Uncategorised

पश्चिम रेलवे : वडोदरा – अहमदाबाद रेल मार्ग पर यात्री गाड़ियोंकी ताजा स्थिती

28 अगस्त 2024, बुधवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2081

यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए, इस बाधित मार्ग से गुजरने वाली बहुतांश गाड़ियोंके परिचालन में लगातार बदलाव किया जा रहा है। ताजा जानकारी के लिए, कृपया रेल हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क बनाए रखे। हमसे जो सम्भव है, वह बुलेटीन्स हम यहाँ देने का प्रयत्न कर रहे है।

बुलेटिन 21 दिनांक 27/8/24

बुलेटिन 22 दिनांक 27/8/24

बुलेटिन 23 दिनांक 28/8/24

बुलेटिन 24 दिनांक 28/8/24

बुलेटिन 26 दिनांक 28/8/24

बुलेटिन 29 दिनांक 28/8/24

बुलेटिन 31 दिनांक 28/8/24

इसी पोस्ट पर आगे भी अपडेट्स जारी रहेंगे।

ब्रेकिंग न्यूज : वडोदरा स्टेशन से नियमित मार्ग से गाड़ियाँ धीमे गति से निकाली जा रही है।

बुलेटिन 34 दिनांक 28/8/24

Uncategorised

पश्चिम रेलवे : वडोदरा – अहमदाबाद रेल खण्ड जलभराव से बाधित, यात्री गाड़ियोंको परावर्तित/रद्द/आँशिक रद्द/नियंत्रित किया जा रहा है।

28 अगस्त 2024, बुधवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2081

पश्चिम रेलवे के वडोदरा – अहमदाबाद खण्ड से यात्रा करनेवाले रेल यात्री कृपया ध्यान दे, रेल प्रशासन लगातार यात्री सुविधाओं के मद्देनजर गाड़ियोंको सुरक्षित निकालने का प्रयत्न कर रहे है और इसी सिलसिले में गाड़ियोंको परावर्तित मार्ग से या रद्द/आँशिक रद्द या नियंत्रित कर चलाया जा रहा है। रेल प्रशासन इस खण्ड की यात्री गाड़ियोंके बारे में लगातार अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट्स के जरिए अपडेट्स जारी कर रही है।

परावर्तित गाड़ियाँ :

1: 20824 अजमेर पुरी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट JCO 27/8/24 परावर्तित मार्ग चंदेरिया, रतलाम, सन्त हिरदाराम नगर, इटारसी, नागपुर होकर चलेगी। अजमेर से नागपुर के बीच नियमित स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

2: 19037 बान्द्रा बरौनी अवध एक्सप्रेस JCO 27/8/24 परावर्तित मार्ग पालधी, खण्डवा, सन्त हिरदाराम नगर, रतलाम, नागदा होकर चलेगी। नियमित मार्ग के सूरत से रतलाम के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

3: 14708 दादर लालगढ़ राणकपुर एक्सप्रेस JCO 27/8/24 परावर्तित मार्ग पालधी, खण्डवा, सन्त हिरदाराम नगर, रतलाम, चंदेरिया, मारवाड़ होकर चलेगी। नियमित मार्ग के सूरत से मारवाड़ के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

4: 22901 बान्द्रा उदयपुर त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट JCO 27/8/24 परावर्तित मार्ग पालधी, खण्डवा, सन्त हिरदाराम नगर, रतलाम, चित्तौड़ गढ़, होकर चलेगी। नियमित मार्ग के सूरत से रतलाम के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

5: 22474 बान्द्रा बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट JCO 27/8/24 परावर्तित मार्ग पालधी, खण्डवा, सन्त हिरदाराम नगर, रतलाम, चित्तौड़ गढ़, चंदेरिया, मारवाड़ होकर चलेगी। नियमित मार्ग के सूरत से मारवाड़ के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

रद्द गाड़ियाँ : 22960 जामनगर बान्द्रा JCO 28/8/24 रद्द की गई है।

परावर्तित गाड़ियाँ :

1: 20476 पुणे बीकानेर साप्ताहिक JCO 27/8/24, परावर्तित मार्ग वसई रोड, भेस्तान, पालधी, खण्डवा, सन्त हिरदाराम नगर, रतलाम, चित्तौड़ गढ़, चंदेरिया, मारवाड़ होकर चलेगी। नियमित मार्ग के वापी से मारवाड़ के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

2: 20484 दादर भगत की कोठी द्विसाप्ताहिक JCO 27/8/24, परावर्तित मार्ग वसई रोड, भेस्तान, पालधी, खण्डवा, सन्त हिरदाराम नगर, रतलाम, चित्तौड़ गढ़, चंदेरिया, मारवाड़ होकर चलेगी। नियमित मार्ग के वापी से मारवाड़ के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

