Uncategorised

इन्दौर नई दिल्ली के बीच चल रही त्रिसाप्ताहिक का विस्तार कर, हिसार तक प्रतिदिन चलाने का प्रस्ताव।

02 जुलाई 2024, मंगलवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2081

इन्दौर – नई दिल्ली के बीच चल रही 20957/58 त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस के फेरे प्रतिदिन करने का प्रस्ताव पश्चिम रेलवे मुख्यालय ने रेल प्रशासन को भिजवाया है।

प्रस्ताव में 20957/58 इन्दौर – नई दिल्ली – इन्दौर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस अब प्रतिदिन चलकर नई दिल्ली न जाते हुए दिल्ली सफदरजंग, रोहतक, हाँसी होते हुए हिसार जाएगी। यज्ञपि इंदौर – हिसार के बीच यह गाड़ी प्रतिदिन हो जाएगी मगर 20957/58 एक्सप्रेस के फेरे सप्ताह में तीन दिन अपने नियमित मार्ग डॉ आंबेडकर नगर, इंदौर, रतलाम, नागदा, मथुरा, शकूरबस्ती, रोहतक, हाँसी, हिसार से रहेंगे और अन्य चार दिन, नए गाड़ी क्रमांक के साथ, डॉ आंबेडकर नगर से हिसार के बीच वाया उज्जैन, नागदा होकर हिसार तक चलाई जाएगी।

मौजूदा 20957 इन्दौर – नई दिल्ली एक्सप्रेस हिसार तक विस्तारित रूप में डॉ आंबेडकर नगर महू से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को रवाना होगी और वापसी में 20958 हिसार से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को डॉ आंबेडकर नगर महू की ओर जाएगी।

नई प्रस्तावित डॉ आंबेडकर नगर महू – हिसार एक्सप्रेस वाया उज्जैन, सप्ताह में चार दिन, प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी और वापसी में हिसार से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को रवाना होगी।

कुल मिलाकर डॉ आंबेडकर नगर महू और इन्दौर से हिसार के बीच की यह प्रतिदिन एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन उज्जैन होकर और तीन दिन रतलाम होकर नागदा पहुँचेंगी और आगे हिसार तक जाएगी।

डॉ आंबेडकर नगर महू में गाड़ी के रखरखाव के लिए आवश्यक पीट लाइन का निर्माण किया जा रहा है और इसी के चलते यह गाड़ी इन्दौर से महू को स्थानांतरित की जा सकेगी।

गाड़ी की संरचना: वातानुकूल प्रथम -1, वातानुकूल टू टियर – 2, वातानुकूल थ्री टियर – 6, वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी – 2, स्लिपर – 6, द्वितीय साधारण – 3, जनरेटर वैन – 1, एसएलआर – 1 कुल 22 कोच

स्टापेजेस 20957/58 : इन्दौर, रतलाम, नागदा, शामगढ़, रामगंजमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, शकूरबस्ती, रोहतक, मेहम, हाँसी

स्टापेजेस नई प्रस्तावित गाड़ी : इंदौर, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंजमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, शकूरबस्ती, रोहतक, मेहम, हाँसी

उपरोक्त प्रस्ताव को अनुमति मिल जाती है तो 20957/58 त्रिसाप्ताहिक गाड़ी नई दिल्ली स्टेशन पर नही जाएगी।

Uncategorised

दो गाड़ियाँ, जिन्होंने यात्रिओंको बडी लम्बी प्रतीक्षा करवाई; 12 मार्च को हो रहा शुभारम्भ!

सनावद – खण्डवा और उज्जैन – चित्तौड़ गढ़ के बीच मेमू गाड़ी एक लंबा इंतज़ार और आज आई तारीख़ 12 मार्च!!

10 मार्च 2024, रविवार, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, अमावस्या, विक्रम संवत 2080

09 जनवरी 2023 को सुरक्षा निरीक्षण हो चुके खण्डवा – सनावद रेल मार्ग पर दिनांक 12 मार्च को , करीबन 14 माह के बाद यात्री गाड़ी का शुभारंभ होने जा रहा है। यूँ कहे तो यह अमान परिवर्तन के इन्दौर – खण्डवा खण्ड का छोटासा 54 किलोमीटर का खण्ड है, जिसने वर्ष 2008 में अपनी पटरियाँ, यात्री गाड़ियाँ खो दी थी। (सनावद – खण्डवा – अकोला मीटर गेज खण्ड 01 जनवरी 2017 में गेज परिवर्तन के लिए बन्द किया गया।) चलिए, देखते है लम्बी प्रतीक्षा के बाद खण्डवा – सनावद को क्या मिला है!

