05 मार्च 2024, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, नवमी/दशमी, विक्रम संवत 2080
निम्नलिखित दस जोड़ी गाड़ियाँ अब अहमदाबाद स्टेशन पर टर्मिनेट/ऑरिजिनेट होने की जगह साबरमती या गांधीनगर कैपिटल स्टेशन से रवाना या खत्म होगी। जाहिर सी बात है, यात्रिओंको जो जंक्शन सुविधा का उपयोग करते है, किसी अन्य स्टेशन से आकर अहमदाबाद में गाड़ी बदलकर अपनी आगे की रेल यात्रा शुरू करते थे, बहुत असुविधा होने वाली है। यात्रीगण कृपया परिपत्रक में टर्मिनल बदलाव की तिथि पर ध्यान दीजिएगा।
आशा करते है, यह टर्मिनल्स का बदलाव अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण तक अस्थाई रूप से ही रहे और कार्य पूर्ण होते ही गाड़ियाँ फिर से अहमदाबाद जंक्शन से ऑपरेट होने लग जाए।
12957/58 अहमदाबाद – नई दिल्ली – अहमदाबाद स्वर्ण जयंती राजधानी प्रतिदिन19401/02 अहमदाबाद – लखनऊ – अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस19409/10 अहमदाबाद – गोरखपुर – अहमदाबाद द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस20939/40 अहमदाबाद – सुल्तानपुर – अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस19407/08 अहमदाबाद – वाराणसी – अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस19415/16 अहमदाबाद – श्री माता वैष्णो देवी कटरा – अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस19119/20 अहमदाबाद – वेरावळ – अहमदाबाद प्रतिदिन सोमनाथ एक्सप्रेस, साबरमती, अहमदाबाद की जगह चाँद लोडिया से चलने के बाद सीधी गाँधीनगर कैपिटल जाएगी।22957/58 अहमदाबाद – वेरावळ – अहमदाबाद प्रतिदिन सोमनाथ एक्सप्रेस, अहमदाबाद की जगह चाँद लोडिया से चलने के बाद सीधी गाँधीनगर कैपिटल जाएगी।19223/24 अहमदाबाद – जम्मूतवी – अहमदाबाद प्रतिदिन एक्सप्रेस, साबरमती, अहमदाबाद की जगह कलोल से चलने के बाद सीधी गाँधीनगर कैपिटल जाएगी।
05 नवम्बर 2023, रविवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080
यात्रीगण ज्ञात रहे, सभी विशेष गाड़ियाँ अतिरिक्त किराया दर से चलाई जा रही है।
1: 09403/04 साबरमती दानापुर साबरमती साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष
09403 साप्ताहिक विशेष दिनांक 12, 19 एवं 26 नवम्बर, रविवार को साबरमती से दानापुर के लिए रवाना होगी और वापसी में 09404 साप्ताहिक विशेष दिनांक 13, 20 एवं 27 नवम्बर, सोमवार को दानापुर से साबरमती के लिए रवाना होगी।
कोच संरचना : 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 04 जनरल द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन कुल 22 LHB कोच
2: 09129/30 वडोदरा हरिद्वार वडोदरा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष
09129 साप्ताहिक विशेष दिनांक 11, 18 एवं 25 नवम्बर, शनिवार को वडोदरा से हरिद्वार के लिए रवाना होगी और वापसी में 09130 साप्ताहिक विशेष दिनांक 12, 19 एवं 26 नवम्बर, रविवार को हरिद्वार से वडोदरा के लिए रवाना होगी।
कोच संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 02 जनरल द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन, 01 पेंट्रीकार (बन्द अवस्था मे) कुल 22 LHB कोच
3: 09101/02 वडोदरा गोरखपुर वड़ोदरा साप्ताहिक विशेष
09101 साप्ताहिक विशेष दिनांक 13, 20 एवं 27 नवम्बर, सोमवार को वडोदरा से गोरखपुर के लिए रवाना होगी और वापसी में 09102 साप्ताहिक विशेष दिनांक 15, 22 एवं 29 नवम्बर, बुधवार को गोरखपुर से वडोदरा के लिए रवाना होगी।
कोच संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टु टियर, 05 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 03 जनरल द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन, 01 पेंट्रीकार (बन्द अवस्था मे) कुल 22 LHB कोच
4: 09343/44 डॉ आंबेडकर नगर पटना डॉ आंबेडकर नगर साप्ताहिक विशेष
09343 साप्ताहिक विशेष दिनांक 9, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, गुरुवार को डॉ आंबेडकर नगर से पटना के लिए रवाना होगी और वापसी में 09344 साप्ताहिक विशेष दिनांक 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, शुक्रवार को पटना से डॉ आंबेडकर नगर के लिए रवाना होगी।
कोच संरचना : 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 03 जनरल द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन, 01 पेंट्रीकार (बन्द अवस्था मे) कुल 22 LHB कोच
5: 09413/14 अहमदाबाद समस्तीपुर अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष
