Uncategorised

मध्य रेल की दो नई वन्देभारत : मुम्बई – अमरावती – मुम्बई और मुम्बई – (नान्देड़ ) जालना – मुम्बई की प्रस्तावित समयसारणी

20 अक्तूबर 2023, शुक्रवार, आश्विन, शुद्ध पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2080

वन्देभारत सीरीज में मध्य रेल की ओर से दो जोड़ी आठ कार की दो नई सेवा जोड़ने की मंशा जताई जा रही है। उक्त गाड़ियोंके प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी दे रहे है,

12859 मुम्बई हावडा गीतांजलि भी अब 6:00 की जगह 6:20 को मुम्बई से चलाई जाएगी। ज्ञात रहें, मनमाड़ – जालना रेल ट्रैक का विद्युतीकरण हो चुका है और जालना से नान्देड़ का कार्य प्रगतिपथ पर है, 22231/32 वन्देभारत गाड़ी नान्देड़ तक प्रस्तावित है, विद्युतीकरण सम्पन्न होते ही इसे जालना से आगे नान्देड़ तक चलाने अनुमति मिल जाएगी। फिलहाल यह गाड़ी जालना – मुम्बई के बिच चलेगी। यात्रीगण ध्यान दे, 22223/24 मुम्बई – साई नगर शिर्डी – मुम्बई वन्देभारत के समयसारणी में भी सुधार किया जा रहा है। उक्त प्रस्तावित समय, बदलाव के साथ ,

1: 22233 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – अमरावती वन्देभारत प्रत्येक बुधवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन और 22234 अमरावती मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, वन्देभारत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

स्टापेजेस : मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, बड़नेरा अमरावती

2: 22231 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – जालना (हुजुरसाहिब नान्देड़) वन्देभारत प्रत्येक गुरुवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन और 22234 जालना (हुजुरसाहिब नान्देड़) मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, वन्देभारत एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

स्टापेजेस : मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड़, औरंगाबाद, जालना, परभणी, हुजुरसाहिब नान्देड़

मुम्बई से साई नगर शिर्डी, जालना (हुजुरसाहिब नान्देड़) और अमरावती की ओर चलनेवाली वन्देभारत की समयसारणी

साई नगर शिर्डी, जालना (हुजुरसाहिब नान्देड़) और अमरावती से मुम्बई की ओर चलनेवाली वन्देभारत की समयसारणी

Uncategorised

“दिवाली धमाका”

19 अक्तूबर 2023, गुरुवार, आश्विन, शुद्ध पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल का ‘जनता दिवाली धमाका’ अमरावती – पुणे के बीच 4 फेरे और बड़नेरा से नासिक के बीच 14 फेरे अनारक्षित मेमू रैक के साथ किए जाएंगे। यज्ञपी गाड़ियोंका परिचालन मेमू रैक से होना है, द्वितीय श्रेणी जनरल श्रेणी है, मगर उक्त गाड़ियाँ TOD, ट्रेन ऑन डिमाण्ड श्रेणी की है, अर्थात किराया अतिरिक्त दर से रहेगा।

01209 अमरावती पुणे मेमू TOD एक्सप्रेस दिनांक 05 से 19 नवम्बर के बीच प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दोपहर 12:40 को चलेगी और अगले दिन प्रातः 02:45 को पुणे पहुंचेगी। वापसी में 01210 पुणे अमरावती मेमू TOD एक्सप्रेस दिनांक 06 से 20 नवम्बर के बीच, प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 06:35 को पुणे से रवाना होगी और उसी दिन शाम 19:50 को अमरावती पहुचेंगी। समयसारणी निम्नलिखित है,

01211 बड़नेरा नासिक मेमू TOD एक्सप्रेस दिनांक 06 से 19 नवम्बर के बीच प्रतिदिन सुबह 11:05 को बड़नेरा से चलेगी और उसी दिन शाम में 19:40 को नासिक रोड पहुंचेगी। वापसी में 01212 नासिक रोड बड़नेरा मेमू TOD एक्सप्रेस दिनांक 06 से 19 नवम्बर के बीच, प्रतिदिन देर शाम 21:15 को पुणे से रवाना होगी और अगले दिन प्रातः 04:35 को बड़नेरा पहुचेंगी। समयसारणी निम्नलिखित है,

Uncategorised

मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफार्म की लम्बाई बढाने के कार्य शुरू; छह गाड़ियोंके टर्मिनल बदलेंगे

25 अप्रैल 2023, मंगलवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल CR में, मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफार्म क्रमांक 10/11 एवं 12/13 की लम्बाई बढाने के कार्य शुरू किया जा चुका है। अतः निम्नलिखित छह गाड़ियाँ दिनांक 23 अप्रैल से लेकर 30 सितम्बर तक अपने गन्तव्य स्टेशन मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की जगह दादर स्टेशन पर ही समाप्त कर दी जाएंगी, अर्थात दादर से मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच रद्द रहेंगी।

1: 12134 मंगालुरु जंक्शन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन सुपरफास्ट

2: 12810 हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन सुपरफास्ट मेल

3: 11402 आदिलाबाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन नंदीग्राम एक्सप्रेस

4: 12112 अमरावती छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन सुपरफास्ट

5: 22108 लातूर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताह में चार दिन चलने वाली सुपरफास्ट

6: 22144 बीदर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताह में तीन दिन चलनेवाली सुपरफास्ट

ज्ञात रहे, यज्ञपी यह गाड़ियाँ अपने गंतव्य से पहले दादर में समाप्त कर दी जा रही है, मगर इनके पेयरिंग रैक याने अपनी वापसी यात्रा की गाड़ियाँ 12133, 12809, 11401, 12111, 22107, 22143 अपने प्रारम्भिक प्रस्थान स्टेशन मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज से रवाना की जाएगी। चूँकि इस सम्बंध में रेल प्रशासन द्वारा उपरोक्त गाड़ियोंके प्रारम्भिक प्रस्थान स्टेशन के बदलाव की कोई अलगसे सूचना नही दी गयी है, अतः यह सुनिश्चित है, यह गाड़ियाँ मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ही चलने वाली है।