Uncategorised

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दमरे SCR की अजन्ता एक्सप्रेस एवं देवगिरी एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन बदल रहे है।

05 अक्तूबर 2023, गुरुवार, आश्विन, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080

अहं! कुछ बीती घोषणाएं याद कर खुश होने कतई जरूरत नही है। सिकन्दराबाद मनमाड़ के बीच प्रतिदिन चलनेवाली अजन्ता एक्सप्रेस मनमाड़ से आगे भुसावल तक विस्तार या मनमाड़ की दिशा में टर्मिनल बदलाव की खबर नही है। यह तो दमरे अपने एण्ड पर टर्मिनल्स में बदलाव कर रही है। चलिए, आप को परिपत्रक दिखा देते है।

1: 17058 सिकन्दराबाद मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन देवगिरी एक्सप्रेस दिनांक 14 दिसम्बर 2023 से लिंगमपल्ली स्टेशन से रवाना होगी और 17057 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सिकन्दराबाद प्रतिदिन देवगिरी एक्सप्रेस दिनांक 15 दिसम्बर 2023 से सिकन्दराबाद से आगे जाकर लिंगमपल्ली स्टेशन पर टर्मिनेट होगी।

यह टर्मिनल बदलाव सिकन्दराबाद से 23 किलोमीटर आगे लिंगमपल्ली स्टेशन और बीच के स्टेशन बेगमपेट के यात्रिओंको मुम्बई से सीधे जोड़ेगा। साथ ही सिकन्दराबाद स्टेशनपर यात्री गाड़ियोंके दबाव को भी कम करेगा।

2: इसी कड़ी में आगे 17064/63 सिकन्दराबाद – मनमाड़ के बीच प्रतिदिन चलनेवाली अजन्ता एक्सप्रेस का सिकन्दराबाद की जगह काचेगुड़ा से चलाने का प्रस्ताव है।

दिनांक 15 दिसम्बर से 17064 अजन्ता एक्सप्रेस सिकन्दराबाद की जगह काचेगुड़ा स्टेशन से मनमाड़ के लिए रवाना होगी और वापसी में 17063 अजन्ता एक्सप्रेस दिनांक 16 दिसम्बर से मनमाड़ से रवाना होकर सिकन्दराबाद की जगह काचेगुड़ा को टर्मिनेट होगी।

उपरोक्त टर्मिनल बदलाव स्थायी रूप में, परिपत्रक में निर्देशित तिथियोंसे लागू हो जाएंगे।

Leave a comment