22 फरवरी 2024, गुरुवार, माघ, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080
छोटे स्टेशनोंको रेल सुविधा देनेवाली डेमू / मेमू और सवारी गाड़ियोंका संक्रमण पूर्व किराया यात्रिओंको दोबारा बहाल किया जा रहा है।
निम्नलिखित परिपत्रक देखिए,

यज्ञपी यह परिपत्रक SWR दक्षिण पश्चिम रेल द्वारा जारी किया गया है, मगर यह जरूर रेल मुख्यालय से सभी क्षेत्रीय रेल कार्यकालोंमें जारी हुवा है।
अब जल्द ही सभी क्षेत्रीय कार्यालय अपने क्षेत्र की डेमू, मेमू गाड़ियोंका वर्गीकरण सवारी गाड़ियोंमे हुवा है, मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंमें रखा गया है और उन में कौन- कौनसी गाड़ियोंमे यह द्वितीय श्रेणी पैसेंजर किराए लागू रहेंगे, इसकी सूची जारी कर सकते है।
ज्ञात रहे, हम हमारे ब्लॉग के जरिए लगातार इस विषय पर अपने विचार रखते गए है। दरअसल संक्रमणपूर्व सवारी गाड़ियोंके नियमित कोच की जगह डेमू, मेमू रैक चलाए गए और उन्हें मेल/एक्सप्रेस की श्रेणी के किराए लागू कर दिए गए। स्टोपेजेस लगभग वहीं के वहीं, पहले जितने ही। समयसारणी भी अमूमन वहीं पुरानी, यात्रा समय भी पहले जितना ही मगर किराए पहले से तिगुने। यह इन गाड़ियोंमे यात्रा करने वाले यात्रिओंके साथ सीधी प्रताड़ना थी। और यह व्यवस्था संक्रमण काल से आज तक चली आ रही थी। जबकि सारी रेल कार्यप्रणाली यथावत कर दी गयी थी। खैर, देर आयद, दुरुस्त आयद!
‘0’ शून्य क्रमांक से शुरवात किए गए गाड़ी क्रमांक की डेमू/मेमू गाड़ियोंमे यह सवारी गाड़ियोंवाले किराए लागू हो सकते है। जिन गाड़ियोंका ‘अपग्रेडेशन’ सवारी गाड़ियोंसे मेल/एक्सप्रेस में हो चुका है, जिन्हें नियमित गाड़ी क्रमांक मिल चुका है वह गाड़ियाँ मेल/एक्सप्रेस किरायोंसे ही चलती रह सकती है। संबन्धित क्षेत्रीय रेल विभाग के परिपत्रक की प्रतिक्षा है। 😊

