

आने वाली २९ अक्टूबर को माननीय रेल मंत्री श्री पियूष गोयलजी के आगमन की तयारी जोरो से देखने को मिल रही है. भुसावल रेलवे स्टेशन के केला साइडिंग हिस्से ( नार्थ साइड ) में फुट ओवर ब्रिज और प्रवेश द्वार का सुशोभीकरण किया जा रहा है. फुट ओवर ब्रिज की दिवालो को पेंट करते हुए भोपाल के कलाकार श्री शैलेन्द्र सिंह की ये छवि.