Uncategorised

होली आयी रे s s ! मध्य रेल, विशेष गाड़ियाँ लाई।

07 मार्च 2024, गुरुवार, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2080

1: 01053/54 लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष

01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस साप्ताहिक दिनांक 13, 20 एवं 27 मार्च, बुधवार को दोपहर 12:15 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन गुरुवार, दोपहर 16:05 को बनारस पहुँचेंगी। वापसीमे 01054 बनारस लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक दिनांक 14, 21 एवं 28 मार्च को, बनारस से गुरुवार शाम 20:30 को चल कर शुक्रवार रात 23:55 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेंगी।

गाड़ी के स्टोपेजेस : लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी एवं बनारस

संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टू टियर, 09 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 03 स्लिपर, 03 द्वितीय श्रेणी सिटिंग, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 20 LHB कोच

समयसारणी :

2: 01409/10 लोकमान्य तिलक टर्मिनस दानापुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष

01409 लोकमान्य तिलक टर्मिनस दानापुर द्विसाप्ताहिक दिनांक 23, 25 एवं 30 मार्च, सोमवार, शनिवार को दोपहर 12:15 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन गुरुवार, शाम 17:00 को दानापुर पहुँचेंगी। वापसीमे 01410 दानापुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक दिनांक 24, 26 एवं 31 मार्च को, दानापुर से मंगलवार, रविवार शाम 18:15 को चल कर बुधवार, सोमवार को रात 23:55 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेंगी।

गाड़ी के स्टोपेजेस : लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिंवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा एवं दानापुर

संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टू टियर, 09 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 03 स्लिपर, 03 द्वितीय श्रेणी सिटिंग, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 20 LHB कोच

समयसारणी-

3: 01043/44 लोकमान्य तिलक टर्मिनस समस्तीपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष

01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस समस्तीपुर साप्ताहिक दिनांक 21 एवं 28 मार्च, गुरुवार को दोपहर 12:15 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन शुक्रवार, रात 21:15 को समस्तीपुर पहुँचेंगी। वापसीमे 01044 समस्तीपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक दिनांक 22, एवं 29 मार्च को, समस्तीपुर से शुक्रवार रात 23:20 को चल कर रविवार सुबह 07:40 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेंगी।

गाड़ी के स्टोपेजेस : लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन (?), पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर

संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टू टियर, 09 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 03 स्लिपर, 03 द्वितीय श्रेणी सिटिंग, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 20 LHB कोच

समयसारणी –

4 : 01045/46 लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रयागराज जंक्शन लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष

01045 लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रयागराज जंक्शन साप्ताहिक दिनांक 13, 19, 26 मार्च एवं 02 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर 12:15 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन बुधवार, सुबह 11:00 को प्रयागराज जंक्शन पहुँचेंगी। वापसीमे 01046 प्रयागराज जंक्शन लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक दिनांक 13, 20, 27 मार्च, एवं 03 अप्रैल को, प्रयागराज जंक्शन से बुधवार शाम 18:00 को चल कर गुरुवार दोपहर 16:05 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेंगी।

गाड़ी के स्टोपेजेस : लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन

संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 03 वातानुकूल टू टियर, 15 वातानुकूल थ्री टियर, 01 पेंट्रीकार, 02 एसएलआर कुल 22 LHB कोच

यात्रीगण से निवेदन है, विशेष गाड़ियोंका लाभ लेवे। सभी विशेष गाड़ियाँ फुल्ली आरक्षित है, परिपत्रक में विशेष किरायोंका उल्लेख नही है, परन्तु परिपाठी के चलते लागू रहेंगे यह लग रहा है। 😊

Uncategorised

आस्था विशेष गाड़ियाँ : उपरे NWR की ओर से अयोध्याधाम के लिए विशेष यात्री सेवाएं

19 जनवरी 2024, शुक्रवार, पौष, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2080

मेरे राम आयेंगे, प्रभु श्री राम आएंगे” पूरे देशभर में श्री रामजी के प्राणप्रतिष्ठा समारोह की लहर चल रही है। हर कोई अपने इष्टदेव के दर्शन को लालायित हो रहे है। भारतीय रेल सभी भक्तगणों की विशेष व्यवस्था कर रही है। देशभर के 66 स्टेशनोंसे करीबन 200 विशेष गाड़ियाँ चलाने का नियोजन आईआरसीटीसी के माध्यम से ‘आस्था विशेष’ के नाम से किया जा रहा है।

