Uncategorised

पुणे – दानापुर के बीच 2-2 फेरे और करेंगी विशेष ट्रेन्स

11 नवम्बर 2023, शनिवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी/चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080

पश्चिम भारत के मुम्बई, पुणे या गुजरात के सूरत, अहमदाबाद से छट पूजा के लिए उप्र, बिहार के यात्रिओंकी भारी भीड़ है। इसी के मद्देनजर पुणे – दानापुर के बीच दो अतिरिक्त विशेष सेवाए मध्य रेलवे की ओरसे घोषित की गई है। टिकटोंकी बुकिंग्ज अभी खुली नही है, जल्द इस की सूचना भी आ जाएंगी।

1: 01105/06 पुणे – दानापुर – पुणे सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक वातानुकूल विशेष

01105 पुणे से दिनांक 13 एवं 16 नवम्बर, सोमवार एवं गुरुवार को प्रातः 6:30 को दानापुर के लिए रवाना होगी। वापसी में 01106 दानापुर से दिनांक 14 एवं 17 नवम्बर, मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 13:30 को पुणे के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 12 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 20 LHB कोच

2: 01449/50 पुणे – दानापुर – पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष

01449 पुणे से दिनांक 18 एवं 25 नवम्बर शनिवार को प्रातः 6:35 को दानापुर के लिए रवाना होगी। वापसी में 01450 दानापुर से दिनांक 19 एवं 26 नवम्बर रविवार को दोपहर 13:30 को पुणे के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 10 द्वितीय श्रेणी साधारण जनरल, 04 द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान, 02 एसएलआर कुल 16 ICF कोच

Uncategorised

हैलो पुणेकर : पुणे – दानापुर के बीच मध्य रेल की ओरसे तीन साप्ताहिक विशेष गाड़ियाँ

09 नवम्बर 2023, गुरुवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली एवं छठ के अवसर पर पुणे – दानापुर – पुणे के
बीच त्यौहार विशेष गाडियां चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ियाँ मध्य भारत के पुणे की ओर जाने-आने वाले यात्रिओंको भी उपयोगी साबित होंगी। यात्रीगण ज्ञात रहें, निम्नलिखित गाड़ियाँ TOD ट्रेन ऑन डिमाण्ड श्रेणी में चलाई जा रही है। अर्थात इनका यात्री किराया नियमित किराया दर से ज्यादा रहेगा साथ ही डिस्टेन्स रिस्ट्रिक्शन भी रहेंगे। डिस्टेन्स रिस्ट्रिक्शन का अर्थ यह है, न्यूनतम किरायोंका ज्यादा होना, कमसे कम 400 से 500 किलोमीटर से किराया तालिका का शुरू होना।☺️

1: 01417 पुणे – दानापुर वातानुकूल साप्ताहिक विशेष प्रत्येक रविवार, दिनांक 12 नवंबर से 03 दिसंबर तक, पुणे से प्रातः 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.40 बजे दानापुर पहुचेंगी। वापसी में 01418 दानापुर – पुणे वातानुकूल साप्ताहिक विशेष प्रत्येक सोमवार, दिनांक 13 नवंबर से 04 दिसंबर तक दानापुर से दोपहर 13.30 बजे रवाना होकर अगले दिन संध्यामे 18.20 बजे पुणे पहुंचेगी । इस गाड़ी में 18 एसी थ्री इकोनॉमी कोच रहेंगे।

2: 01419 पुणे – दानापुर वातानुकूल साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार, दिनांक 15 नवंबर से 06 दिसंबर तक, पुणे से दोपहर 15.15 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 19.00 बजे दानापुर पहुचेंगी। वापसी में 01420 दानापुर – पुणे वातानुकूल साप्ताहिक विशेष प्रत्येक गुरुवार, दिनांक 16 नवंबर से 07 दिसंबर तक, दानापुर से रात 22.40 बजे रवाना होकर तिसरे दिन प्रातः 05.50 बजे पुणे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 18 एसी थ्री इकोनॉमी कोच रहेंगे।

3: 01421 पुणे – दानापुर साधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार, दिनांक 14 नवंबर से 05 दिसंबर तक, पुणे से प्रातः 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.40 बजे दानापुर पहुचेंगी। वापसी में 01422 दानापुर – पुणे साधारण साप्ताहिक विशेष प्रत्येक बुधवार, दिनांक 15 नवंबर से 06 दिसंबर तक दानापुर से दोपहर 13.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 19.40 बजे पुणे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 18 द्वितीय श्रेणी चेयर कार कोच रहेंगे।

रास्ते में यह गाडियां दौंड कार्ड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना,मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर तथा आरा इन स्टेशनों पर रुकेगी।

