Uncategorised

परे WR की पाँच जोड़ी एवं उपरे की दो साप्ताहिक विशेष गाड़ियाँ

05 नवम्बर 2023, रविवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080

यात्रीगण ज्ञात रहे, सभी विशेष गाड़ियाँ अतिरिक्त किराया दर से चलाई जा रही है।

1: 09403/04 साबरमती दानापुर साबरमती साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष

09403 साप्ताहिक विशेष दिनांक 12, 19 एवं 26 नवम्बर, रविवार को साबरमती से दानापुर के लिए रवाना होगी और वापसी में 09404 साप्ताहिक विशेष दिनांक 13, 20 एवं 27 नवम्बर, सोमवार को दानापुर से साबरमती के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 04 जनरल द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन कुल 22 LHB कोच

2: 09129/30 वडोदरा हरिद्वार वडोदरा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष

09129 साप्ताहिक विशेष दिनांक 11, 18 एवं 25 नवम्बर, शनिवार को वडोदरा से हरिद्वार के लिए रवाना होगी और वापसी में 09130 साप्ताहिक विशेष दिनांक 12, 19 एवं 26 नवम्बर, रविवार को हरिद्वार से वडोदरा के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 02 जनरल द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन, 01 पेंट्रीकार (बन्द अवस्था मे) कुल 22 LHB कोच

3: 09101/02 वडोदरा गोरखपुर वड़ोदरा साप्ताहिक विशेष

09101 साप्ताहिक विशेष दिनांक 13, 20 एवं 27 नवम्बर, सोमवार को वडोदरा से गोरखपुर के लिए रवाना होगी और वापसी में 09102 साप्ताहिक विशेष दिनांक 15, 22 एवं 29 नवम्बर, बुधवार को गोरखपुर से वडोदरा के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टु टियर, 05 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 03 जनरल द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन, 01 पेंट्रीकार (बन्द अवस्था मे) कुल 22 LHB कोच

4: 09343/44 डॉ आंबेडकर नगर पटना डॉ आंबेडकर नगर साप्ताहिक विशेष

09343 साप्ताहिक विशेष दिनांक 9, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, गुरुवार को डॉ आंबेडकर नगर से पटना के लिए रवाना होगी और वापसी में 09344 साप्ताहिक विशेष दिनांक 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, शुक्रवार को पटना से डॉ आंबेडकर नगर के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 03 जनरल द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन, 01 पेंट्रीकार (बन्द अवस्था मे) कुल 22 LHB कोच

5: 09413/14 अहमदाबाद समस्तीपुर अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष

09413 साप्ताहिक विशेष दिनांक 9, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, गुरुवार को अहमदाबाद से समस्तीपुर के लिए रवाना होगी और वापसी में 09414 साप्ताहिक विशेष दिनांक 11, 18, 25 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर, शनिवार को समस्तीपुर से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 03 वातानुकूल टु टियर, 12 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 03 स्लिपर, 02 जनरल द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन, कुल 22 LHB कोच

उपरे NWR की दो साप्ताहिक विशेष

1: 09039/40 बान्द्रा टर्मिनस बाड़मेर बान्द्रा टर्मिनस

2: 04715/16 बीकानेर साईं नगर शिर्डी बीकानेर साप्ताहिक विशेष

04715 साप्ताहिक विशेष दिनांक 18 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को बीकानेर से शिर्डी के लिए रवाना होगी और वापसी में 04716 साप्ताहिक विशेष दिनांक 19 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को शिर्डी से बीकानेर के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूल टु टियर, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 11 स्लिपर, 04 जनरल द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 20 ICF कोच

Leave a comment