Uncategorised

अमृतभारत और वन्देभारत, कदापि तुलना न कीजिए!

31 दिसम्बर 2023, रविवार, पौष, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080

30 दिसम्बर 2023 से भारतीय रेलवे के लम्बे-चौडे यात्री गाड़ियोंके बेड़े में ‘अमृतभारत’ एक्सप्रेस का प्रवेश हुवा। यूँ तो यह भारतिय रेल की वन्देभारत नामक प्रीमियम गाड़ी के लगभग साथ, संगत और संकल्पनाओं की ही, शुरू की गई गाड़ी है। फर्क है, इनमें उपलब्ध सुख-सुविधाओं और श्रेणियोंका। वन्देभारत प्रीमियम दर्जे की सम्पूर्ण वातानुकूलित, खानपान सुविधाओं से युक्त गाड़ी है और ‘अमृतभारत एक्सप्रेस’ एक सर्वसाधारण जनसाधारण, अंत्योदय वर्ग की मगर शयनयान युक्त, नियमित मेल/एक्सप्रेस की तरह ग़ैरवातानुकूलित गाड़ी है। जिसमें सर्वसाधारण यात्री अपनी रेल यात्रा करने की सोच सकता है। वैसे वन्देभारत में अमृतभारत में समानता केवल दोनों सिरे पर लगे लोको या ट्रेनसेट होने की ही है और इससे ज्यादा कुछ नही।

आजकल ‘रेल इंफ्लुएंसर’ रेल गाड़ियोंकी प्रसिद्धि करनेवाले, यात्रिओंको प्रभावित कर उनका मतपरिवर्तन करने में स्वतः को सक्षम (?) समझने वाले लोग सोशल मिडिया में तैयार ही रहते है। फटाफट वन्देभारत और अमृतभारत एक्सप्रेस की तुलना करने में लग गए है। केवल ट्रेनसेट यही एक मानदण्ड समझना है, तो EMU या वातानुकूलित EMU उपनगरीय गाड़ियाँ या अभी अभी संक्रमण काल के बाद जिसका अविष्कार भारतीय रेल में लाया गया और सर्वसाधारण वर्ग के किफायती किराए वाली सवारी गाड़ियोंको हटाकर मेल/एक्सप्रेस के किरायोंमे थोपा गया, वह मेमू, डेमू गाड़ियाँ भी तो ट्रेनसेट ही है। 😊

वन्देभारत और अमृतभारत में तुलना करनेवालोंको बता दे, सबसे पहले, यात्रीगण, जो लंबी दूरी की रेल यात्रा करने के इच्छुक होते हैं, जिन्हें समय की ज्यादातर परवाह नहीं है, वे बस कम से कम ट्रेन में अपने पैर धरने के लिए पर्याप्त जगह चाहते हैं। वे बस, ट्रेन की दिशा का पता लगाते हैं और उसमें चढ़ जाते हैं। ये सभी द्वितीय श्रेणी, जनरल, साधारण श्रेणी के यात्री हैं। वे ट्रेन के नाम, उसके दर्जे और उसमें मिलने वाली सुविधाओंके, जो भारतीय रेलवे बताती है, दीनदयालु कोच में वाटर फ़िल्टर, अमृतभारत एक्सप्रेस में लगी डेस्क या कुशण्ड सीट्स के बारे में नहीं सोचते। वैसे जानकारी के लिए बता दें, आजकल शायद ही किसी दीनदयालु कोच में वाटर फिल्टर काम कर रहे होंगे और जै चलते भी होंगे, तो वहाँ तक कोच में भरी बेतहाशा भीड़ के चलते, बेचारा यात्री पहुंच ही नहीं पाता होगा।

वन्देभारत यात्रियों के लिए यह सब मामला अलग हो जाता है। वे संभ्रांत वर्ग के लोग हैं, जो अपनी सुख-सुविधा पर खर्च कर सकते हैं और यह भी अच्छी तरह से जानते हैं की अपने व्यवसाय, नौकरी या अन्य किसी चीज के लिए खर्च की गई राशि को कैसे पुनः प्राप्त किया जाए। अतः उनके लिए वन्देभारत के महंगे किराए कोई मायने नही रखते। उन्हें अपने यात्रा समय और यात्रा के दौरान मिलने वाली सेवाओं, सुविधाओं की ज्यादा चिन्ता रहती है।

इसलिए अमृतभारत और वन्देभारत एक्सप्रेस गाड़ियों के बीच कोई तुलना नहीं है। अमृतभारत एक्सप्रेस तो बस एक नाम है, यह वही मेल/एक्सप्रेस गाड़ी है, जो फिलहाल द्वितीय श्रेणी के जनरल टिकट धारकों से भरी चल रही है।

