11 नवम्बर 2023, शनिवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी/चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080
पश्चिम भारत के मुम्बई, पुणे या गुजरात के सूरत, अहमदाबाद से छट पूजा के लिए उप्र, बिहार के यात्रिओंकी भारी भीड़ है। इसी के मद्देनजर पुणे – दानापुर के बीच दो अतिरिक्त विशेष सेवाए मध्य रेलवे की ओरसे घोषित की गई है। टिकटोंकी बुकिंग्ज अभी खुली नही है, जल्द इस की सूचना भी आ जाएंगी।
1: 01105/06 पुणे – दानापुर – पुणे सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक वातानुकूल विशेष
01105 पुणे से दिनांक 13 एवं 16 नवम्बर, सोमवार एवं गुरुवार को प्रातः 6:30 को दानापुर के लिए रवाना होगी। वापसी में 01106 दानापुर से दिनांक 14 एवं 17 नवम्बर, मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 13:30 को पुणे के लिए रवाना होगी।
कोच संरचना : 12 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 20 LHB कोच

2: 01449/50 पुणे – दानापुर – पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष
01449 पुणे से दिनांक 18 एवं 25 नवम्बर शनिवार को प्रातः 6:35 को दानापुर के लिए रवाना होगी। वापसी में 01450 दानापुर से दिनांक 19 एवं 26 नवम्बर रविवार को दोपहर 13:30 को पुणे के लिए रवाना होगी।
कोच संरचना : 10 द्वितीय श्रेणी साधारण जनरल, 04 द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान, 02 एसएलआर कुल 16 ICF कोच