3: 14702 बान्द्रा श्रीगंगानगर JCO 27/8/24, परावर्तित मार्ग वसई रोड, भेस्तान, पालधी, खण्डवा, सन्त हिरदाराम नगर, रतलाम, चित्तौड़ गढ़, चंदेरिया, अजमेर, जयपुर होकर चलेगी। नियमित मार्ग के वापी से अजमेर के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

4: 22718 सिकंदराबाद राजकोट त्रिसाप्ताहिक JCO 27/8/24, परावर्तित मार्ग वसई रोड, भेस्तान, पालधी, खण्डवा, सन्त हिरदाराम नगर, रतलाम, गोधरा, आणंद होकर चलेगी। नियमित मार्ग के नवसारी से आणंद के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

5: 22196 बान्द्रा झाँसी द्विसाप्ताहिक JCO 27/8/24, परावर्तित मार्ग वसई रोड, भेस्तान, पालधी, खण्डवा, सन्त हिरदाराम नगर, मक्सी, गुना होकर चलेगी। नियमित मार्ग के वसई से मक्सी के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

6: 12834 हावड़ा अहमदाबाद JCO 26/8/24, परावर्तित मार्ग भुसावल, खण्डवा, सन्त हिरदाराम नगर, रतलाम, गोधरा, आणंद होकर चलेगी। नियमित मार्ग के भुसावल से आणंद के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

7: 07054 लालगढ़ काचेगुड़ा साप्ताहिक विशेष  JCO 27/8/24, परावर्तित मार्ग चंदेरिया, रतलाम, सन्त हिरदाराम नगर, खण्डवा, भुसावल होकर चलेगी। नियमित मार्ग के लालगढ़ से भुसावल के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

8: 16588 बीकानेर यशवंतपुर द्विसाप्ताहिक JCO 27/8/24, परावर्तित मार्ग चंदेरिया, रतलाम, सन्त हिरदाराम नगर, खण्डवा, भुसावल, पुणे होकर चलेगी। नियमित मार्ग के बीकानेर से पुणे के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

9: 16533 जोधपुर बेंगलुरु साप्ताहिक JCO 27/8/24, परावर्तित मार्ग चंदेरिया, रतलाम, सन्त हिरदाराम नगर, खण्डवा, भुसावल, दौंड होकर चलेगी। नियमित मार्ग के जोधपुर से पुणे के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

आँशिक रद्द गाड़ियाँ :

1: 19218 वेरावळ बान्द्रा सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस JCO 27/8/24 अहमदाबाद में रद्द की गई है, अहमदाबाद से आगे बान्द्रा की यात्रा नही करेगी।

2: 12489 बीकानेर दादर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO 27/8/24, अहमदाबाद में रद्द की गई है, अहमदाबाद से आगे दादर की यात्रा नही करेगी।

3: 12490 दादर बीकानेर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO 28/8/24, दादर – अहमदाबाद के बीच रद्द की गई है, अहमदाबाद से आगे बीकानेर की यात्रा शुरू करेगी।

रद्द गाड़ियाँ :

1: 09075 मुम्बई सेंट्रल काठगोदाम विशेष JCO 28/8/24 रद्द

2: 09076 काठगोदाम मुम्बई सेंट्रल विशेष JCO 29/8/24 रद्द

3: 19015 दादर पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस JCO 28/8/24 रद्द

4: 12009/10 मुम्बई सेंट्रल अहमदाबाद मुम्बई सेंट्रल शताब्दी JCO 28/8/24 रद्द

परावर्तित गाड़ियाँ :

1: 12926 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस JCO 27/8/24 परावर्तित मार्ग नागदा, सन्त हिरदाराम नगर, खण्डवा, भुसावल, भेस्तान, वलसाड होकर चलेगी। नियमित मार्ग के नागदा से नवसारी के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

2: 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा बान्द्रा JCO 27/8/24 परावर्तित मार्ग नागदा, सन्त हिरदाराम नगर, खण्डवा, भुसावल, भेस्तान, वापी होकर चलेगी। नियमित मार्ग के नागदा से वापी के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

3: 19020 हरिद्वार बान्द्रा JCO 27/8/24 परावर्तित मार्ग नागदा, सन्त हिरदाराम नगर, खण्डवा, भुसावल, भेस्तान, वलसाड होकर चलेगी। नियमित मार्ग के नागदा से वलसाड के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

4: 22922 गोरखपुर बान्द्रा साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस JCO 27/8/24 परावर्तित मार्ग रतलाम, उज्जैन, सन्त हिरदाराम नगर, खण्डवा, भुसावल, भेस्तान, वलसाड होकर चलेगी। नियमित मार्ग के रतलाम से वलसाड़ के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

