Uncategorised

दमरे SCR में सात जोड़ी गाड़ियोंमे नए स्टापेजेस

09 अक्तूबर 2023, सोमवार, आश्विन, कृष्ण पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080

रेल प्रशासन ने यात्रिओंकी सुविधाओं के मद्देनजर, सात जोड़ी गाड़ियोंको नियमित स्टापेजेस देने की घोषणा की है।

12745/46 सिकन्दराबाद मानुगुरू सिकन्दराबाद प्रतिदिन एक्सप्रेस डोरनाकल में रुकेगी।

12621/22 डॉ एम जी आर चेन्नई सेंट्रल नई दिल्ली डॉ एम जी आर चेन्नई सेंट्रल तमिलनाडु सुपरफास्ट प्रतिदिन एक्सप्रेस, खम्मम स्टेशन पर रुकेगी।

17027/28 हैदराबाद करनूल सिटी हैदराबाद हुन्ड्री प्रतिदिन एक्सप्रेस इटिकयाल स्टेशन पर रुकेगी।

12795/96 विजयवाड़ा लिंगमपल्ली विजयवाड़ा इंटरसिटी प्रतिदिन एक्सप्रेस नालगोण्डा स्टेशनपर रुकेंगी।

17645/46 सिकन्दराबाद रेपल्ले सिकन्दराबाद प्रतिदिन एक्सप्रेस रामन्नापेट में रुकेगी।

17647/48 हैदराबाद पूर्णा हैदराबाद प्रतिदिन एक्सप्रेस शंकरपल्ली स्टेशन पर रुकेगी।

17649/50 हैदराबाद औरंगाबाद हैदराबाद प्रतिदिन एक्सप्रेस शंकरपल्ली स्टेशन पर रुकेगी।

Leave a comment