Uncategorised

चक्रवात ‘बिपरजॉय’ का खौफ़! पश्चिम रेलवे ने जारी किया दूसरा बुलेटिन

13 जून 2023, मंगलवार, आषाढ, कृष्ण पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080

बिपरजॉय चक्रवात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे के अहमदबाद रेलवे स्टेशन के लिए हेल्‍पडेस्‍क नम्‍बर जारी किया गया है।

अहमदाबाद हेल्प डेस्क नं. 07922112503

निम्नलिखित सम्पर्क क्रमांक अहमदाबाद, भावनगर एवं राजकोट मण्डल के विविध स्टेशनोंके है

राजकोट मण्डल द्वारा जारी परिपत्रक

परिपत्रक में यह सूचित किया गया है, यदि तेज हवाओं गति 60kmph से ज्यादा बढ़ती है तो छोटी लाइन की सभी गाड़ियोंका परिचालन तत्काल स्वरूप में रोक दिया जाएगा।

उक्त जानकारी पश्चिम रेलवे के ट्वीट्स पर से ली गयी है।

Leave a comment