Uncategorised

फिर उड़ी नागपुर – पुणे के बीच वन्देभारत की ख़बर

05 अगस्त 2025, मंगलवार, श्रावण, शुक्ल पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2082

शीर्षक देख कर चौकिएगा नही, चूँकि इस मार्ग पर कोई भी यात्री गाड़ी चलाने की यात्रिओंकी माँग इतनी पुरजोर है, के आए दिन बड़े बड़े अख़बार तक अपनी फुटफॉल, वेबसाइटों पर आने वाली हिट्स को बढाने के लिए यह खबर घुमा-फिरा कर डालते ही रहते है।

कल रातमे एक विश्वसनीय (?) सूत्र 😊 ने यह जानकारी दी। (कृपया विश्वसनीय सूत्र नाराज न हो)☺️ अजनी नागपुर से हड़पसर पुणे के बीच एक वन्देभारत गाड़ी इसी माह शुरू होने जा रही है। इस के साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अमृतसर एवं बेलगांवी बंगालुरु के बीच भी वन्देभारत गाड़ी चलाई जाने की घोषणा होने जा रही है। कृपया निम्नलिखित नोट देखिए,

अजनी – पुणे के बीच संक्षिप्त समयसारणी भी साथमे दर्ज है। उक्त मार्ग पर पुणे से नागपुर के बीच इस समयसारणी में एन्ड टू एन्ड यात्री तो वन्देभारत गाड़ी को मिलने से रहे। मगर गौरतलब यह है, इसी मार्ग पर कई महत्वपूर्ण स्टेशन्स है जिनको ऐसी तेज प्रीमियम गाड़ी की आवश्यकता है और वह यात्री जरूर इस गाड़ी का उपयोग करेंगे। नागपुर, वर्धा  –  अमरावती, अकोला, अमरावती, अकोला से भुसावल, जळगाव, भुसावल, जळगाव से कोपरगाँव, अहिल्यानगर और अहिल्यानगर से पुणे तक खैर आगे और भी देखिए,

@aashish1nonly नामक X (पूर्व ट्वीटर) अकाउंट से भी पुणे – भुसावल के बीच नासिक, कल्याण, पनवेल होकर एक प्रतिदिन गाड़ी चलाने की मांग रखी है। दरअसल इस मार्ग से भुसावल – पुणे के बीच 11025/26 गाड़ी चली थी मगर भुसावल से आगे अमरावती तक मार्ग विस्तार के खेल में गाड़ी के बदली समयसारणी से भुसावल, जळगाव, चालीसगांव तक के तमाम यात्रिओंकी सुविधा, कन्विनियन्स ही छीन गई। अब पुणे जानेवाली गाड़ी भुसावल में देर रात 02:25 को आती है, जो पहले रात 23:15 को रवाना हो जाती थी। इस गाड़ी की मांग बेहद सटीक और वाजवी है, जो भुसावल, जळगाव के यात्रिओंको नासिक, कल्याण, पनवेल और पुणे के उपनगर तक का बेहतर रेल यात्रा पर्याय उपलब्ध करा देगी।

पुणे – नागपुर के बीच इस वन्देभारत का किराया अमूमन 2000 रुपये रह सकता है। वही हवाई यात्रा 3500 में उपलब्ध है, जो दो घण्टे में यात्रा सम्पन्न करा देगा। सड़क परिवहन भी लगभग 1500 रुपये में स्लिपर, बर्थ उपलब्ध है तो कौनसा यात्री सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ज्यादा किराया देकर बैठकर जाना पसन्द करेगा? इस समयसारणी पर कोई साधारण एक्सप्रेस चले जिसमे ग़ैरवातानुकूलित कोच हो, बीच यात्रा करनेवाले यात्री बेहद पसंद करेंगे।

वैसे आपको बता दूँ, खयाली पुलाव थाली तक पहुँच जावे तभी पेट भरा जा सकता है। इंतजार करें कार्यालयीन सूचना आने तक का। हम भी कर रहे है, आप भी कीजिए।

Uncategorised

देश की पहली वन्दे मेट्रो भुज – अहमदाबाद के बीच चलेगी; आ गई समयसारणी। साथ ही दुर्ग – विशाखापट्टनम – दुर्ग वन्देभारत की समयसारणी भी घोषित हुई।

