27 अप्रैल 2023, गुरुवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080
फिरोजपुर – छिंदवाड़ा के बीच प्रतिदिन चलनेवाली 14623/24 पातालकोट एक्सप्रेस का दिनांक 27/28 अप्रैल से छिंदवाड़ा से आगे सिवनी तक विस्तार किया जा रहा है। अब पातालकोट एक्सप्रेस फिरोजपुर – सिवनी के बीच चलेगी।दिनांक 27 अप्रैल को फिरोजपुर से चलनेवाली 14624 पातालकोट एक्सप्रेस छिंदवाड़ा से आगे सिवनी को पहुचेंगी और वापसीमे दिनांक 28 अप्रैल से 14623 सिवनी से फिरोजपुर के लिए चलेगी। यह विस्तार नियमित कर दिया गया है। विस्तारित दौड़ की समयसारणी निम्नलिखित है।

साथ ही दिनांक 27 अप्रैल को इन्दौर से चलनेवाली 19343 इन्दौर भण्डारकुण्ड पेंचवैली प्रतिदिन एक्सप्रेस का छिंदवाड़ा से सिवनी तक विस्तार किया जाएगा। यह गाड़ी अब छिंदवाड़ा से आगे भण्डारकुण्ड न जाते हुए सिवनी पहुंचेगी। वापसी में दिनांक 28 अप्रैल से 09590 भण्डारकुण्ड बैतूल विशेष भण्डारकुण्ड की बजाय अब सिवनी से छिंदवाड़ा होते हुए बैतूल के बीच चलेगी। यह बदलाव भी उक्त तिथियोंसे नियमित हो जाएगा।