मित्रों, इन आस्था विशेष गाड़ियोंकी विशेषता पहले समझ लीजिए,

1: इन गाड़ियोंकी टिकट बुकिंग PRS पर उपलब्ध नही की जा रही है। केवल आईआरसीटीसी के बुकिंग ऍप, वेबसाइट पर ही बुकिंग उपलब्ध रहेगी।

2: यह टिकट “राउंड ट्रिप” अर्थात जाने-आने की रहेगी।

3: टिकट किराया में खानपान शुल्क, (खानपान विशेष रूप से शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा) आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, सेवा शुल्क और जीएसटी सम्मिलित हैं।

4: उक्त समयसारणी में दर्शाए गए सभी स्टोपेजेस केवल तकनीकी स्टोपेजेस रहेंगे, अर्थात गाड़ी में केवल प्रारम्भिक स्टेशन से गन्तव्य स्टेशन की ही बुकिंग की जाएगी। सम्भवतः बीच के किसी स्टेशन से बुकिंग उपलब्ध नही रहेंगी।

5: गाड़ी पूर्णतः आरक्षित रहेंगी।

6: गाड़ियोंके बुकिंग्ज शुरू होने की तिथि दर्ज नही है।

इस कड़ी में आज हम NWR उत्तर पश्चिम रेलवे से निकलने वाली आस्था विशेष का ब्यौरा दे रहे है। यात्रीगण कृपया गाड़ियोंकी तिथि पर ध्यान दीजिएगा।

1: 09603 उदयपुर अयोध्या धाम उदयपुर आस्था विशेष

2: 09701 जयपुर अयोध्या धाम जयपुर आस्था विशेष

3: 04815 पाली मारवाड़ अयोध्या धाम पाली मारवाड़ आस्था विशेष

4: 04817 भगत की कोठी अयोध्या धाम भगत की कोठी आस्था विशेष

5: 04717 हिसार अयोध्या धाम हिसार आस्था विशेष

6: 04819 जोधपुर अयोध्या धाम जोधपुर आस्था विशेष

7: 04821 बाड़मेर अयोध्या धाम बाड़मेर आस्था विशेष

8: 04823 जैसलमेर अयोध्या धाम जैसलमेर आस्था विशेष

9: 04719 बीकानेर अयोध्या धाम बीकानेर आस्था विशेष

Uncategorised

मध्य रेल CR की पाँच जोड़ी विशेष गाड़ियाँ, मार्च 2024 तक चलती रहेंगी।

20 दिसम्बर 2023, बुधवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल मुख्यालय ने निम्नलिखित पाँच जोड़ी विशेष गाड़ियोंकी परिचालन अवधि को मार्च आखिर तक बढ़ा दिया है।

1: 01439 पुणे अमरावती द्विसाप्ताहिक विशेष, प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को, वाया दौंड, कुरडुवाड़ी, लातूर रोड, परभणी, पूर्णा, अकोला अब 31 मार्च 2024 तक वापसी में 01440 अमरावती पुणे द्विसाप्ताहिक विशेष, प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को, वाया अकोला, परभणी, लातूर रोड, कुरडुवाड़ी, दौंड अब 01 अप्रैल 2024 तक चलती रहेंगी। 26-26 फेरे दोनोंही दिशाओं से बढ़ाए गए है।

2: 01139 नागपुर मडगांव द्विसाप्ताहिक विशेष, प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को, अब 30 मार्च 2024 तक वापसी में 01140 मडगांव नागपुर द्विसाप्ताहिक विशेष, प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को, अब 31 मार्च 2024 तक चलती रहेंगी। 26-26 फेरे दोनोंही दिशाओं से बढ़ाए गए है।

3: 01211/12 बडनेरा नासिक रोड बड़नेरा मेमू प्रतिदिन विशेष के फेरे दोनोंही दिशाओं में अब 31 मार्च 2024 तक चलते रहेंगे। 91-91 फेरे दोनोंही दिशाओं से बढ़ाए गए है।

4: 02139 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस नागपुर वातानुकूल सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक विशेष, प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को, 15 फरवरी 2024 तक चलते रहेंगे। वापसी में 02140 नागपुर मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस वातानुकूल सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक विशेष, प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को, 17 फरवरी तक चलते रहेंगे। 14-14 फेरे दोनोंही दिशाओं से बढ़ाए गए है।

