20 सितम्बर 2023, बुधवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080
वन्देभारत गाड़ियोंका शुभारंभ बीते दिनोंमें कुछ रुका सा था, कारण हो सकता है G20 सम्मेलन में राजनियिकोंकी व्यस्तता। ख़ैर, अब रुके हुए सारे शुभारंभ इस सप्ताह हो सकते है।

दक्षिण भारत की तीन जोड़ी वन्देभारत की समयसारणी जारी हो गयी है। चेन्नई विजयवाड़ा चेन्नई, तिरुनेलवेली चेन्नई एग्मोर तिरुनेलवेली, तिरुवनंतपुरम कासरगोड तिरुवनंतपुरम यह तीन वन्देभारत गाड़ियाँ दक्षिण रेल विभाग लाने की तैयारी में है।



इसके साथ ही पश्चिम रेलवे की जामनगर साबरमती जामनगर, पूर्वतटिय रेल की पुरी राउरकेला पुरी और दपुरेल की टाटानगर हावडा टाटानगर यह तीन वन्देभारत गाड़ियाँ भी लगभग घोषित होने की कगार पर है।
इसके अलावा काचेगुड़ा बेंगलुरु काचेगुड़ा, जयपुर उदयपुर जयपुर, पटना हावडा पटना और राँची हावडा राँची यह चार गाड़ियाँ भी सम्बंधित क्षेत्रीय रेलवे घोषणाओंकी उम्मीद लगाए बैठी है।
कुल मिलाकर यह है, यात्रिओंके लिए प्रीमियम वन्देभारत गाड़ियोंका पिटारा खुलनेवाला है।
