Uncategorised

💥💫इस बार, दिवाली जोरदार!💫💥 पश्चिम रेलवे ने घोषित की 33 जोड़ी दिवाली विशेष गाड़ियोंकी सूची।

30 सितम्बर 2023, शनिवार, आश्विन, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2080

पश्चिम रेल प्रशासन ने यात्रिओंकी सुविधा हेतु देशभर के विभिन्न जगहोंके लिए चलनेवाली 33 जोड़ी हॉलिडे विशेष गाड़ियाँ घोषित कर धमाकेदार दिवाली की सौगात पेश की है। आइए, विस्तृत समयसारणी देखते है,

1: 09003/04 मुम्बई सेंट्रल नई दिल्ली मुम्बई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट, विशेष किराया दरोंके साथ

2: 09075/76 मुम्बई सेंट्रल काठगोदाम मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट, विशेष किराया दरोंके साथ

3: 09185/86 मुम्बई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट, विशेष किराया दरोंके साथ

32: 09341/42 इन्दौर दानापुर इन्दौर TOD साप्ताहिक विशेष, वाया उज्जैन, संत हिरदारामनगर, बिना, कटनी मुरवाड़ा, प्रयागराज छिंवकी अतिरिक्त किरायोंके साथ चलेगी।

4: 09189/90 मुम्बई सेंट्रल कटिहार मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक, विशेष किराया दरोंके साथ

5: 09061/62 मुम्बई सेंट्रल बरौनी जंक्शन मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक, विशेष किराया दरोंके साथ

6: 09097/98 बान्द्रा टर्मिनस जम्मूतवी बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक वातानुकूल सुपरफास्ट विशेष, विशेष किराया दरोंके साथ

7: 09025/26 वलसाड दानापुर वलसाड साप्ताहिक विशेष वाया भुसावल, विशेष किराया दरोंके साथ

8: 09067/68 वलसाड उदयपुर सिटी वलसाड साप्ताहिक विशेष वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, विशेष किराया दरोंके साथ

9: 09027/28 वलसाड श्री माता वैष्णो देवी कटरा वलसाड साप्ताहिक विशेष वाया रतलाम, दिल्ली सफदरजंग, विशेष किराया दरोंके साथ

19: 09403/04 अहमदाबाद पुरी अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष वाया भुसावल, नागपुर, महासमुंद, विशेष किराया दरोंके साथ

10: 09091/92 उधना हिसार उधना साप्ताहिक विशेष, वाया रतलाम, कोटा, जयपुर विशेष किराया दरोंके साथ

11: 09093/94 उधना भगत की कोठी (जोधपुर) उधना साप्ताहिक TOD विशेष, वाया रतलाम, अजमेर, मारवाड़, विशेष किराया दरोंके साथ

12: 09045/46 उधना पटना उधना साप्ताहिक विशेष, वाया भुसावल, प्रयागराज छिंवकी, विशेष किराया दरोंके साथ

13: 09057/58 सूरत मँगालुरु जंक्शन सूरत साप्ताहिक विशेष वाया कोंकण रेलवे, विशेष किराया दरोंके साथ

14: 09117/18 सूरत सूबेदारगंज सूरत साप्ताहिक विशेष वाया रतलाम, गुना, ग्वालियर, गोविन्दपुरी विशेष किराया दरोंके साथ

15: 09069/70 सूरत हटिया सूरत साप्ताहिक विशेष वाया भुसावल, नागपुर, राउरकेला, विशेष किराया दरोंके साथ

16: 09129/30 वडोदरा हरिद्वार वडोदरा साप्ताहिक विशेष वाया रतलाम, कोटा, निजामुद्दीन विशेष किराया दरोंके साथ

17: 09421/22 अहमदाबाद दरभंगा अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष वाया मारवाड़, अजमेर, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर विशेष किराया दरोंके साथ

18: 09413/14 अहमदाबाद समस्तीपुर अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष वाया भुसावल, प्रयागराज छिंवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना विशेष किराया दरोंके साथ

19: 09403/04 अहमदाबाद पुरी अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष वाया मारवाड़, अजमेर, जयप विशेष किराया दरोंके साथ

