08 अक्तूबर 2023, रविवार, आश्विन, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2080
20911/12 इन्दौर – भोपाल – इन्दौर वन्देभारत एक्सप्रेस (सप्ताह में छह दिन चलनेवाली प्रत्येक रविवार छोड़कर) अब भोपाल से आगे इटारसी होकर नागपुर तक चलेगी।
बहुतांश यह बदलाव, नागपुर विस्तार कल दिनांक 09 अक्तूबर से लागू करने की चर्चा है मगर अभी उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वैसे बिना किसी मार्ग परीक्षण के कल ही से दौड़ शुरू होना सम्भव तो दिखाई नही देता, मगर चुनाव काल सामने है और इस स्थिति में क्या सम्भव नही? ☺️😊
अब तक के वन्देभारत एक्सप्रेस के इतने बड़े बेड़े में, इस तरह के परिचालनिक बदलाव किए जानेवाली सम्भवतः यह पहली वन्देभारत एक्सप्रेस है। वैसे भी जबसे इन्दौर – भोपाल के बीच यह वन्देभारत चली है, उसी दिन से यात्रिओंके बीच इसके विस्तार की माँग जोर पकड़ रही थी। केवल इन्दौर – भोपाल के बीच वन्देभारत की उपयोगिता सिद्ध नहीं हो पा रही थी। अब यात्रिओंके बीच इन्दौर – नागपुर – इन्दौर यह फेरा बेहतर लोकप्रियता बना सकता है।
02 अक्तूबर 2023, सोमवार, आश्विन, कृष्ण पक्ष, तृतीया, विक्रम संवत 2080
कैसी निर्दयतापूर्ण सोच है! एक रेल यात्री गाड़ी जा रही है और उसके लिए बिछी पटरी पर कुछ बिगड़े तत्व, बेहूदा सोच पटरी पर गिट्टी, लोहे की सरिया और पटरी के जोड़ में बड़ा सा बोल्ट ठूंसकर रखते ताकि गाड़ी को नुकसान पहुंचे। यह सोच, बेहद खतरनाक है, देश के जान, माल सम्पत्ती के ख़िलाफ़ षड़यंत्र है।
यह साज़िश राजस्थान के भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास 20979 उदयपुर जयपुर वन्देभारत एक्सप्रेस के साथ होने जा रही थी। गाड़ी के चालक दल की उच्चतम सतर्कता से इसे टाला जा सका है।
यूँ तो भारतीय रेल पर रेल कर्मियोंकी सतत निगरानी जारी रहती है। दिन रात रेल कर्मी, रेल पुलिस बल अपने कर्तव्य पर डटे रहते है। कुछ असामाजिक तत्व है, जो इस तरह के कारनामों को अन्जाम देते रहते है।
20 सितम्बर 2023, बुधवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080
वन्देभारत गाड़ियोंका शुभारंभ बीते दिनोंमें कुछ रुका सा था, कारण हो सकता है G20 सम्मेलन में राजनियिकोंकी व्यस्तता। ख़ैर, अब रुके हुए सारे शुभारंभ इस सप्ताह हो सकते है।
दक्षिण भारत की तीन जोड़ी वन्देभारत की समयसारणी जारी हो गयी है। चेन्नई विजयवाड़ा चेन्नई, तिरुनेलवेली चेन्नई एग्मोर तिरुनेलवेली, तिरुवनंतपुरम कासरगोड तिरुवनंतपुरम यह तीन वन्देभारत गाड़ियाँ दक्षिण रेल विभाग लाने की तैयारी में है।
इसके साथ ही पश्चिम रेलवे की जामनगर साबरमती जामनगर, पूर्वतटिय रेल की पुरी राउरकेला पुरी और दपुरेल की टाटानगर हावडा टाटानगर यह तीन वन्देभारत गाड़ियाँ भी लगभग घोषित होने की कगार पर है।
इसके अलावा काचेगुड़ा बेंगलुरु काचेगुड़ा, जयपुर उदयपुर जयपुर, पटना हावडा पटना और राँची हावडा राँची यह चार गाड़ियाँ भी सम्बंधित क्षेत्रीय रेलवे घोषणाओंकी उम्मीद लगाए बैठी है।
कुल मिलाकर यह है, यात्रिओंके लिए प्रीमियम वन्देभारत गाड़ियोंका पिटारा खुलनेवाला है।
9 सितम्बर 2023, शनिवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080
मध्य रेलवे क्षेत्र से होकर चलने वाली वन्देभारत गाड़ियोंकी 15 अगस्त से 8 सितम्बर तक की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट। यह विस्तृत विवरण हमे यह दिखलाता है, वन्देभारत प्रीमियम एक्सप्रेस की उपलब्ध आसन संख्या के मुकाबले, कितने यात्रिओंने उसका उपयोग किया। रेल प्रशासन को अपेक्षित आय के मुकाबले कितने प्रतिशत आय अर्जित हुई। मुम्बई – मडगांव – मुम्बई वन्देभारत एक्सप्रेस, कोंकण रेल (मॉनसून समयसारणी में सप्ताह में 3 दिन) के अलावा बाकी सभी वन्देभारत एक्सप्रेस देश भर में सभी जगह, सप्ताह में छह दिन अपना फेरा करती है। चूँकि यह प्रीमियम स्तर की गाड़ी है इसीलिए यात्रिओं का इसके प्रति किस तरह का रुझान है, इस पर रेल प्रशासन लगातार अभ्यास करते रहती है।
सर्वेक्षण की अवधि : 15 अगस्त से 8 सितम्बर
कुल एकल यात्राएं – 150 कुल यात्रियों ने यात्रा की – 1,22,226 (1.22 लाख) कुल राजस्व कमाई – 10,72,20,718 (10.72 करोड़)
1: 20825 बिलासपुर – नागपुर वन्देभारत एक्सप्रेस (8 कोच, सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक शनिवार छोड़कर)
4: 22229 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – मडगांव वन्देभारत एक्सप्रेस (8 कोच, सप्ताह मे तीन दिन, प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार) अधिभोग – 92.05% यात्राएँ – 11 यात्री संख्या – 5,367 अर्जित आय – ₹ 76,11,662
22230 मडगांव – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – वन्देभारत एक्सप्रेस (8 कोच, सप्ताह मे तीन दिन, प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार)