Uncategorised

सह्याद्री एक्सप्रेस 05 नवम्बर से पटरी पर! विशेष श्रेणी में, कोल्हापुर – पुणे के बीच चलेगी

27 अक्तूबर 2023, शुक्रवार, आश्विन, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी/चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080

11023/24 कोल्हापुर – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – कोल्हापुर के बीच को अलग स्वरूप में पुनर्स्थापित करने का प्रयास रेल विभाग कर रहा है। यह ठीक उसी तरह है, 12117/18 मनमाड़ – मुम्बई के बीच चलनेवाली गोदावरी एक्सप्रेस को वर्षों बन्द रखने के बाद विशेष श्रेणी में फिरसे पटरी पर लाया गया।

सह्याद्रि एक्सप्रेस को मुम्बई की जगह पुणे – कोल्हापुर के बीच लाया जा रहा है।

01024 कोल्हापुर पुणे विशेष एक्सप्रेस दिनांक 05 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन और 01023 पुणे कोल्हापुर विशेष एक्सप्रेस दिनांक 06 नवम्बर से 01 जनवरी 2024 तक प्रतिदिन निम्नलिखित समयसारणी के अनुसार चलेगी।

गाड़ी की कोच संरचना : 01 वातानुकूल टु टियर, 04 वातानुकूल थ्री टियर, 07 स्लिपर, 02 द्वितीय साधारण जनरल, 02 एसएलआर कुल 16 आई सी एफ कोच रहेंगे

परिपत्रक दर्शा रहा है, उपरोक्त गाड़ी 11039/40 महाराष्ट्र एक्सप्रेस के लाय ओवर रैक से संचालित की जाएगी। चूँकि विशेष गाड़ी है, TOD ट्रेन ऑन डिमाण्ड है तो नियमित किराया तालिका से अतिरिक्त किराया देय रह सकता है, जिसके बारे में कोई सूचना परिपत्रक में उल्लेखित नही है। ☺️

Leave a comment