5: 02144 नागपुर पुणे वातानुकूल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष, प्रत्येक गुरुवार को 15 फरवरी 2024 तक चलते रहेंगी। वापसी में 02143 पुणे नागपुर वातानुकूल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष, प्रत्येक शुक्रवार को 16 फरवरी 2024 तक चलते रहेंगी। 7-7 फेरे दोनोंही दिशाओं से बढ़ाए गए है।

यात्रीगण से निवेदन है, विशेष गाड़ियोंके अतिरिक्त फेरोंका लाभ उठाएं।

Uncategorised

हुतात्मा में कोच संरचना बदलेगी, ‘कहीं खुशी कहीं ग़म’

13 दिसम्बर 2023, बुधवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2080

सोलापुर – पुणे, पुणे – अमरावती, अमरावती – अजनी और इसी उल्टे क्रम से फिर सोलापुर पहुंचने वाली हुतात्मा एक्सप्रेस के रैक की यह लिंक है। रेल विभाग अपनी गाड़ियाँ इस तरह से लिंकिंग करते है ताकी रेल सामग्रियों का यात्री सुविधाओं के हित मे, ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जा सके।

12157/58 सोलापुर – पुणे – सोलापुर हुतात्मा एक्सप्रेस अपनी दोनों दिशाओं की यात्रा दिन में करती है। 11025/26 पुणे – अमरावती – पुणे एक्सप्रेस अपनी पुणे से अमरावती यात्रा दिन में और अमरावती से पुणे की यात्रा लगभग 60% रात में करती है। वहीं फिर 12119/20 अमरावती अजनी अमरावती इन्टरसिटी एक्सप्रेस भी अपनी दोनोंही दिशामे दिन-दिन में ही चलती है। ऐसे में गाड़ी की संरचना में स्लिपर कोचों की आवश्यकता केवल 11025/26 पुणे अमरावती पुणे के रन में ही है।

मार्ग बदलते रूप बदलती हुतात्मा एक्सप्रेस। यहां सोलापुर – पुणे – भुसावल है।
यहां सोलापुर – पुणे – अमरावती है।
यहां सोलापुर – पुणे – अमरावती – अजनी/नागपुर है। “दुग्गल साब, आज क्या है?” ☺️😊

यह चर्चा इसलिए हो रही है, अमरावती, अकोला, मलकापुर और भुसावल, जलगाँव के यात्रिओंकी इस गाड़ी में स्लिपर, वातानुकूल थ्री टियर जोड़ने की पुरजोर माँग थी और सम्भवतः 15 दिसम्बर से हुतात्मा के रैक में कुल दो स्लिपर और एक वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच जुड़ेंगे। दरअसल जब यह गाड़ी भुसावल – पुणे के बीच चल रही थी तब तत्कालीन साँसद ने यात्रिओंकी माँग को रेल मुख्यालय से मंजूरी दिलवा, 1-1 स्लिपर और वातानुकूल थ्री टियर कोच की संरचना करवा ली थी।

तो परेशानी कहाँ है? 😊 जी, परेशानी तो दिन की यात्रा करने वाले सोलापुरकर एवं अजनी इन्टरसिटी के यात्रिओंको है। इनकी गाड़ी संरचना में तीन द्वितीय श्रेणी अनारक्षित कोच कम कर के ही यह एक स्लिपर और एक वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच जोड़ा जा रहा है। सोलापुरकर इस बात से सख्त नाराज है, उनके तीन अनारक्षित कोच जिनकी यात्री क्षमता अमुमन 300 यात्रिओंकी है, रद्द हो जाएंगे और उनकी जगह एक एक स्लिपर एवं वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी के आरक्षित कोच ले लेंगे। इससे उनकी यात्रा किराया पर भी खासा असर पड़ेंगा। पुणे सोलापुर के बीच द्वितीय श्रेणी अनारक्षित किराया मात्र ₹115/- देना है तो स्लिपर में ₹220/- और वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी में ₹555/- देने होंगे। वहीं अमरावती – पुणे के बीच यात्रा करने वाले यात्री इस कोच संरचना के बदलाव से समाधान व्यक्त कर रहे है। हालाँकि उनकी तो पूर्ण गाड़ी में कमसे कम 7 से 10 शयनयान के कोच हों यह माँग थी।

दरअसल यह सारा माजरा इन्टरसिटी रैक को ओवरनाइट यात्रा में चलाने से उत्पन्न हुवा है। अमरावती, अकोला से पुणे के बीच एक डेडिकेटेड, समर्पित, प्रतिदिन रेल सेवा की माँग हमेशा से ही रही है और उन्हें इस पुणे – भुसावल इन्टरसिटी को विस्तारित कर पूरा कर संतुष्ट करने का प्रयास किया गया।

