Uncategorised

एक और वन्देभारत का मार्ग विस्तार ; रानी कमलापति – जबलपुर जाएगी रीवा!

08 अक्तूबर 2023, रविवार, आश्विन, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2080

मध्यप्रदेश के यात्रिओंके लिए रेल प्रशासन लगातार सौगात परोसने आतुर है। पहले धड़ल्ले से स्टापेजेस बंटे और अब गाड़ियोंके विस्तार की घोषणाएं आ रही है। वन्देभारत जैसी प्रीमियम गाड़ी भी इससे अछूती न रह सकी

20174/73 जबलपुर रानी कमलापति जबलपुर वन्देभारत एक्सप्रेस (सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक मंगलवार छोड़कर) अब रीवा तक विस्तारित की जा रही है। परिपत्रक यह दर्शा रहा है, यह विस्तार सम्भवतः 10 अक्तूबर से लागू किया जा सकता है।

रीवा से निकलकर सतना, कटनी और मैहर यह विस्तारित दौड़ के नए स्टापेजेस घोषित किए गए है। चलिए, इसकी प्रस्तावित समयसारणी भी उपलब्ध है,

Leave a comment