Uncategorised

छह वन्देभारत एवं दो अमृतभारत एक्सप्रेस गाड़ियोंका का 30 दिसम्बर को शुभारंभ, समयसारणी जारी।

29 दिसम्बर 2023, शुक्रवार, पौष, कृष्ण पक्ष, द्वितीया/तृतीया, विक्रम संवत 2080

1: मालड़ा टाउन बेंगलुरु मालड़ा टाउन अमृतभारत एक्सप्रेस

13434 मालड़ा टाउन बेंगलुरु साप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस दिनांक 07 जनवरी 2024 से प्रत्येक रविवार को मालड़ा टाउन से नियमित चलना शुरू करेंगी। वापसी में 13433 बेंगलुरु मालड़ा टाउन साप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस दिनांक 09 जनवरी 2024 से प्रत्येक मंगलवार को चलेंगी।

गाड़ी की कोच संरचना : 12 स्लिपर, 7 द्वितीय साधारण, 2 एसएलआर कुल 21 कोच और दोनों सिरेपर लोको यह पूरा ट्रेन सेट है।

समयसारणी :

2: 15557/58 दरभंगा आनन्द विहार टर्मिनस दरभंगा अमृतभारत एक्सप्रेस

15557 दरभंगा आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस दिनांक 01 जनवरी 2024 से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को दरभंगा से नियमित चलना शुरू करेंगी। वापसी में 15558 आनन्द विहार टर्मिनस दरभंगा द्विसाप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस दिनांक 02 जनवरी 2024 से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेंगी।

गाड़ी की कोच संरचना : 11 स्लिपर, 9 द्वितीय साधारण, 2 एसएलआर कुल 24 कोच और दोनों सिरेपर लोको यह पूरा ट्रेन सेट है।

समयसारणी :

वन्देभारत एक्सप्रेस गाड़ियाँ

22488/47 अमृतसर दिल्ली जंक्शन अमृतसर वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक शुक्रवार छोड़कर चला करेंगी।

स्टोपेजेस : बियास, जालन्धर कैंट, फगवाड़ा, लुधियाना, अम्बाला कैंट

20642/41 कोयम्बटूर बेंगलुरु कैंट कोयम्बतूर वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक गुरुवार छोड़कर चला करेंगी।

स्टोपेजेस : तिरुप्पुर, इरोड़, सालेम, ओमालूर, धरमपुरी, होसुर

20705/06 जालना मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जालना वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक बुधवार छोड़कर चला करेंगी।

स्टोपेजेस : औरंगाबाद, मनमाड़, नासिक रोड़, कल्याण, ठाणे, दादर

इसके अलावा कटरा नई दिल्ली कटरा, अयोध्या आनन्द विहार टर्मिनस अयोध्या और मंगालुरु मडगांव मंगालुरु ऐसी तीन और वन्देभारत गाड़ियोंका शुभारंभ 30 दिसम्बर को होने जा रहा है, जिसकी विस्तृत जानकारी हम लाने का प्रयास कर रहे है।

Uncategorised

नई वन्देभारत : जालना – मुम्बई – जालना की प्रस्तावित समयसारणी

22 दिसम्बर 2023, शुक्रवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080

मित्रों, वन्देभारत एक्सप्रेस श्रेणी की आठ जोड़ी नई गाड़ियाँ, 30 दिसम्बर को शुरू होने की चर्चाएं है। इनमें अमृतसर – नई दिल्ली, श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली, मंगालुरु – मडगांव, अयोध्या – दिल्ली, कोयम्बटूर – बेंगलुरु और जालना – मुम्बई। इसके साथ ही दो जोड़ी अमृतभारत ग़ैरवातानुकूलित वन्देभारत जो की दरभंगा – दिल्ली एवं मालड़ा टाउन – बेंगलुरु के बीच चलेंगी।

हमें फिलहाल जालना – मुम्बई वन्देभारत की प्रस्तावित समयसारणी मिली है, जो प्रस्तुत कर रहे है।

जालना वन्देभारत के शुभारंभ से निम्नलिखित गाड़ियोंके परिचालन पर असर होने जा रहा है।

1: 12140 नागपुर मुम्बई सेवाग्राम सुपरफास्ट विद्याविहार में रोकी जाएगी।

2: 17064 काचेगुड़ा मनमाड़ अजन्ता एक्सप्रेस अंकाई में सुबह 7:35 की जगह 9:00 बजे ली जाएगी।

3: 17002, 17206, 17208 शिर्डी एक्सप्रेस गाड़ियाँ 10 मिनट रोकी जाएगी।

मार्ग की आठ नियमित मेल / एक्सप्रेस गाड़ियोंका परिचालन 5 मिनट से बाधित होने जा रहा है, जिन्हें परिपत्रक में अनुक्रम 5 से 13 तक दिखाया गया है।