Uncategorised

पश्चिम रेलवे की इन्दौर से दानापुर, भिवानी, कटरा के लिए साप्ताहिक विशेष गाड़ियाँ

10 मई 2023, बुधवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

09341/42 डॉ आंबेडकर नगर दानापुर डॉ आंबेडकर नगर साप्ताहिक विशेष

09341 डॉ आंबेडकर नगर दानापुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 15 मई से 26 जुन तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। वापसीमे 09342 दानापुर डॉ आंबेडकर नगर साप्ताहिक विशेष दिनांक 16 मई से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

गाड़ी संरचना में 01 वातानुकूल टू टियर, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 15 स्लिपर, 04 साधारण, 02 एसएलआर ऐसे कुल 24 कोच रहेंगे।

09325/26 इन्दौर भिवानी इन्दौर द्विसाप्ताहिक विशेष

09325 इन्दौर भिवानी द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 15 मई से 30 जुन तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को चलेगी। वापसीमे 09326 भिवानी इन्दौर द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 16 मई से 01 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी।

गाड़ी संरचना में 01 वातानुकूल टू टियर, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 12 स्लिपर, 04 साधारण, 02 एसएलआर ऐसे कुल 21 कोच रहेंगे।

09321/22 इन्दौर श्री माता वैष्णो देवी कटरा इन्दौर साप्ताहिक विशेष

09321 इन्दौर श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष दिनांक 18 मई से 22 जुन तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। वापसीमे 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा इन्दौर साप्ताहिक विशेष दिनांक 20 मई से 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

गाड़ी संरचना में 02 वातानुकूल टू टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 03 साधारण, 02 एसएलआर ऐसे कुल 21 कोच रहेंगे।

यात्रीगण ज्ञात रहे, उपरोक्त विशेष गाड़ियाँ TOD अर्थात ट्रेन्स ऑन डिमाण्ड गाड़ियाँ है। इन गाड़ियोंमे सामान्य यात्री किराया दरोंसे 1.3 गुना दर से किराया लागू रहेगा। साथ ही वातानुकूल यानों में बेड रोल सुविधा का भी अभाव रह सकता है।

Uncategorised

प रे WR की बरौनी के लिए एक और विशेष गाड़ी, यह गाड़ी रतलाम, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, पाटलिपुत्र होकर चलेगी। 😊

05 मई 2023, शुक्रवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, पूर्णिमा, विक्रम संवत 2080

09061 मुम्बई सेंट्रल बरौनी साप्ताहिक विशेष दिनांक 09 मई से 04 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार मुम्बई सेंट्रल से दिन में 11:00 को रवाना होगी। वापसीमे 09062 बरौनी मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष दिनांक 12 मई से 07 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से चलेगी।

गाड़ी संरचना में 02 वातानुकूल प्रथम/टू टियर, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 12 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण और 02 एसएलआर ऐसे कुल 22 कोच रहेंगे। यात्रीगण ज्ञात रहें, उक्त विशेष गाड़ी TOD अर्थात यात्री मांग के अंतर्गत चलाई जा रही है अतः यात्री किराये नियमित किराया दर से 1.3 गुना ज्यादा रहेंगे।

Uncategorised

मध्य रेल CR की उत्तर भारत के लिए दो अनारक्षित साप्ताहिक विशेष गाड़ियाँ

27 अप्रैल 2023, गुरुवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080

01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर अनारक्षित विशेष दिनांक 28 अप्रैल से 19 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी एवं वापसीमे 01124 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित विशेष दिनांक 29 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। गाड़ी की संरचना में 20 द्वितीय श्रेणी साधारण, 01 एसएलआर और 01 लगेज कम जनरेटर वैन रहेगी। यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोण्डा होकर गोरखपुर के बीच 4 फेरे करेंगी।

01121 पुणे दानापुर अनारक्षित विशेष दिनांक 30 अप्रैल से 21 मई तक प्रत्येक रविवार को चलेगी एवं वापसीमे 01122 दानापुर पुणे अनारक्षित विशेष दिनांक 02 से 23 मई तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इस गाड़ी की संरचना उपलब्ध नही है। यह गाड़ी पुणे से चलकर दौंड कोर्ड, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिंवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर दानापुर के बीच 4 फेरे करेंगी।

गौरतलब यह है, रेल प्रशासन इन अनारक्षित गाड़ियोंको यदि द्वितीय श्रेणी की 2S आरक्षण कर चलाये तो यह गाड़ियाँ रेल्वेके ई-टिकट ऍप, वेबसाइट पर दिखने लगेंगी। इससे उन यात्रिओंको भी इन गाड़ियोंकी जानकारी मिल सकेगी जो केवल रेल्वेके वेबसाइट और ऍप देखकर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करते है। चूँकि अनारक्षित टिकटोंमे 2S का आरक्षण शुल्क जो की नाममात्र ₹15/- प्रति सीट है, जुड़ेगा। जानकारी के ऐवज में यह शुल्क कुछ भारी नही पड़ेगा और कई बार खाली ही चलनेवाली यह गाड़ियाँ उचित यात्री भार के साथ चल पाएगी।