20: 09421/22 ? (दरभंगा विशेष का भी गाड़ी क्रमांक यही है, कुछ त्रुटि लग रही है, यात्रीगण कृपया बुकिंग्ज के समय जांच करें।) अहमदाबाद हावड़ा अहमदाबाद TOD साप्ताहिक विशेष वाया भुसावल, नागपुर, खड़गपुर विशेष किराया दरोंके साथ

21: 09424/23 अहमदाबाद मँगालुरु जंक्शन अहमदाबाद TOD साप्ताहिक विशेष, अतिरिक्त किरायोंके साथ चलेगी।

22: 09409/10 साबरमती दिल्ली सराय रोहिल्ला साबरमती वाया पालनपुर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई TOD साप्ताहिक विशेष, अतिरिक्त किरायोंके साथ चलेगी।

23: 09457/58 गांधीधाम देहरादून गांधीधाम साप्ताहिक विशेष, वाया भीलड़ी, फालना, दिल्ली, हरिद्वार, अतिरिक्त किरायोंके साथ चलेगी।

24: 09416/15 गांधीधाम बान्द्रा टर्मिनस गांधीधाम सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष, अतिरिक्त किरायोंके साथ चलेगी।

25: 09575/76 राजकोट महबूबनगर राजकोट वाया अहमदाबाद, भुसावल, अकोला, नान्देड़, काचेगुड़ा TOD साप्ताहिक विशेष, अतिरिक्त किरायोंके साथ चलेगी।

26: 09537/38 राजकोट वास्को राजकोट वाया अहमदाबाद, वसई रोड, पुणे, मिरज, मडगांव TOD साप्ताहिक विशेष, अतिरिक्त किरायोंके साथ चलेगी।

27: 09523/24 ओखा दिल्ली सराय रोहिल्ला ओखा साप्ताहिक विशेष, वाया वीरमगाम, पालनपुर, मारवाड़, अजमेर, जयपुर रेवाड़ी अतिरिक्त किरायोंके साथ चलेगी।

28: 09208/07 भावनगर बान्द्रा टर्मिनस भावनगर साप्ताहिक विशेष, अतिरिक्त किरायोंके साथ चलेगी।

29: 09593/94 भावनगर हरिद्वार भावनगर साप्ताहिक विशेष, वाया पालनपुर, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, अतिरिक्त किरायोंके साथ चलेगी।

30: 09591/92 वेरावळ देहरादून वेरावळ TOD साप्ताहिक विशेष, वाया राजकोट, पालनपुर, अजमेर, जयपुर, नई दिल्ली, रूड़की, हरिद्वार, अतिरिक्त किरायोंके साथ चलेगी।

31: 09321/22 इन्दौर श्री माता वैष्णो देवी कटरा इन्दौर सुपरफास्ट TOD साप्ताहिक विशेष, वाया उज्जैन, कोटा, दिल्ली सफदरजंग, लुधियाना, जम्मूतवी, अतिरिक्त किरायोंके साथ चलेगी।

32: 09341/42 इन्दौर दानापुर इन्दौर साप्ताहिक TOD विशेष, अतिरिक्त किराया दरोंके साथ चलेगी।

33: 09325/26 इन्दौर भिवानी इन्दौर त्रिसाप्ताहिक TOD विशेष, वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, अजमेर, जयपुर, रेवाड़ी अतिरिक्त किराया दरोंके साथ चलेगी।

Uncategorised

त्यौहार, छुट्टी, समर, विंटर विशेष गाड़ियोंकी ‘अतिविशेष’ पीड़ा

18 जुलाई 2023, मंगलवार, अधिक श्रावण, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2080

भारतीय रेल समय समय पर अपने नियोजित यात्री गाड़ियोंके अतिरिक्त विशेष गाड़ियोंका आयोजन करते रहता है। कभी यह गाड़ियाँ छुट्टी विशेष (हॉलिडे स्पेशल्स) के नाम पर या कभी धुप काल (समर), ठण्ड काल (विन्टर), त्यौहार (फेस्टिवल) विशेष के नाम धारण कर चलती है। दरअसल यह गाड़ियाँ केवल नाममात्र ‘विशेष’ होती है, इनकी विशेषता यात्रियोंको सुखद, आरामदायक की जगह परेशानी और पीड़ादायक ही है। आइए देखते है,

इन सारी विशेष गाड़ियोंमे किराया दर ‘विशेष’ अर्थात नियमित किराया दर से 1.3 गुना ज्यादा या फिर रेल विभाग के किराया दरों की तत्काल श्रेणी के दर से लिया जाता है। इन गाड़ियोंमे तत्काल बुकिंग के बिना ही सर्व कालीन तत्काल किराया लागू रहता है। साथ ही डिस्टन्स रिस्ट्रिक्शन होने के कारण कम अन्तर की यात्रा टिकट भी लम्बी दूरी की यात्रा टिकट के बराबर मूल्य की होती है।

गाड़ी की संरचना में लगे कोच अमूमन हमेशा ही ‘स्क्रैच कोच’ होते है। अब आप पूछेंगे स्क्रैच कोच क्या होता है। स्क्रैच कोच का अर्थ है, भारतीय रेल साधारणतः अपने यात्री कोचेस को 20 वर्षों के उपयोग के बाद नियमित यात्री गाड़ियोंके परिचालन से हटा देती है, यह होते है स्क्रैच कोच। इनमें से जो कोचेस फिर भी ठीकठाक है, उन्हें रेल विभाग इन विशेष गाड़ियोंको चलाने के उपयोग में लेता है। या यूँ भी कह सकते है, उन स्क्रैच कोच को रिफर्बिश्ड, पुनर्रचना कर, ठीक करके नए जैसा बनाया गया हो, उनसे यह गाड़ियोंको चलाया जाता है।

ज्यादा किराए, पुराने साजसज्जा वाले कोच के अलावा सबसे पीड़ादायक है, इन गाड़ियोंकी बेहद अनियंत्रित समयसारणी। आप किसी भी स्पेशल गाड़ी का परिचालन देख लीजिए, पहले ही ढीलीढाली समयसारणी होती है और इसके बावजूद गाड़ी कभी भी समयानुसार नही चलती। 2-4 घन्टोंसे लेकर 22-24 घण्टे देरी से चलना इन गाड़ियोंके लिए सहज बात है। आम यात्री यदि इन गाड़ियोंके समयसारणीनुसार कोई नियोजन करे तो समझ लीजिए उसकी नैय्या कभी पार ही नही लगनी है।

इसके अलावा, मध्य काल मे तो कुछ विशेष गाड़ियोंके वातानुकूलित कोचोंमे बेडिंग, लिनन की आपूर्ति भी बन्द कर दी थी। यात्रिओंके तीव्र आक्षेपों के बाद इन्हें पुर्नस्थापित किया गया। बेवजह देरी से चलनेवाली इन गाड़ियोंमे रेल विभाग द्वारा चलित पेंट्रीकार सुविधा भी नादारद रहती है, अतः यात्रिओंकी खानपान को लेकर बड़ी परेशानी रहती है।

यह गाड़ियोंकी चल स्थिति को रेल विभाग किसी तरह अद्यावत (अपडेट) नही करता, अतः यात्री को अपनी गाड़ी कितनी देरी से आएगी, कब आएगी इसकी जानकारी के लिए रेल यंत्रणाओंसे सीधा सम्पर्क रखना पड़ता है और उसके बावजूद भी उसे गाड़ी के परिचालन जानकारी पर कोई ठोस निष्कर्ष पर पहुंचना बड़ा भारी लगता है।

एक वरिष्ठ रेल जानकार के अनुसार यह विशेष गाड़ियाँ “ओपन शेडयूल” के साथ चलाई जाती है, अर्थात रेल परिचालन विभाग के लिए शेड्यूल्ड ट्रेन्स, पूर्वनिर्धारित यात्री गाड़ियोंको अपने समयसारणी अनुसार चलाना बंधनकारक है, प्राथमिकता है। वहीं यह गाड़ियाँ अनशेड्यूल्ड, ग़ैरप्राथमिकता श्रेणी में आती है, अतः इन्हें चलाने में प्राथमिकता नही दी जाती और यह गाड़ियाँ लेट, और लेट होते चली जाती है।

इतनी सारी जानकारियोंके और पीड़ादायी अनुभवोंके बावजूद केवल और केवल मजबूरी की वजह से ही आम यात्री इन गाड़ियोंके यात्रा चक्रव्यूह में फँसता है, और अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद फिर दोबारा विशेष गाड़ी से यात्रा न करने की असफल (😢) शपथ लेता है।

