Uncategorised

मध्य रेल CR की 60 विशेष गाड़ियोंकी सेवाओं का अवधि विस्तार

22 नवम्बर 2023, बुधवार, कार्तिक, शुक्ल पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए निम्नलिखित विशेष गाड़ियोंकी अवधि का विस्तार करेगी।

दिनांक 20.11.2023 तक अधिसूचित 02139 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – नागपुर द्विसाप्ताहिक विशेष को, जिसे अब दिनांक 28.12.2023 (11 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

दिनांक 21.11.2023 तक अधिसूचित 02140 नागपुर मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष को, अब दिनांक 30.12.2023 (11 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

उपरोक्त गाड़ियोंको चालीसगांव और जलगांव अतिरिक्त हाल्ट दिया गया है।

दिनांक 16.11.2023 तक अधिसूचित 02144 नागपुर – पुणे साप्ताहिक विशेष को अब दिनांक 28.12.2023 (6 सेवाएं ) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

दिनांक 17.11.2023 तक अधिसूचित 02143 पुणे – नागपुर साप्ताहिक विशेष को अब दिनांक 29.12.2023 (6 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

दिनांक 28.11.2023 तक अधिसूचित 01127 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बल्हारशाह साप्ताहिक विशेष को अब दिनांक 26.12.2023 (4 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

दिनांक 29.11.2023 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 01128 बल्लारशाह – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष को अब दिनांक 27.12.2023 (4 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

दिनांक 01.12.2023 तक अधिसूचित 01439 पुणे – अमरावती द्विसाप्ताहिक मेमू विशेष को अब दिनांक 31.12.2023 (9 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

दिनांक 02.12.2023 तक अधिसूचित 01440 अमरावती – पुणे द्विसाप्ताहिक मेमू विशेष, जिसे अब दिनांक 01.01.2024 (9 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

उपरोक्त ट्रेनों के समय, संरचना और हाल्ट में कोई बदलाव नहीं है

आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 02139/02140 की सभी विस्तारित सेवाओं के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर तुरंत खुलेगी और विशेष ट्रेन संख्या 02144/02143, 01127/01128 और 01439/01440 की बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 23.11.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र और वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर खुलेगी।

इन स्पेशल ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया http://www.enquiry. Indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि इन स्पेशल ट्रेन सेवाओं का लाभ उठाएं ।


यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मुख्यालय, मध्य रेल, मुंबई द्वारा जारी की गई है।

Uncategorised

पुणे – दानापुर के बीच 2-2 फेरे और करेंगी विशेष ट्रेन्स

11 नवम्बर 2023, शनिवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी/चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080

पश्चिम भारत के मुम्बई, पुणे या गुजरात के सूरत, अहमदाबाद से छट पूजा के लिए उप्र, बिहार के यात्रिओंकी भारी भीड़ है। इसी के मद्देनजर पुणे – दानापुर के बीच दो अतिरिक्त विशेष सेवाए मध्य रेलवे की ओरसे घोषित की गई है। टिकटोंकी बुकिंग्ज अभी खुली नही है, जल्द इस की सूचना भी आ जाएंगी।

1: 01105/06 पुणे – दानापुर – पुणे सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक वातानुकूल विशेष

01105 पुणे से दिनांक 13 एवं 16 नवम्बर, सोमवार एवं गुरुवार को प्रातः 6:30 को दानापुर के लिए रवाना होगी। वापसी में 01106 दानापुर से दिनांक 14 एवं 17 नवम्बर, मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 13:30 को पुणे के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 12 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 20 LHB कोच

2: 01449/50 पुणे – दानापुर – पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष

01449 पुणे से दिनांक 18 एवं 25 नवम्बर शनिवार को प्रातः 6:35 को दानापुर के लिए रवाना होगी। वापसी में 01450 दानापुर से दिनांक 19 एवं 26 नवम्बर रविवार को दोपहर 13:30 को पुणे के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 10 द्वितीय श्रेणी साधारण जनरल, 04 द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान, 02 एसएलआर कुल 16 ICF कोच

Uncategorised

आखिर नई प्रतिदिन गाड़ी, पुणे – अमरावती – पुणे 10/11 नवम्बर से पटरी पर चल पड़ेंगी।

09 नवम्बर 2023, गुरुवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080

अभी अभी पुणे मण्डल के परिपत्रक से यह सुनिश्चित हुवा है, 01101/02 पुणे – अमरावती – पुणे विशेष एक्सप्रेस 10 नवम्बर से पुणे से और 11 नवम्बर से अमरावती से तीन माह की अवधि के लिए फर्राटा भरना शुरू करेगी।

01101 पुणे – अमरावती विशेष गाड़ी दिनांक 10 नवंबर 2023  से 10 फरवरी 2024  तक पुणे से प्रतिदिन सुबह 11.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 00.55 बजे अमरावती पहुचेंगी।

01102 अमरावती – पुणे विशेष दिनांक 11 नवंबर 2023 से 11 फरवरी 2024 तक प्रतिदिन अमरावती से रात 22.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.25 बजे पुणे पहुंचेगी।

रास्ते में यह गाडी उरूली, दौंड कार्ड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, चालीसगांव, कजगांव, पचोरा, जलगांव , भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला तथा बडनेरा स्टेशन पर रुकेगी।