5: 14807 जोधपुर दादर त्रिसाप्ताहिक JCO 27/8/24 परावर्तित मार्ग वडोदरा, डभोई, मियागाम, सूरत होकर चलेगी। नियमित मार्ग के वडोदरा से सूरत के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

6: 12941 भावनगर आसनसोल पारसनाथ साप्ताहिक JCO 27/8/24 परावर्तित होकर अहमदाबाद पालनपुर, सवाई माधोपुर होकर चलेगी। नियमित मार्ग के अहमदाबाद से सवाई माधोपुर के बीच सभी स्टोपेजेस स्किप रहेंगे।

यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए, इस बाधित मार्ग से गुजरने वाली बहुतांश गाड़ियोंके परिचालन में लगातार बदलाव किया जा रहा है। ताजा जानकारी के लिए, कृपया रेल हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क बनाए रखे।

Uncategorised

परे WR की इन्दौर के लिए और एक सौगात : इन्दौर – पुणे के बीच साप्ताहिक विशेष गाड़ी

10 मई 2023, बुधवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

इस बार गर्मी की छुट्टियोंमे पश्चिम रेल दनादन विशेष गाड़ियाँ चलवा रही है। आज ही 3 जोड़ी गाड़ियोंकी पोस्ट डली और यह लीजिए 1 जोड़ी और घोषणा हो गयी।

09324/23 इन्दौर पुणे इन्दौर साप्ताहिक TOD विशेष

09324 इन्दौर पुणे साप्ताहिक विशेष दिनांक 18 मई से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। वापसीमे 09323 पुणे इन्दौर साप्ताहिक विशेष दिनांक 19 मई से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

गाड़ी की संरचना में 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 12 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर ऐसे कुल 21 कोच रहेंगे।

Uncategorised

वडोदरा – छोटा उदेपुर गाड़ियाँ अब पहुचेंगी, अलीराजपुर! आशाएं इन्दौर की जोबट, धार होते हुए सम्पर्कता बढ़ने की!

02 मई 2023, मंगलवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2080

वडोदरा के प्रतापनगर स्टेशन से अलीराजपुर तक सीधी रेल गाड़ी शुरू करने की सुचना जारी हो गयी है। वडोदरा – छोटा उदेपुर – अलीराजपुर – जोबट – धार और फिर इन्दौर! सपना तो बड़ा है और उसे पूरा करने की जद्दोजहद भी जारी है। शनै शनै काम आगे बढ़ रहा है।

रेल विभाग द्वारा जारी वड़ोदरा – अलीराजपुर सीधी गाड़ी की सूचना, साथ ही विद्यमान गाड़ी 09181/70 को भी छोटा उदेपुर से आगे अलीराजपुर तक विस्तारित किया जा रहा है।

वडोदरा – इन्दौर कनेक्टिविटी रतलाम, दाहोद, गोधरा से न होते हुए इस सपने का रेखचित्र देखिए। यह क्षेत्र आदिवासी बहुल इलाका है। रेल लाइन बिछाने में छोटा उदेपुर की पहाड़ी और मध्यप्रदेश के वन क्षेत्र की बाधाएं है। यह लाइन बनती है तो निश्चित ही इन्दौर – वडोदरा या मियागाम कर्जन होते हुए सूरत का अन्तर निश्चित ही कम होगा। हालाँकि इस कम अंतर होने का फायदा सिर्फ वैकल्पिक रेल मार्ग भर इतना ही रहेगा। रतलाम, गोधरा रेल मार्ग की कोई तोड़ नही। रतलाम मार्ग FEDL फुल्ली इलेक्ट्रीफाइड डबल लाइन और प्रीमियम, हाई स्पीड रेल मार्ग है।

इन्दौर जो मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाता है, मुम्बई से निकटतम रेल सम्पर्कता के लिए जंग जंग पछाड़ रहा है। एक तरफ मनमाड़ – इन्दौर नई रेल लाइन प्रोजेक्ट है जिसकी प्रगति न के बराबर है तो सनावद होते हुए खण्डवा और आगे भुसावल होते हुए मुम्बई की सम्पर्कता भी फिलहाल 3, 4 वर्ष की दूरी पर ही है।

खैर, धीरे धीरे ही सही इन्दौर के चारों ओर जो रेल विकास परियोजनाएं कागज़ों पर उकेरी गई थी धरातल पर मूर्त स्वरूप दिखाने लगी है। इन्दौर की गणमान्य नेत्री ने अपने भाषण में कहीं थी, इन्दौर की रेल परियोजनाऐं उनके जीवित रहते हो जाए तो बेहतर है। ईश्वर उन्हें लम्बी आयु प्रदान करें।