26 अक्तूबर 2023, गुरुवार, आश्विन, शुक्ल पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2080
मध्य रेल द्वारा टिटवाला – कसारा स्टेशनों के बीच विभिन्न बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक
मध्य रेल विभिन्न प्रमुख बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए उत्तर पूर्व खंड में टिटवाला – कसारा स्टेशनों के बीच अप और डाउन उत्तर पूर्व लाइनों पर एकीकृत यातायात और पावर ब्लॉक परिचालित करेगा।
निम्नलिखित कार्यों को पूरा करने के लिए उत्तर पूर्व खंड में टिटवाला – कसारा स्टेशनों के बीच अप और डाउन उत्तर पूर्व लाइनों पर एकीकृत यातायात और पावर ब्लॉक संचालित किए जाएंगे: –
1) सड़क क्रेन का उपयोग करके उंबरमाली – कसारा स्टेशन के बीच पुल संख्या किमी 118/3, 118/17-19 पर पीएससी गर्डर की लॉन्चिंग
2) सड़क क्रेन का उपयोग करके आसनगांव और आटगांव स्टेशन के बीच किमी 87/400 पर एलएचएस साइट लेवल क्रॉसिंग संख्या 67 पर आरएच गर्डर की लॉन्चिंग
3) खडावली – वाशिंद स्टेशनों के बीच किमी 72/10 पर सिग्नल गैन्ट्री की लॉन्चिंग।
4) दो सड़क क्रेनों का उपयोग करके किमी 120/21 ए-241 पर कसारा रेलवे स्टेशन पर एमआरवीसी द्वारा 4.5 मीटर चौड़े एफओबी के एन प्रकार के गर्डर्स की डी लॉन्चिंग
5) अन्य सैडो ब्लॉक
ब्लॉक की तिथि: 28/29.10.2023 (शनिवार/रविवार रात्रि)
ट्रैफिक ब्लॉक सेक्शन और अवधि: उत्तर पूर्व सेक्शन में टिटवाला – कसारा स्टेशन 00.30 बजे से 05.30 बजे
उपनगरीय ट्रेनों का रद्दीकरण :
एन 33 सीएसएमटी प्रस्थान 22:50 रद्द रहेगी।
एन 1 सीएसएमटी प्रस्थान 00:15 रद्द रहेगी।
केएएन 1 कल्याण प्रस्थान 05.28 आसनगांव 06.03 भी रद्द रहेगी।
एन 2 कसारा प्रस्थान 03:51 रद्द रहेगी
एन 4 कसारा प्रस्थान 04:59 रद्द रहेगी।
उपनगरीय ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन :
एएन 2 आसनगांव प्रस्थान 06:11 कल्याण से चलेगी।
ब्लॉक अवधि के दौरान उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन:
ब्लॉक अवधि के दौरान टिटवाला और कसारा खंड के बीच उपनगरीय सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
1) कसारा के लिए अंतिम लोकल एन 31 कल्याण प्रस्थान 23.03 कसारा आगमन 00.13 बजे
2) अंतिम लोकल कसारा से एन 36 कसारा प्रस्थान 22.00 कल्याण आगमन 23.12 बजे ।
3) कसारा के लिए पहली लोकल एन 3 कल्याण प्रस्थान 05.48 कसारा आगमन 07.03 बजे ।
4) पहली लोकल कसारा से एन 6 कसारा प्रस्थान 06.10 कल्याण आगमन 07.20 बजे ।
मुम्बई की ओर जानेवाली, अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की रिशेड्यूलिंग :-
12106 गोंदिया – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विदर्भ एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 28.10.2023 – अपने प्रारम्भिक स्टेशन गोंदिया से 3 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। ( नियमित प्रस्थान 14.40 बजे)।
मुम्बई की ओर से प्रस्थान करनेवाली, डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की रिशेड्यूलिंग :-
- 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 28.10.2023, नियमित प्रस्थान समय 23:35 की जगह दिनांक 29 को प्रातः 04.00 बजे प्रस्थान करेगी।
- 11057 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज – अमृतसर एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 28.10.2023 नियमित प्रस्थान समय 23:30 की जगह दिनांक 29 को प्रातः 04.10 बजे प्रस्थान करेगी।
- 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हटिया एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 29.10.2023 नियमित प्रस्थान समय 00:15 की जगह दिनांक 29 को प्रातः- 04:30 बजे प्रस्थान करेगी।
- 22177 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 29.10.2023 नियमित प्रस्थान समय 00:10 की जगह दिनांक 29 को प्रातः 04:20 बजे प्रस्थान करेगी।
- 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 29.10.2023 नियमित प्रस्थान समय 00:35 की जगह दिनांक 29 को प्रातः 04:45 बजे प्रस्थान करेगी
मुम्बई की ओर जानेवाली, अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का रेगुलेशन :-
- 18030 शालीमार – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 27.10.2023 को इगतपुरी में 01.35 से 05:25 बजे तक रेगुलेट किया जाएगा ।
- 12810 हावड़ा मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेल यात्रा आरंभ की तिथि 27.10.2023 को इगतपुरी में 01.45 से 05:30 बजे तक रेगुलेट किया जाएगा।
- 20104 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस) यात्रा आरंभ की तिथि 27.10.2023 को इगतपुरी में 02:10 से 05:25 बजे तक रेगुलेट किया जाएगा।
- 11402 आदिलाबाद मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस नंदीग्राम एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 28.10.2023 को भुसावल मंडल में 05:30 बजे तक रेगुलेट किया जाएगा।
- 12152 शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 27.10.2023 को भुसावल मंडल में 05:40 बजे तक रेगुलेट किया जाएगा।
- 12112 अमरावती मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 28.10.2023 को भुसावल मंडल में 05:50 बजे तक रेगुलेट किया जाएगा ।
- 17058 सिकंदराबाद मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस देवगिरी एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 28.10.2023 को भुसावल मंडल में 06:00 बजे तक रेगुलेट किया जाएगा।
- 12618 हज़रत निज़ामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 28.10.2023 को भुसावल मंडल में 06.10 बजे तक रेगुलेट किया जाएगा।
- 12138 फिरोजपुर कैंट मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल यात्रा आरंभ की तिथि 27.10.2023 को भुसावल मंडल में 06.20 बजे तक रेगुलेट किया जाएगा।
- 12290 नागपुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 28.10.2023 को भुसावल मंडल में 06.30 बजे तक रेगुलेट किया जाएगा ।
- 02140 नागपुर – मुम्बई छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष यात्रा आरंभ की तिथि 28.10.2023 को भुसावल मंडल में 07.00 बजे तक रेगुलेट किया जाएगा।
- 01026 बलिया – दादर विशेष यात्रा आरंभ की तिथि 27.10.2023 को भुसावल मंडल में 07.30 बजे तक रेगुलेट किया जाएगा ।
- 05064 छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष यात्रा आरंभ की तिथि 27.10.2023 को भुसावल मंडल में 08.00 बजे तक रेगुलेट किया जाएगा।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मुख्यालय, मध्य रेल, मुंबई द्वारा जारी की गई है।
