02 जुलाई 2024, मंगलवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2081
इन्दौर – नई दिल्ली के बीच चल रही 20957/58 त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस के फेरे प्रतिदिन करने का प्रस्ताव पश्चिम रेलवे मुख्यालय ने रेल प्रशासन को भिजवाया है।
प्रस्ताव में 20957/58 इन्दौर – नई दिल्ली – इन्दौर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस अब प्रतिदिन चलकर नई दिल्ली न जाते हुए दिल्ली सफदरजंग, रोहतक, हाँसी होते हुए हिसार जाएगी। यज्ञपि इंदौर – हिसार के बीच यह गाड़ी प्रतिदिन हो जाएगी मगर 20957/58 एक्सप्रेस के फेरे सप्ताह में तीन दिन अपने नियमित मार्ग डॉ आंबेडकर नगर, इंदौर, रतलाम, नागदा, मथुरा, शकूरबस्ती, रोहतक, हाँसी, हिसार से रहेंगे और अन्य चार दिन, नए गाड़ी क्रमांक के साथ, डॉ आंबेडकर नगर से हिसार के बीच वाया उज्जैन, नागदा होकर हिसार तक चलाई जाएगी।
मौजूदा 20957 इन्दौर – नई दिल्ली एक्सप्रेस हिसार तक विस्तारित रूप में डॉ आंबेडकर नगर महू से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को रवाना होगी और वापसी में 20958 हिसार से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को डॉ आंबेडकर नगर महू की ओर जाएगी।
नई प्रस्तावित डॉ आंबेडकर नगर महू – हिसार एक्सप्रेस वाया उज्जैन, सप्ताह में चार दिन, प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी और वापसी में हिसार से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को रवाना होगी।
कुल मिलाकर डॉ आंबेडकर नगर महू और इन्दौर से हिसार के बीच की यह प्रतिदिन एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन उज्जैन होकर और तीन दिन रतलाम होकर नागदा पहुँचेंगी और आगे हिसार तक जाएगी।

गाड़ी की संरचना: वातानुकूल प्रथम -1, वातानुकूल टू टियर – 2, वातानुकूल थ्री टियर – 6, वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी – 2, स्लिपर – 6, द्वितीय साधारण – 3, जनरेटर वैन – 1, एसएलआर – 1 कुल 22 कोच
स्टापेजेस 20957/58 : इन्दौर, रतलाम, नागदा, शामगढ़, रामगंजमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, शकूरबस्ती, रोहतक, मेहम, हाँसी
स्टापेजेस नई प्रस्तावित गाड़ी : इंदौर, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंजमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, शकूरबस्ती, रोहतक, मेहम, हाँसी
उपरोक्त प्रस्ताव को अनुमति मिल जाती है तो 20957/58 त्रिसाप्ताहिक गाड़ी नई दिल्ली स्टेशन पर नही जाएगी।