Uncategorised

जालौर, मोकलसर होकर चलेगी गांधीधाम – अमृतसर – गांधीधाम साप्ताहिक विशेष

21 मई 2023, रविवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, द्वितीया/तृतीया, विक्रम संवत 2080

09461/62 गांधीधाम – अमृतसर – गांधीधाम साप्ताहिक विशेष

09461 गांधीधाम अमृतसर साप्ताहिक विशेष दिनांक 26 मई से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। वापसीमे 09462 अमृतसर – गांधीधाम साप्ताहिक विशेष दिनांक 27 मई से 01 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

गाड़ी संरचना में 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 12 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 21 कोच

विस्तृत समयसारणी : ग़ांधीधाम, साबरमती, धांगध्रा, वीरमगाम, मेहसाणा, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भिनमाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदड़ी, लुणी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डिडवाना, लाडनूं, सूरतगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, लुधियाना, जालन्धर कैंट, बियास, अमृतसर

यह गाड़ी TOD ट्रेन ऑन डिमाण्ड है, अतः किराया दर नियमित किरायोंसे 1.3 गुना ज्यादा रहेगा।

Uncategorised

परे WR की इन्दौर के लिए और एक सौगात : इन्दौर – पुणे के बीच साप्ताहिक विशेष गाड़ी

10 मई 2023, बुधवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

इस बार गर्मी की छुट्टियोंमे पश्चिम रेल दनादन विशेष गाड़ियाँ चलवा रही है। आज ही 3 जोड़ी गाड़ियोंकी पोस्ट डली और यह लीजिए 1 जोड़ी और घोषणा हो गयी।

09324/23 इन्दौर पुणे इन्दौर साप्ताहिक TOD विशेष

09324 इन्दौर पुणे साप्ताहिक विशेष दिनांक 18 मई से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। वापसीमे 09323 पुणे इन्दौर साप्ताहिक विशेष दिनांक 19 मई से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

गाड़ी की संरचना में 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 12 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर ऐसे कुल 21 कोच रहेंगे।

Uncategorised

पश्चिम रेलवे की इन्दौर से दानापुर, भिवानी, कटरा के लिए साप्ताहिक विशेष गाड़ियाँ

10 मई 2023, बुधवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

09341/42 डॉ आंबेडकर नगर दानापुर डॉ आंबेडकर नगर साप्ताहिक विशेष

09341 डॉ आंबेडकर नगर दानापुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 15 मई से 26 जुन तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। वापसीमे 09342 दानापुर डॉ आंबेडकर नगर साप्ताहिक विशेष दिनांक 16 मई से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

गाड़ी संरचना में 01 वातानुकूल टू टियर, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 15 स्लिपर, 04 साधारण, 02 एसएलआर ऐसे कुल 24 कोच रहेंगे।

09325/26 इन्दौर भिवानी इन्दौर द्विसाप्ताहिक विशेष

09325 इन्दौर भिवानी द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 15 मई से 30 जुन तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को चलेगी। वापसीमे 09326 भिवानी इन्दौर द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 16 मई से 01 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी।

गाड़ी संरचना में 01 वातानुकूल टू टियर, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 12 स्लिपर, 04 साधारण, 02 एसएलआर ऐसे कुल 21 कोच रहेंगे।

09321/22 इन्दौर श्री माता वैष्णो देवी कटरा इन्दौर साप्ताहिक विशेष

09321 इन्दौर श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष दिनांक 18 मई से 22 जुन तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। वापसीमे 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा इन्दौर साप्ताहिक विशेष दिनांक 20 मई से 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

गाड़ी संरचना में 02 वातानुकूल टू टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 03 साधारण, 02 एसएलआर ऐसे कुल 21 कोच रहेंगे।

यात्रीगण ज्ञात रहे, उपरोक्त विशेष गाड़ियाँ TOD अर्थात ट्रेन्स ऑन डिमाण्ड गाड़ियाँ है। इन गाड़ियोंमे सामान्य यात्री किराया दरोंसे 1.3 गुना दर से किराया लागू रहेगा। साथ ही वातानुकूल यानों में बेड रोल सुविधा का भी अभाव रह सकता है।