Uncategorised

वातानुकूलित कोच के RAC यात्रिओंके लिए समाधान की ख़बर

19 दिसम्बर 2023, मंगलवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080

बीते आठ दिन पहले ट्विटर पर हमें एक ट्वीट आया था। यात्री वातानुकूल कोच में RAC स्टेटस वाले यात्रिओंकी परेशानी बयाँ कर रहा था। दरअसल वातानुकूल कोच में एक साइड लोअर बर्थ पर दो RAC यात्रिओंको बैठ कर या सांझा कर यात्रा करने की अनुमति होती है। उन्हें एक बर्थ पर एक ही बेडरोल दिया जाता है। यह समस्या बड़ी गम्भीर है। एक कम्बल, दो बेडशीट्स और यात्री दो, कैसे शेयर करें? इस समस्या को हमने आगे पहुंचाया।

मित्रों, आज उसका उत्तर परिपत्रक में मिला है, कृपया निम्नलिखित परिपत्रक देखें,

इसमे साफ किया गया है, प्रत्येक RAC यात्री को सम्पूर्ण बेडरोल किट अलग अलग दिया जाना अनिवार्य है। यह बेडरोल वातानुकूल के प्रत्येक कोच (वातानुकूल कुर्सी यान छोड़कर) दिया जाएगा।

आशा करते है, उपरोक्त परिपत्रक आप डाउनलोड कर भलीभाँति समझ ले और अपने हक को सुव्यवस्थित तरीके से उपयोग में लें।

हमारी रेल व्यवस्थापन से फिर भी गुज़ारिश, विनंती रहेंगी, हो सके तो यह RAC टिकट आबंटन की व्यवस्था को बन्द ही करवाना ज्यादा श्रेयस्कर रहेगा। बन्दा अलग बेडरोल लेकर क्या जमीन, कोच की फर्श पर सोएगा?

Leave a comment