इस खींचतान और उधेड़बुन में हुतात्मा इन्टरसिटी का आखिर क्या हाल होना है, यह देखने लायक होगा। विशेष टिप्पणी; नासिक के यात्री अलग नाराज चल रहे है। यह जो पुणे – भुसावल और विस्तारित अमरावती एक्सप्रेस है, दरअसल पुणे – मनमाड़ -पुणे वाया नासिक, पनवेल थी। जिसे विस्तारित करते करते अब सीधे मनमाड़, अहमदनगर, दौंड कोर्ड ऐसे मार्ग परिवर्तन कर नासिक से गायब ही कर दिया है। अवस्था यह है, नासिक – पुणे के बीच अब कोई सीधी रेल सेवा नही है।

Uncategorised

दक्षिण रेलवे ने पांच नई विशेष वन्देभारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रखा। चेन्नई – तिरुनेलवेली चल रही है और चेन्नई – कोयम्बटूर कल से शुरू हो जाएगी।

27 नवम्बर 2023, सोमवार, कार्तिक, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, विक्रम संवत 2080

दक्षिण रेल्वेज़ में वन्देभारत एक्सप्रेस गाड़ियोंको यात्री प्रतिसाद बहुत उत्तम मिल रहा है। इसी को देखते हुए रेल प्रशासन ने निम्नलिखित पाँच रेल मार्गोंपर वन्देभारत गाड़ियोंके उपलब्ध रैक के जरिए 2-3 महीने की अवधी के लिए उन्हें वन्देभारत विशेष के तौर पर चलाने का प्रस्ताव रेल मुख्यालय के पास रखा। ज्ञात रहे, 06067/68 चेन्नई एगमोर – तिरुनेलवेली – चेन्नई एगमोर वन्देभारत विशेष पहले ही चल रही है, जिसकी अवधि बढाई जाने का प्रस्ताव निम्नलिखित पत्र में दर्ज है।

1: पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल – कोयम्बटूर – पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल वन्देभारत साप्ताहिक विशेष, दिनांक 28 नवम्बर 23 से 30 जनवरी 24 तक, दोनों दिशाओं में प्रत्येक मंगलवार को चलेंगी, कुल बीस फेरे।

2: पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल – मैसूरु – पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल वन्देभारत साप्ताहिक विशेष, दिनांक 29 नवम्बर 23 से 31 जनवरी 24 तक, दोनों दिशाओं में प्रत्येक बुधवार को चलेंगी, कुल बीस फेरे।

3: 06067/68 चेन्नई एगमोर – तिरुनेलवेली – चेन्नई एगमोर वन्देभारत साप्ताहिक विशेष, दिनांक 04 जनवरी से 25 जनवरी 24 तक, दोनों दिशाओं में प्रत्येक गुरुवार को, कुल आठ फेरे। #”यह गाड़ी फिलहाल त्यौहार विशेष कर चल रही है”

4: पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल – कोट्टायाम द्विसाप्ताहिक वन्देभारत विशेष, दिनांक 01 दिसम्बर 23 से 28 जनवरी 24 तक, प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को और वापसी में कोट्टायाम – पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल वन्देभारत द्विसाप्ताहिक विशेष, दिनांक 02 दिसम्बर 23 से 29 जनवरी 24 तक, प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को चलाई जाएगी। कुल अठारह फेरे।

5: तिरुवनंतपुरम – कासरगौड – तिरुवनंतपुरम वन्देभारत साप्ताहिक विशेष, दिनांक 30 नवम्बर 23 से 25 जनवरी 24 तक, दोनों दिशाओं में प्रत्येक गुरुवार को चलेंगी, कुल अठारह फेरे।

चेन्नई – कोयम्बटूर के बीच साप्ताहिक वन्देभारत विशेष की विस्तृत समयसारणी,

06035/36 पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल – कोयम्बटूर – पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल वन्देभारत साप्ताहिक विशेष, दिनांक 28 नवम्बर 23 से 30 जनवरी 24 तक, दोनों दिशाओं में प्रत्येक मंगलवार को चलेंगी, कुल बीस फेरे।

स्टापेजेस : पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल, काटपाडी, जोलारपेटाई, सेलम, इरोड़, तिरुप्पुर, कोयम्बटूर