12 सितम्बर 2024, गुरुवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2081

सारी अटकलों के बीच आखिरकार वन्दे मेट्रो भुज – अहमदाबाद के बीच चलने की घोषणा की गई है।

94802 भुज अहमदाबाद वन्दे मेट्रो भुज से प्रत्येक सोमवार से शनिवार तक (सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक रविवार छोड़कर) चलेगी और वापसी में 94801 अहमदाबाद भुज वन्दे मेट्रो अहमदाबाद से प्रत्येक रविवार से शुक्रवार तक (सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक शनिवार छोड़कर) चलेगी।

यह गाड़ी भुज से अहमदाबाद के बीच दोनों ओरसे अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, सामाखियाली, हलवाड, धांगध्रा, वीरमगाम, चाँदलोडिया, साबरमती पर ठहराव लेंगी।

वन्दे मेट्रो के किराए श्रेणी की बात अभी तक सामने नही आई है। ज्ञात रहें, गाड़ी का उद्धाटन 15/16 सितम्बर 2024 को तय किया गया है।

साथ ही 10 वन्देभारत भी अपने शुभारम्भ के लिए तैयार है, उनमें से 20829/30 दुर्ग – विशाखापट्टनम – दुर्ग की भी समयसारणी घोषित हुई है।

यह गाड़ी सप्ताह में दोनों दिशाओंसे छह दिन, प्रत्येक गुरुवार छोड़कर चला करेगी।

दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच, दोनों दिशाओंमें यह गाड़ी, रायपुर, महासमुंद, ख़ैरार रोड, कान्ताबाँजी, टिटलागढ़, केसिंगा, रायागड़ा, विजयानगरम ठहराव लेंगी।

यह वन्देभारत 16 कोच से परिचालित की जा रही है।

Uncategorised

15 सितम्बर को दस नई वन्देभारत गाड़ियोंका शुभारंभ

09 सितम्बर 2024, सोमवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2081

वन्देभारत एक्सप्रेस दस नए मार्ग पर चलने के लिए तैयार है। दिनांक 15 सितम्बर 2024 को निम्नलिखित दस नई वन्देभारत गाड़ियोंका शुभारंभ किया जा रहा है। हालाँकि रेल विभाग की सूचना का अभी इंतज़ार है, मगर शुभारंभ गाड़ियोंके अंदाजन समयसारणी अनौपचारिक रूप से मीडिया में आ चुकी है।

1: नागपुर सिकंदराबाद नागपुर वन्देभारत

2: आगरा कैंट बनारस आगरा कैंट वन्देभारत

3: रायपुर विशाखापट्टनम रायपुर वन्देभारत (यह गाड़ी दुर्ग – विशाखापट्टनम के बीच घोषित है।)

4: गया हावड़ा गया वन्देभारत

5: टाटानगर पटना टाटानगर वन्देभारत

6: ब्रम्हपुर टाटानगर ब्रम्हपुर वन्देभारत

7: बैद्यनाथ धाम वाराणसी बैद्यनाथ धाम वन्देभारत

8: राउरकेला हावड़ा राउरकेला वन्देभारत

9: भागलपुर हावड़ा भागलपुर वन्देभारत

10: पुणे हुब्बाली पुणे वन्देभारत

साथ ही वाराणसी नई दिल्ली वन्देभारत गाड़ी को ने 20 कोच के रैक से चलाया जाएगा। इससे इस गाड़ी की यात्री क्षमता में बढ़ोतरी होगी।

रेल विभाग द्वारा यथोचित समयपर इन गाड़ियोंकी विस्तृत समयसारणी आएगी तब हम उसे आपके लिए प्रस्तुत करेंगे।

Uncategorised

नई गाड़ियाँ : दो जोड़ी वन्देभारत और नई मडगांव – बान्द्रा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस

27 अगस्त 2024, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2081

बहुत अन्तराल के बाद फिर नई वन्देभारत गाड़ियाँ चलने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। इसी कड़ी में सबसे पहले दक्षिण रेल ने बाज़ी मारी है।

20627/28 चेन्नई एग्मोर नागरकोईल चेन्नई एग्मोर सप्ताह में छह दिवसीय परिचालित वन्देभारत एक्सप्रेस

यह 16 यात्री कोच की गाड़ी, दोनों ही दिशाओंसे प्रत्येक बुधवार छोड़, बचे छह दिन चलेगी।

