Uncategorised

वलसाड़ – जम्मूतवी – उधना पश्चिम रेलवे की ओर से एक और साप्ताहिक विशेष पेशकश

18 मई 2023, गुरुवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080

09097/98 वलसाड़ – जम्मूतवी – उधना साप्ताहिक विशेष

09097 वलसाड़ – जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष दिनांक 22 मई से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को वलसाड़ से चलेगी और वापसी में 09098 जम्मूतवी उधना साप्ताहिक विशेष दिनांक 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को जम्मूतवी से उधना तक चलेगी।

गाड़ी संरचना में WACCNH के अर्थात गरीब रथ के वातानुकूल थ्री टियर के 11 कोच, WSCZACH के अर्थात गरीब रथ के वातानुकूल चेयर कार के 06 कोच और गरीब रथ के वातानुकूल पॉवर कार/ दिव्यांग के 02 कोच कुल 19 कोच रहेंगे।

पश्चिम रेल प्रशासन इस विशेष गाड़ी को चलाने के लिए 12247/48 बांद्रा निजामुद्दीन के बीच चलनेवाली युवा एक्सप्रेस के लाई-ओवर समय का सदुपयोग करने वाली है। सूचनानुसार युवा एक्सप्रेस की रैक, बांद्रा से वलसाड़ और वापसीमे उधना से बांद्रा अपनी रैक वापसी हेतु खाली चलाई जाएगी।

Uncategorised

उधना – बरौनी वाया भुसावल, प रे WR की द्विसाप्ताहिक विशेष

01 मई 2023, सोमवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080

विस्तृत समयसारणी निम्नलिखित है,

Uncategorised

पश्चिम रेलवे द्वारा उधना – मालदा टाउन साप्ताहिक विशेष

26 अप्रैल 2023, बुधवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2080

पश्चिम रेलवे की यह विशेष गाड़ी उधना से चलकर भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिंवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, किउल, जमालपुर, भागलपुर, न्यू फराक्का होते हुए मालदा टाउन तक जाएगी। विस्तृत समयसारणी साथ मे जोड़ी जा रही है।

09011 उधना मालदा टाउन विशेष दि.  04 मई से 22 जून तक प्रत्येक गुरुवार को उधना से रात 23:00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन शनिवार को मालदा टाउन को दिन में 09:30 बजे पहुंचेंगी। वापसीमे 09012 मालदा टाउन उधना विशेष 07 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन से सुबह 09:05 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन मंगलवार को प्रातः 01:20 बजे उधना पहुँचेगी।

गाड़ी संरचना में 01 वातानुकूल टु टियर, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 15 स्लिपर, 04 द्वितीय श्रेणी साधारण और 02 एसएलआर कुल 24 कोच रहेंगे।