Uncategorised

अमृत भारत एक्सप्रेस की संरचना में सकारात्मक बदलाव

19 जून 2024, बुधवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2081

अमृत भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे द्वारा संचालित एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस है। यूँ तो यह वन्देभारत प्रीमियम एक्सप्रेस की तरह ट्रेनसेट संरचना में ही ढाली गई है मगर वन्देभारत की तरह सेल्फ प्रोपेल्ड, वातानुकूलित और सिटिंग नही है।यह एक गैर-वातानुकूलित, दोनों सिरे पर लोको जोड़ के बनाया गया ट्रेन सैट है। इसमे प्रीमियम वाली बात तो रहेगी मगर सम्पूर्ण गाड़ी ग़ैरवातानुकूलित कोच संरचना से सज्जित है। आरक्षित स्लीपर एवं अनारक्षित साधारण द्वितीय श्रेणी सिटिंग कोच लगते है।

Photo courtesy : http://www.indiarailinfo.com

फिलहाल भारतीय रेल पर अमृत भारत श्रेणी की केवल दो गाड़ियाँ चल रही है।

1: 13433/34 सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु – मालदा टाउन – सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस

2: 15557/58 दरभंगा आनंदविहार टर्मिनस दरभंगा द्विसाप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस

इन दोनों ही गाड़ियोंमे 8 अनारक्षित द्वितीय श्रेणी, 12 स्लिपर कोच और दो एसएलआर कुल 22 कोच उपलब्ध है।

भारतीय रेल आनेवाले दिनोंमें अमृतभारत श्रेणी की करीबन 50 गाड़ियाँ शुरू करने जा रहा है और उसके कोच संरचना में भी उपर्युक्त बदलाव करने जा रहा है।

अमृत भारत एक्सप्रेस संशोधित कोच संरचना के साथ कुछ इस तरह रहेंगी, दोनों सिरों पर लोको और आगे…

1 एसएलआर
6 अनारक्षित द्वितीय साधारण जनरल
4 स्लिपर
1 नॉन एसी पेंट्री कार
4 स्लिपर
5 अनारक्षित द्वितीय साधारण जनरल
1 एसएलआर

कुल 22 कोच

नई संरचना में 8 की जगह 11 अनारक्षित द्वितीय श्रेणी जनरल कोच रहेंगे और वह दोनों सिरों की दिशामे रहेंगे। 12 की जगह 8 कोच स्लिपर आरक्षित शयनयान रहेंगे और मध्य भाग में पेंट्रीकार रहेंगी। दोनों सिरोंके लोको के साथ ही एसएलआर कोच रहेंगे, जिसमे गार्ड, दिव्यांग जन और लगेज/पार्सल की व्यवस्था होंगी।

Uncategorised

छह वन्देभारत एवं दो अमृतभारत एक्सप्रेस गाड़ियोंका का 30 दिसम्बर को शुभारंभ, समयसारणी जारी।

29 दिसम्बर 2023, शुक्रवार, पौष, कृष्ण पक्ष, द्वितीया/तृतीया, विक्रम संवत 2080

1: मालड़ा टाउन बेंगलुरु मालड़ा टाउन अमृतभारत एक्सप्रेस

13434 मालड़ा टाउन बेंगलुरु साप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस दिनांक 07 जनवरी 2024 से प्रत्येक रविवार को मालड़ा टाउन से नियमित चलना शुरू करेंगी। वापसी में 13433 बेंगलुरु मालड़ा टाउन साप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस दिनांक 09 जनवरी 2024 से प्रत्येक मंगलवार को चलेंगी।

गाड़ी की कोच संरचना : 12 स्लिपर, 7 द्वितीय साधारण, 2 एसएलआर कुल 21 कोच और दोनों सिरेपर लोको यह पूरा ट्रेन सेट है।

समयसारणी :

2: 15557/58 दरभंगा आनन्द विहार टर्मिनस दरभंगा अमृतभारत एक्सप्रेस

15557 दरभंगा आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस दिनांक 01 जनवरी 2024 से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को दरभंगा से नियमित चलना शुरू करेंगी। वापसी में 15558 आनन्द विहार टर्मिनस दरभंगा द्विसाप्ताहिक अमृतभारत एक्सप्रेस दिनांक 02 जनवरी 2024 से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेंगी।

गाड़ी की कोच संरचना : 11 स्लिपर, 9 द्वितीय साधारण, 2 एसएलआर कुल 24 कोच और दोनों सिरेपर लोको यह पूरा ट्रेन सेट है।

समयसारणी :

वन्देभारत एक्सप्रेस गाड़ियाँ

22488/47 अमृतसर दिल्ली जंक्शन अमृतसर वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक शुक्रवार छोड़कर चला करेंगी।