चेन्नई एग्मोर से नागरकोईल के बीच यह गाड़ी तम्बाराम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली स्टेशनोंपर रूकेगी।

20671/72 मदुरै बेंगलुरु कैंट मदुरै सप्ताह में छह दिवसीय परिचालित वन्देभारत एक्सप्रेस

यह 08 यात्री कोच की गाड़ी, दोनों ही दिशाओंसे प्रत्येक मंगलवार छोड़, बचे छह दिन चलेगी।

मदुरै बेंगलुरु कैंट के बीच चलनेवाली यह गाड़ी, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नामक्कल, सेलम, कृष्णराजापुरम स्टेशनोंपर रूकेगी।

10116/15 मडगांव बान्द्रा टर्मिनस मडगांव द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस

11016 मडगांव बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को मडगांव से सुबह 7:40 को चलेगी और वापसी में 11015 बान्द्रा टर्मिनस मडगांव एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6:50 को रवाना होगी।

स्टोपेजेस : मडगांव, करमाली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, सिंधुदुर्ग, कणकवली, रत्नागिरी, चिपलूण, वीर, रोहा, पनवेल, भिवंडी रोड, वसई रोड, बोरीवली एवं बान्द्रा टर्मिनस

कोच संरचना : 01 वातानुकूल टू टियर, 03 वातानुकूल थ्री टियर, 02 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 08 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 20 LHB कोच

उपरोक्त तीनों गाड़ियाँ रेल मुख्यालय से अनुमतिप्राप्त है और सम्बंधित क्षेत्रीय रेल उन्हें जल्द ही शुरू करने जा रही है।

Uncategorised

यात्री रेल गाड़ियाँ वर्गीकृत होंगी।

10 अगस्त 2024, शनिवार, श्रावण, शुक्ल पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2081

मित्रों, बीते दिनों आरक्षित कोच में अनाधिकृत यात्रिओंकी जबरन घुसपैठ के चलते न सिर्फ यात्री परेशान हो गए थे अपितु ड्यूटी स्टाफ़ भी हैरान हो रहे थे। अनारक्षित यात्री सीधे ही किसी भी आरक्षित कोच में सवार होना शुरू हो गए थे और रेल प्रशासन इससे हतप्रभ हो गया था। रेलवे के ट्विटर हैंडल्स पर रोजाना शिकायतोंके ढेर लग रहे थे। लोग अपने खचाखच भरे आरक्षित कोचों की वीडियो, तस्वीरें जोड़ते थे।

इस स्थिती से उबरने के लिए रेल प्रशासन ने अपने पुराने नियमावली पर कड़ाई बरतना शुरू किया। प्रतिक्षासूची टिकट धारक को अब आरक्षित कोच में पाए जाने पर दण्डित किया जाने लगा और साथ ही उसे अगले स्टेशन पर साधारण कोच में यात्रा करने की सलाह दी जाती थी। इसके साथ ही रेल प्रशासन ने अपनी प्रत्येक मेल/एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट श्रेणी की सर्वसाधारण गाड़ियोंमे अनिवार्य रूप से 4 से 6 साधारण कोच जोड़ने की घोषणा कर दी।

इससे आगे जाकर अब रेल प्रशासन एक नई सोच पर विचार कर रही है। गाड़ियोंका श्रेणियोंमे वर्गीकरण, इसका अर्थ है प्रत्येक गाड़ी में सभी श्रेणी के कोच का न रहना। मित्रों, आप को शायद याद होगा, हम कई दिनोंसे इस बात पर जोर देते आ रहे थे। अब वह होने जा रहा है।

बोर्ड स्तर पर ऐसी चर्चा है, अब वन्देभारत, अमृतभारत श्रेणी में ही नई गाड़ियाँ बढाई जाएंगी।इसमे भी वर्गीकृत वन्देभारत, अमृतभारत ट्रेन्स के प्रस्ताव पर पुरजोर किया जा रहा है।

वातानुकूल श्रेणी :  वन्देभारत एवं वन्देभारत स्लिपर गाड़ियाँ

ग़ैरवातानुकूलित श्रेणी : अमृतभारत – पूर्णतः आरक्षित स्लिपर एवं 2S

ग़ैरवातानुकूलित श्रेणी : अमृतभारत – पूर्णतः अनारक्षित

शायद इस तरह यह कोच संरचना आनेवाले दिनोंमें रह सकती है।