Uncategorised

‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ वन्देभारत की ग़ैरवातानुकूलित आवृत्ती की किराया सूची एवं नियमावली जारी

27 दिसम्बर 2023, बुधवार, पौष, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2080

भारतीय रेल की बहुचर्चित प्रीमियम ट्रेन, वन्देभारत एक्सप्रेस श्रेणी में ग़ैरवातानुकूलित संस्करण, जिसमे केवल द्वितीय श्रेणी साधारण एवं शयनयान स्लिपर श्रेणी के ही कोच की संरचना रहेगी ऐसी ‘अमृतभारत एक्सप्रेस’ 30 दिसम्बर से यात्रिओंकी सेवा में शुरू होने जा रही है। अब तक की जानकारी नुसार यह दो गाड़ियोंका शुभारंभ होने जा रहा है। जिसमे एक अयोध्या – आनंदविहार (दिल्ली) और दूसरी मालड़ा टाउन – बेंगलुरु के बीच चलेंगी।

indiarailinfo.com से साभार

अमृतभारत एक्सप्रेस यह गाड़ी भी वन्देभारत एक्सप्रेस की तरह एक ट्रेनसेट संरचना में रहेंगी। ट्रेनसेट याने जिनमे गाड़ी के साथ, उसके दोनों सिरेपर लोको लगा हुवा रहता है, शंटिंग करने की आवश्यकता नही रहती। चूँकि यह गाड़ी भी सर्वसाधारण मेल/एक्सप्रेस से अलग श्रेणी की यात्री गाड़ी है अतः इसकी अपनी अलग किराया तालिका है। अब तक मेल/एक्सप्रेस के अलावा, भारतीय रेल में, वन्देभारत, राजधानी, शताब्दी, जनशताब्दी, गतिमान, तेजस, हमसफ़र, गरीबरथ, सुविधा, जनसाधारण इन गाड़ियोंकी अलग किराया तालिका बनाई गई है।😊

अमूमन साधारण मेल/एक्सप्रेस किराया दर से, 5% से 8% किराए ज्यादा दिखाई दे रहे है। आइए ‘अमृतभारत एक्सप्रेस’ की किराया तालिका एवं नियमावली जानते है,

किराया श्रेणी में केवल बेसिक किराए दर्शाए गए है। सुपरफास्ट चार्जेस, आरक्षण शुल्क, जीएसटी जो भी लागू हो, अलग से जोड़े जाए।

‘चाइल्ड टिकट’ बच्चों के टिकट के किराए, यथावत नियमानुसार लागू रहेंगे।

किरायोंका पूरणांक ‘राउंड ऑफ’ यथावत किया जाएगा।

गाड़ी में कोई भी रियायती टिकट या मानार्थ पास द्वारा यात्रा करने की अनुमति नही है।

रेल कर्मचारियों की प्रिव्हिलेज पास/पीटीओ/ड्यूटी पास के लिए मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंके नियम लागू रहेंगे।

सांसद/विधायक इनके यात्रा कूपन एवं स्वतंत्रता सेनानी पास द्वारा बुकिंग की अनुमती रहेंगी।

सेना / पुलिस वारण्ट जिनकी प्रतिपूर्ति पूर्ण की जाती है, वास्तविक किराया विनिमय पर पात्र समझे जाएंगे।

अनारक्षित टिकट पर ‘अमृतभारत एक्सप्रेस’ मुद्रीत रहेगा। अर्थात यह टिकट केवल इसी गाड़ी की लिए उपयोग किया जाएगा।

रिफण्ड नियम यथावत लागू रहेंगे।

किराया तालिका :

Leave a comment