इसी तरह 6 उपनगरीय गाडीयोपर पर भी असर होगा। जिन्हें परिपत्रक में अनुक्रम 14 से 19 तक दिखाया गया है।

रैक लिंक

Uncategorised

वन्देभारत ; बनारस – नई दिल्ली – बनारस

16 दिसम्बर 2023, शनिवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080

लीजिए साहब,

रिवर्स वन्देभारत एक्सप्रेस! रिवर्स इसलिए एक वन्देभारत एक्सप्रेस जो देश की सबसे पहली वन्देभारत थी, नई दिल्ली – वाराणसी – नई दिल्ली, सुबह दिल्ली से निकल वाराणसी पहुंच रात दिल्ली वापसी। अब नई घोषित गाड़ी ठीक इसके उल्टे है। यह सुबह बनारस के निकल, दिल्ली पहुंच रात बनारस वापसी करेंगी।

22415/16 बनारस – नई दिल्ली – बनारस वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन प्रत्येक मंगलवार छोड़कर चलेगी।

स्टोपेजेस : प्रयागराज जंक्शन एवं कानपुर

Uncategorised

दक्षिण रेलवे ने पांच नई विशेष वन्देभारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रखा। चेन्नई – तिरुनेलवेली चल रही है और चेन्नई – कोयम्बटूर कल से शुरू हो जाएगी।

27 नवम्बर 2023, सोमवार, कार्तिक, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, विक्रम संवत 2080

दक्षिण रेल्वेज़ में वन्देभारत एक्सप्रेस गाड़ियोंको यात्री प्रतिसाद बहुत उत्तम मिल रहा है। इसी को देखते हुए रेल प्रशासन ने निम्नलिखित पाँच रेल मार्गोंपर वन्देभारत गाड़ियोंके उपलब्ध रैक के जरिए 2-3 महीने की अवधी के लिए उन्हें वन्देभारत विशेष के तौर पर चलाने का प्रस्ताव रेल मुख्यालय के पास रखा। ज्ञात रहे, 06067/68 चेन्नई एगमोर – तिरुनेलवेली – चेन्नई एगमोर वन्देभारत विशेष पहले ही चल रही है, जिसकी अवधि बढाई जाने का प्रस्ताव निम्नलिखित पत्र में दर्ज है।

1: पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल – कोयम्बटूर – पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल वन्देभारत साप्ताहिक विशेष, दिनांक 28 नवम्बर 23 से 30 जनवरी 24 तक, दोनों दिशाओं में प्रत्येक मंगलवार को चलेंगी, कुल बीस फेरे।

2: पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल – मैसूरु – पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल वन्देभारत साप्ताहिक विशेष, दिनांक 29 नवम्बर 23 से 31 जनवरी 24 तक, दोनों दिशाओं में प्रत्येक बुधवार को चलेंगी, कुल बीस फेरे।

3: 06067/68 चेन्नई एगमोर – तिरुनेलवेली – चेन्नई एगमोर वन्देभारत साप्ताहिक विशेष, दिनांक 04 जनवरी से 25 जनवरी 24 तक, दोनों दिशाओं में प्रत्येक गुरुवार को, कुल आठ फेरे। #”यह गाड़ी फिलहाल त्यौहार विशेष कर चल रही है”

4: पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल – कोट्टायाम द्विसाप्ताहिक वन्देभारत विशेष, दिनांक 01 दिसम्बर 23 से 28 जनवरी 24 तक, प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को और वापसी में कोट्टायाम – पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल वन्देभारत द्विसाप्ताहिक विशेष, दिनांक 02 दिसम्बर 23 से 29 जनवरी 24 तक, प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को चलाई जाएगी। कुल अठारह फेरे।

5: तिरुवनंतपुरम – कासरगौड – तिरुवनंतपुरम वन्देभारत साप्ताहिक विशेष, दिनांक 30 नवम्बर 23 से 25 जनवरी 24 तक, दोनों दिशाओं में प्रत्येक गुरुवार को चलेंगी, कुल अठारह फेरे।

चेन्नई – कोयम्बटूर के बीच साप्ताहिक वन्देभारत विशेष की विस्तृत समयसारणी,

06035/36 पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल – कोयम्बटूर – पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल वन्देभारत साप्ताहिक विशेष, दिनांक 28 नवम्बर 23 से 30 जनवरी 24 तक, दोनों दिशाओं में प्रत्येक मंगलवार को चलेंगी, कुल बीस फेरे।

स्टापेजेस : पुरुच्ची थलाइवार डॉ. एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेन्ट्रल, काटपाडी, जोलारपेटाई, सेलम, इरोड़, तिरुप्पुर, कोयम्बटूर