इस गाड़ी में द्वितीय श्रेणी चेयर कार 13,  एसी चेयर कार श्रेणी 01,  स्लीपर श्रेणी 01 तथा द्वितीय सामान्य श्रेणी 01 कोच रहेंगे।

01101/02 पुणे – अमरावती – पुणे विशेष की समयसारणी
              

उपरोक्त परिपत्रक में यह विशेष गाड़ी, 12157/58 पुणे सोलापुर पुणे हुतात्मा एक्सप्रेस एवं 12119/20 अजनी अमरावती अजनी इन्टरसिटी से रैक लिंक दिखाई गई है। अतः 12119/20 इन्टरसिटी के भी प्रतिदिन चलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, देरसवेर इसकी भी नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी।

Uncategorised

परे WR की पाँच जोड़ी एवं उपरे की दो साप्ताहिक विशेष गाड़ियाँ

05 नवम्बर 2023, रविवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080

यात्रीगण ज्ञात रहे, सभी विशेष गाड़ियाँ अतिरिक्त किराया दर से चलाई जा रही है।

1: 09403/04 साबरमती दानापुर साबरमती साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष

09403 साप्ताहिक विशेष दिनांक 12, 19 एवं 26 नवम्बर, रविवार को साबरमती से दानापुर के लिए रवाना होगी और वापसी में 09404 साप्ताहिक विशेष दिनांक 13, 20 एवं 27 नवम्बर, सोमवार को दानापुर से साबरमती के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 04 जनरल द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन कुल 22 LHB कोच

2: 09129/30 वडोदरा हरिद्वार वडोदरा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष

09129 साप्ताहिक विशेष दिनांक 11, 18 एवं 25 नवम्बर, शनिवार को वडोदरा से हरिद्वार के लिए रवाना होगी और वापसी में 09130 साप्ताहिक विशेष दिनांक 12, 19 एवं 26 नवम्बर, रविवार को हरिद्वार से वडोदरा के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 02 जनरल द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन, 01 पेंट्रीकार (बन्द अवस्था मे) कुल 22 LHB कोच

3: 09101/02 वडोदरा गोरखपुर वड़ोदरा साप्ताहिक विशेष

09101 साप्ताहिक विशेष दिनांक 13, 20 एवं 27 नवम्बर, सोमवार को वडोदरा से गोरखपुर के लिए रवाना होगी और वापसी में 09102 साप्ताहिक विशेष दिनांक 15, 22 एवं 29 नवम्बर, बुधवार को गोरखपुर से वडोदरा के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टु टियर, 05 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 03 जनरल द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन, 01 पेंट्रीकार (बन्द अवस्था मे) कुल 22 LHB कोच

4: 09343/44 डॉ आंबेडकर नगर पटना डॉ आंबेडकर नगर साप्ताहिक विशेष

09343 साप्ताहिक विशेष दिनांक 9, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, गुरुवार को डॉ आंबेडकर नगर से पटना के लिए रवाना होगी और वापसी में 09344 साप्ताहिक विशेष दिनांक 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, शुक्रवार को पटना से डॉ आंबेडकर नगर के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 03 जनरल द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन, 01 पेंट्रीकार (बन्द अवस्था मे) कुल 22 LHB कोच

5: 09413/14 अहमदाबाद समस्तीपुर अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष

09413 साप्ताहिक विशेष दिनांक 9, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, गुरुवार को अहमदाबाद से समस्तीपुर के लिए रवाना होगी और वापसी में 09414 साप्ताहिक विशेष दिनांक 11, 18, 25 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर, शनिवार को समस्तीपुर से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 03 वातानुकूल टु टियर, 12 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 03 स्लिपर, 02 जनरल द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन, कुल 22 LHB कोच

उपरे NWR की दो साप्ताहिक विशेष

1: 09039/40 बान्द्रा टर्मिनस बाड़मेर बान्द्रा टर्मिनस

2: 04715/16 बीकानेर साईं नगर शिर्डी बीकानेर साप्ताहिक विशेष

04715 साप्ताहिक विशेष दिनांक 18 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को बीकानेर से शिर्डी के लिए रवाना होगी और वापसी में 04716 साप्ताहिक विशेष दिनांक 19 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को शिर्डी से बीकानेर के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूल टु टियर, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 11 स्लिपर, 04 जनरल द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 20 ICF कोच

Uncategorised

मध्य रेल पर चल रही, सारी विशेष गाड़ियोंकी सूची

05 नवम्बर 2023, रविवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल पर पूजा/दिवाली विशेष के नाम 21 जोड़ी गाड़ियाँ चलाई जा रही है। जिनमे छह फेरे अनारक्षित है। निम्नलिखित चार्ट देखिए,

गाड़ी क्रमांक, कहाँ से कहाँ तक चलेगी, फेरों की संख्या, एण्ड टु एण्ड उपलब्ध शायिका, अगले पाँच कॉलम रेल विभाग की इन गाड़ियोंसे प्राप्त होनेवाली आमदनी सम्बन्धी है, विशेष शुरू होने की और आखरी कॉलम विशेष गाड़ी कब तक चलेगी इसकी तिथियाँ।

इस चार्ट को डाऊनलोड कर लीजिए,