Uncategorised

इन्दौर भोपाल इन्दौर वन्देभारत अब नागपुर तक चलेगी

08 अक्तूबर 2023, रविवार, आश्विन, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2080

20911/12 इन्दौर – भोपाल – इन्दौर वन्देभारत एक्सप्रेस (सप्ताह में छह दिन चलनेवाली प्रत्येक रविवार छोड़कर) अब भोपाल से आगे इटारसी होकर नागपुर तक चलेगी।

बहुतांश यह बदलाव, नागपुर विस्तार कल दिनांक 09 अक्तूबर से लागू करने की चर्चा है मगर अभी उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वैसे बिना किसी मार्ग परीक्षण के कल ही से दौड़ शुरू होना सम्भव तो दिखाई नही देता, मगर चुनाव काल सामने है और इस स्थिति में क्या सम्भव नही? ☺️😊

अब तक के वन्देभारत एक्सप्रेस के इतने बड़े बेड़े में, इस तरह के परिचालनिक बदलाव किए जानेवाली सम्भवतः यह पहली वन्देभारत एक्सप्रेस है। वैसे भी जबसे इन्दौर – भोपाल के बीच यह वन्देभारत चली है, उसी दिन से यात्रिओंके बीच इसके विस्तार की माँग जोर पकड़ रही थी। केवल इन्दौर – भोपाल के बीच वन्देभारत की उपयोगिता सिद्ध नहीं हो पा रही थी। अब यात्रिओंके बीच इन्दौर – नागपुर – इन्दौर यह फेरा बेहतर लोकप्रियता बना सकता है।

आइए प्रस्तावित समयसारणी देखते है,

Leave a comment