Uncategorised

नयी गाड़ी : पुणे – अमरावती – पुणे प्रतिदिन, की संक्षिप्त समयसारणी जारी!

27 अक्तूबर 2023, शुक्रवार, आश्विन, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी/चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080

हा, हा, हा!! 😊☺️

नई गाड़ी! नई गाड़ी के नाम पर पुणे – भुसावल – पुणे वाया नासिक, पनवेल, कर्जत हुतात्मा एक्सप्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन अर्थात रूपांतरण कर दिया गया है।

रेल प्रशासन द्वारा जारी यह परिपत्रक देखिए,

11025/26 पुणे – भुसावल – पुणे प्रतिदिन हुतात्मा एक्सप्रेस को रीरूटिंग और भुसावल से आगे अमरावती तक एक्सटेंड याने विस्तारित किया जाएगा। यह गाड़ी अमरावती से पुणे अब बड़नेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर स्टापेजेस ले कर भुसावल पहुंचेगी। भुसावल से मनमाड़ के बीच नियमित स्टापेजेस लेते हुए मनमाड़ से आगे कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कोर्ड होते हुए पुणे के बीच चलेगी।

कुल मिलाकर यह गाड़ी शॉर्ट डिस्टेन्स से पुणे पहुँचेंगी मगर स्थानीय यात्रिओंकी नासिक, पनवेल होते हुए पुणे लिंक और खास कर नासिक – पुणे के बीच चलनेवाले यात्रिओंके अरमानोंपर पानी फेरते नजर आ रही है।

एक विशेष बात यह है, इन्टरसिटी गाड़ी का अर्थ होता है यात्रिओंकी केवल सिटिंग व्यवस्था जो की यह गाड़ी है, मगर चलेगी ओवरनाइट जो की लम्बी दूरी के यात्रिओंके लिए बेहद असुविधा निर्माण करेगी। स्थानीय लोकाग्रह पर इस गाड़ी में दो स्लिपर कोच और एक वातानुकूल थ्री टियर कोच जोड़े गए थे, जिसे संक्रमण काल की पुनर्बहाली में हटा दिया गया।

कमसे कम इतनी आशा रख ही सकते है, की इस पुनर्बहाली में स्लिपर कोच भी बहाल किए जाए।

# क्या रेल प्रशासन इस गाड़ी के रैक को आगे 12119/20 अमरावती – अजनी – अमरावती इन्टरसिटी एक्सप्रेस में भी चला सकती है? फ़िलहाल यह इन्टरसिटी एक्सप्रेस 8 कोच मेमू रैक से चल रही है।

Leave a comment