09413 साप्ताहिक विशेष दिनांक 9, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, गुरुवार को अहमदाबाद से समस्तीपुर के लिए रवाना होगी और वापसी में 09414 साप्ताहिक विशेष दिनांक 11, 18, 25 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर, शनिवार को समस्तीपुर से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी।
कोच संरचना : 03 वातानुकूल टु टियर, 12 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 03 स्लिपर, 02 जनरल द्वितीय साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन, कुल 22 LHB कोच
2: 04715/16 बीकानेर साईं नगर शिर्डी बीकानेर साप्ताहिक विशेष
04715 साप्ताहिक विशेष दिनांक 18 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को बीकानेर से शिर्डी के लिए रवाना होगी और वापसी में 04716 साप्ताहिक विशेष दिनांक 19 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को शिर्डी से बीकानेर के लिए रवाना होगी।
कोच संरचना : 01 वातानुकूल टु टियर, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 11 स्लिपर, 04 जनरल द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 20 ICF कोच
18 सितम्बर 2023, सोमवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, तृतीया, विक्रम संवत 2080
पश्चिम रेलवे के वडोदरा मण्डल में नर्मदा, ताप्ती दोनों नदियाँ अपने जलस्तर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हालाँकि एक ट्रैक कुछ यात्री गाड़ियोंके लिए खोला गया है और बेहद कम गति से गाड़ियोंको पुल पार करवाया जा रहा है।
ठीक इसी वक्त रतलाम मण्डल में भी अतिवृष्टि से रतलाम – गोधरा के बीच एक मार्ग बलास्ट बहने से बन्द किया गया है। इन्दौर की ओर आने जाने वाली बहुतांश गाड़ियोंको या तो आँशिक रद्द, सम्पूर्ण रद्द या मार्ग परिवर्तन कर निकाला जा रहा है।
यात्रीगण को सूचित किया जा रहा है, उपरोक्त मार्ग पर रेल यात्रा का पूर्व नियोजन हो तो कृपया रेल्वेके वेबसाइट, ऍप या हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क जरूर करे।
सभी जगह लाइनोंको रिस्टोर करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
रतलाम साइट पर रेल बोर्ड के अधिकारी खुद निगरानी कर रहे है।वडोदरा के पास जलस्तर डरा रहा है।
अहमदाबाद मण्डल की ओर से जारी परिपत्र
ताज़ा खबर,
इसीलिए मित्रों, अपनी यात्रा का नियोजन हेतु रेल सम्पर्क बनाए रखे। रेल प्रशासन अपना परिचालन लगातार दुरुस्त करने का प्रयास कर रहा है।
15 सितम्बर 2023, शुक्रवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, अमावस्या, विक्रम संवत 2080
मा. रेल राज्य मन्त्री दर्शना जरदोष ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है, सौराष्ट्र की जनता के सुविधा हेतु अहमदाबाद से संचालित की जाने वाली छह जोड़ी गाड़ियाँ जल्द ही राजकोट स्टेशन तक विस्तारित की जा रही है। इसकी संक्षिप्त समयसारणी रेल प्रशासन ने जारी की है।
1: 19421/22 अहमदाबाद पटना अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस
2: 22967/68 अहमदाबाद प्रयागराज जंक्शन अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट
3: 19413/14 अहमदाबाद कोलकाता अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस
4: 11049/50 अहमदाबाद कोल्हापुर अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस
5: 22138/37 अहमदाबाद नागपुर अहमदाबाद त्रिसाप्ताहिक प्रेरणा सुपरफास्ट
6: 12917/18 अहमदाबाद हजरत निजामुद्दीन अहमदाबाद साप्ताहिक गुजरात सम्पर्क क्रान्ति सुपरफास्ट
आशा है, जल्द इनके विस्तार की तिथियां भी जारी हो जाएगी।
12 सितम्बर 2023, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080
मा. रेल राज्य मन्त्री दर्शना जरदोष ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है, सौराष्ट्र की जनता के सुविधा हेतु अहमदाबाद से संचालित की जाने वाली छह जोड़ी गाड़ियाँ जल्द ही राजकोट स्टेशन तक विस्तारित की जा रही है।
यह है, निम्नलिखित गाड़ियाँ,
1: 19421/22 अहमदाबाद पटना अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस
2: 22967/68 अहमदाबाद प्रयागराज जंक्शन अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट
3: 19413/14 अहमदाबाद कोलकाता अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस
4: 11049/50 अहमदाबाद कोल्हापुर अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस
5: 22138/37 अहमदाबाद नागपुर अहमदाबाद त्रिसाप्ताहिक प्रेरणा सुपरफास्ट
6: 12917/18 अहमदाबाद हजरत निजामुद्दीन अहमदाबाद साप्ताहिक गुजरात सम्पर्क क्रान्ति सुपरफास्ट
गुजरात के सौराष्ट्र भाग को यह बड़ी सौगात इस विस्तार के रूप में मिल रही है।