, एसएलआर – 1, जनरेटर वैन – 1 कुल 22 LHB कोच

संक्षिप्त समयसारणी :-

इस साप्ताहिक गाड़ी रेल मुख्यालय ने सम्बंधित रेल विभागोंको जल्द ही शुरू करने की हिदायत दी है।

Uncategorised

नई साप्ताहिक गाड़ी : 15181/82 मऊ – लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मऊ एक्सप्रेस

09 दिसम्बर 2023, शनिवार, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2080

बहुप्रतीक्षित और मुम्बई आजमगढ़ मुम्बई साप्ताहिक एक्सप्रेस के शून्याधारित समयसारणी में रद्द किए जाने के बाद की गई लगातार माँग के ऐवज में मिली 15181/82 मऊ – लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 16 दिसम्बर से मऊ जंक्शन से प्रत्येक शनिवार को और 18 दिसम्बर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को रवाना की जाएगी।

गाड़ी की कोच संरचना इस प्रकार है, 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 07 स्लिपर, 04 द्वितीय श्रेणी साधारण, 01 जनरेटर वैन और 01 एसएलआर कुल 21 LHB कोच रहेंगे।

गाड़ी की समयसारणी निम्नलिखित है,

Uncategorised

बस परसों से! धुलिया – मुम्बई के बीच प्रतिदिन सीधा रेल सम्पर्क

10 नवम्बर 2023, शुक्रवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, द्वादशी/त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080

धुळे, एक जिला मुख्यालय, राष्ट्रीय राजमार्ग का जंक्शन परंतु रेल्वेज़ में रोड साइड स्टेशन। चालीसगांव – धुळे ब्रांच लाईन का डेड-एण्ड। वर्षों तक चालीसगांव – धुळे के बीच सवारी गाड़ियोंके फेरे ही बस चलते रहे। कुछ अमृतसर मुम्बई एक्सप्रेस में दो कोच लिंक भी हुए तो पुणे के लिए गोंदिया कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस में भी स्लिप कोच की व्यवस्था की गई। मगर रेल प्रशासन के लिंक एक्सप्रेस और स्लिप कोच व्यवस्था को पूरे भारतीय रेल से हद्द-पार करने का आदेश आया और धुळे स्टेशन फिर से चालीसगांव तक ही जुड़ा रह गया।

यात्रिओंकी पुरजोर माँग के मद्देनजर रेल विभाग ने मुम्बई – मनमाड़ गोदावरी प्रतिदिन एक्सप्रेस जो की शून्याधारित समयसारणी में रद्द कर दी गयी थी उसे न सिर्फ पुनर्स्थापित किया बल्कि उसे सप्ताह में चार दिन मनमाड़ से आगे धुळे तक विस्तारित भी किया। यात्रिओंकी माँग को बल मिला और धुळे को मुम्बई से जोड़नेवाली प्रतिदिन एक समर्पित एक्सप्रेस गाड़ी मिली।

11011/12 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – धुळे – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस अब दिनांक 12 नवम्बर से नियमित रूप से शुरू होने जा रही है।

यह गाड़ी 11009/10 मुम्बई – पुणे – मुम्बई सिंहगढ़ एक्सप्रेस के रैक से चलाई जाएगी। गाड़ी की कोच संरचना में 13 द्वितीय साधारण कुर्सी यान, 01 वातानुकूल कुर्सी यान, 01 एसएलआर और 01 जनरेटर वैन कुल 16 LHB कोच रहेंगे।

Uncategorised

कल 10 नवम्बर को चलेगी सोलापुर – अजनी विशेष! हुतात्मा का रैक सेटल किया जा रहा है।

09 नवम्बर 2023, गुरुवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080

01101/02 पुणे – अमरावती – पुणे प्रतिदिन विशेष का शुभारंभ और 12119/20 अजनी – अमरावती – अजनी इन्टरसिटी को सप्ताह में छह दिन से प्रतिदिन करने की कवायद शुरू हो गयी है। इसी के चलते सोलापुर मण्डल ने, चूँकि पुणे – सोलापुर – पुणे हुतात्मा एक्सप्रेस का रैक उनका है, कल दिनांक 10 नवम्बर को तीसरे रैक को नागपुर (अजनी) के लिए रवाना का परिपत्रक जारी किया।

यह एकल फेरा विशेष 01301 सोलापुर – अजनी विशेष बनाकर चलाया जा रहा है। इसके साथ ही 01101/02 अमरावती पुणे विशेष एक्सप्रेस जो 11 नवम्बर से चलनेवाली है और अजनी इन्टरसिटी प्रतिदिन हो रही है, हुतात्मा एक्सप्रेस के रैक से संचालित की जाएगी।

12119/20 इन्टरसिटी में इसी के चलते अब कोच संरचना में एक स्लिपर कोच का भी लाभ मिलने जा रहा है।

परिपत्रक :