स्टोपेजेस : बियास, जालन्धर कैंट, फगवाड़ा, लुधियाना, अम्बाला कैंट

20642/41 कोयम्बटूर बेंगलुरु कैंट कोयम्बतूर वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक गुरुवार छोड़कर चला करेंगी।

स्टोपेजेस : तिरुप्पुर, इरोड़, सालेम, ओमालूर, धरमपुरी, होसुर

20705/06 जालना मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जालना वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक बुधवार छोड़कर चला करेंगी।

स्टोपेजेस : औरंगाबाद, मनमाड़, नासिक रोड़, कल्याण, ठाणे, दादर

इसके अलावा कटरा नई दिल्ली कटरा, अयोध्या आनन्द विहार टर्मिनस अयोध्या और मंगालुरु मडगांव मंगालुरु ऐसी तीन और वन्देभारत गाड़ियोंका शुभारंभ 30 दिसम्बर को होने जा रहा है, जिसकी विस्तृत जानकारी हम लाने का प्रयास कर रहे है।

Uncategorised

‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ वन्देभारत की ग़ैरवातानुकूलित आवृत्ती की किराया सूची एवं नियमावली जारी

27 दिसम्बर 2023, बुधवार, पौष, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2080

भारतीय रेल की बहुचर्चित प्रीमियम ट्रेन, वन्देभारत एक्सप्रेस श्रेणी में ग़ैरवातानुकूलित संस्करण, जिसमे केवल द्वितीय श्रेणी साधारण एवं शयनयान स्लिपर श्रेणी के ही कोच की संरचना रहेगी ऐसी ‘अमृतभारत एक्सप्रेस’ 30 दिसम्बर से यात्रिओंकी सेवा में शुरू होने जा रही है। अब तक की जानकारी नुसार यह दो गाड़ियोंका शुभारंभ होने जा रहा है। जिसमे एक अयोध्या – आनंदविहार (दिल्ली) और दूसरी मालड़ा टाउन – बेंगलुरु के बीच चलेंगी।

indiarailinfo.com से साभार

अमृतभारत एक्सप्रेस यह गाड़ी भी वन्देभारत एक्सप्रेस की तरह एक ट्रेनसेट संरचना में रहेंगी। ट्रेनसेट याने जिनमे गाड़ी के साथ, उसके दोनों सिरेपर लोको लगा हुवा रहता है, शंटिंग करने की आवश्यकता नही रहती। चूँकि यह गाड़ी भी सर्वसाधारण मेल/एक्सप्रेस से अलग श्रेणी की यात्री गाड़ी है अतः इसकी अपनी अलग किराया तालिका है। अब तक मेल/एक्सप्रेस के अलावा, भारतीय रेल में, वन्देभारत, राजधानी, शताब्दी, जनशताब्दी, गतिमान, तेजस, हमसफ़र, गरीबरथ, सुविधा, जनसाधारण इन गाड़ियोंकी अलग किराया तालिका बनाई गई है।😊

अमूमन साधारण मेल/एक्सप्रेस किराया दर से, 5% से 8% किराए ज्यादा दिखाई दे रहे है। आइए ‘अमृतभारत एक्सप्रेस’ की किराया तालिका एवं नियमावली जानते है,

किराया श्रेणी में केवल बेसिक किराए दर्शाए गए है। सुपरफास्ट चार्जेस, आरक्षण शुल्क, जीएसटी जो भी लागू हो, अलग से जोड़े जाए।

‘चाइल्ड टिकट’ बच्चों के टिकट के किराए, यथावत नियमानुसार लागू रहेंगे।

किरायोंका पूरणांक ‘राउंड ऑफ’ यथावत किया जाएगा।

गाड़ी में कोई भी रियायती टिकट या मानार्थ पास द्वारा यात्रा करने की अनुमति नही है।

रेल कर्मचारियों की प्रिव्हिलेज पास/पीटीओ/ड्यूटी पास के लिए मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंके नियम लागू रहेंगे।

सांसद/विधायक इनके यात्रा कूपन एवं स्वतंत्रता सेनानी पास द्वारा बुकिंग की अनुमती रहेंगी।

सेना / पुलिस वारण्ट जिनकी प्रतिपूर्ति पूर्ण की जाती है, वास्तविक किराया विनिमय पर पात्र समझे जाएंगे।

अनारक्षित टिकट पर ‘अमृतभारत एक्सप्रेस’ मुद्रीत रहेगा। अर्थात यह टिकट केवल इसी गाड़ी की लिए उपयोग किया जाएगा।

रिफण्ड नियम यथावत लागू रहेंगे।

किराया तालिका :