01091/92 खण्डवा – सनावद – खण्डवा TOD विशेष मेमू

8 कोच और परिचालन सप्ताह में पाँच दिन, दोनों दिशाओं में प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।

वैसे ज्ञात रहे,

यह खण्ड पश्चिम रेल के रतलाम मण्डल का है और इस पर सेवा मध्य रेल का भुसावल मण्डल देगा, क्योंकि रतलाम मण्डल की इन्दौर – खण्डवा सम्पर्कता गेज परिवर्तन के विलम्बित कार्य के वजह से अधर में है।

अब इसी रतलाम मण्डल की एक अति – विलम्बित और यात्रिओंको लम्बी प्रतिक्षा करवाने वाली उज्जैन – चित्तौड़गढ़ – उज्जैन मेमू को भी आखिरकार 12 मार्च को पटरी पर दौड़ना नसीब होने वाला है।

उद्धाटन विशेष

चूँकि इस गाड़ी के शुरू होने में कई स्थानीय रुकावटें, उलझनें थी और उनके चलते यह गाड़ी बार बार घोषित होते चलने की रह जाती थी। यूँ तो परिपत्रक में इसे प्रतिदिन परिचालित दिखाया गया है, मगर ‘फ़ुटनोट’ देखें, समस्याएं अभी खत्म नही हुई है और नियमित समयसारणी जारी होने के लिए हो सकता है, थोड़ी प्रतीक्षा बढ़ सकती है। 😊

Uncategorised

मुख्यालय से सितम्बर में अनुमति प्राप्त, 69231/32 उज्जैन – चित्तौड़गढ़ – उज्जैन मेमू आख़िर अटकी कहाँ?

22 दिसम्बर 2023, शुक्रवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080

69231/32 उज्जैन – चित्तौड़गढ़ – उज्जैन मेमू प्रतिदिन चलाई जाने वाली गाड़ी, मुख्यालय से 13 सितम्बर 2023 को ” अर्ली कनविनिएंट डेट” अर्थात शीघ्र सुविधाजनक तिथि को चलाने के आदेश लेकर निकली मगर पता नही किस राजनीति, रणनीति की शिकार हुई, रतलाम मण्डल, जिसे इस आदेश पर कार्रवाई करनी थी, पहुँची ही नही।

दरअसल रेल मुख्यालय से इस मेमू को नियमित रूप से प्रतिदिन चलाने का आदेश 13 सितंबर 2023, CC 229/2023 क्रमांक से जारी हो गया था। इस कमर्शियल सर्क्युलर (CC) के बाद कई सर्क्युलर निकले और कार्यान्वित भी हो गए मगर यह मेमू पटरी पर नही आई।

स्थानीय यात्रिओंकी इस गाड़ी की माँग कबसे ही प्रलम्बित थी और आज जब यह नौवे महीने की तिथी वाले परिपत्रक को देख सभी यात्री और यात्री संगठन भौचक रह गए। तीन माह से अनुमति मिली हुई कार्रवाई हेतु प्रलम्बित है? आखिर यह हुवा कैसे? रतलाम रेल मण्डल के अधिकारियों और यात्री संघटन में ट्विटर वॉर चल पड़ा। रेल विभाग से भी उत्तर देते नही बन रहा और दूसरी तरफ यात्रिओंमें चर्चा क्षेत्र में नई गाड़ी चलाने पर चलती राजनीति की हो रही है।

इस गाड़ी का मार्ग फतेहाबाद चंद्रावतीगंज होकर चलना, इसके शुभारंभ होने की राह का रोड़ा बना हुवा था, यह कहा जा रहा है। दरअसल इस मेमू को नागदा, खाचरोद होकर चलना चाहिए ऐसा प्रण ले बैठे जनप्रतिनिधि और उक्त मार्ग पर रेल ब्लॉक के निर्धारण के चलते फतेहाबाद मार्ग ही उपयुक्त रहेगा, का आग्रह पकड़े रेल अधिकारी, इन दो पाटों के बीच यह नई मेमू अटकी पड़ी है।

खैर, यह बातें पुरानी है। अब चुनावी माहौल भी बीत चुका है और आशा है, अब इस परिपत्रक के सार्वजनिक होने के बाद, यह गाड़ी का शुभारंभ जल्द से जल्द हो और क्षेत्र के यात्री इसका भरपूर लाभ ले पाए।

Uncategorised

उज्जैन देहरादून के बीच चलनेवाली उज्जैयनी द्विसाप्ताहिक का इन्दौर तक विस्तार

26 मई 2023, शुक्रवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080

14309/10 उज्जैन देहरादून उज्जैन द्विसाप्ताहिक उज्जैयनी एक्सप्रेस को उज्जैन से आगे इन्दौर के लक्ष्मीबाई नगर तक विस्तारित कर दिया गया है।

यह विस्तार दिनांक 31 मई को, 14309 उज्जैयनी एक्सप्रेस के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से चलने से लागू हो जाएगा। गाड़ी के उज्जैन से देहरादून के बीच समयसारणी और आगमन/प्रस्थान की तिथीयों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कृपया विस्तारित मार्ग की समयसारणी हेतु निम्नलिखित परिपत्रक देखिए,